Tag Archives: Delhi Police

Poonam Pandey की “fake death” ने दिल्ली पुलिस को बना दिया मीमर, किया यह पोस्ट

Delhi police: दिल्ली पुलिस के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है। अपने पोस्ट से लोगों को हंसाने वाले मीमर भी दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को पढ़कर हंस रहे हैं। आगे बढ़ें उससे पहले आपको दिल्ली पुलिस के एक्स एकाउंट पर किए गए इस पोस्ट को दिखा देते हैं।“आप स्पेशल केस नहीं हैं कि मरकर जिंदा हो जाएंगे” मतलब मीमर तो मीमर अब तो दिल्ली पुलिस भी बहती गंगा मे हाथ धो रही है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ हैं।

दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।एक यूजर ने लिख..’साथ में पूनम पांडे का भी नाम आना चाहिए था’। एक अन्य यूजर का कहना है, ‘ये कौन नया मीमर आया है..अरे ये तो दिल्ली पुलिस का पेज है।’तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये दिन ब दिन मेरा पसंदीदा मीम पेज बनता जा रहा है।’वहीं चौथे यूजर ने कहा,’प्लीज पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करें और कृपया अपना पेज एडमिन बदलें.’

पूनम पांडे के मरने की झूठी खबर उन्हें कहां लेकर जाएगीं यह तो वक्त बताएगा क्योकिं हो सकता है कि अब उन्ही के फैंस उन्हें जेल का रास्ता दिखा दे या फिर उन्हे इस तरह से सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाने को  स्वीकार करके माफ कर दिया जाएगा लेकिन जो भी हो अभी तो पूनम पांडे निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्कों ट्रोल करके मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे।वैसे पूनम पांडे का ये कोई पहला कारनामा नहीं है वो ऐसे कारनामें करती रहती हैं…. इसीलिए बॉलीवुड में उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता है. लेकिन इस बार उन्होंने जो नाटक किया है उससे बालीवुड भी नाराज हो गया है।

पूजा भट्ट, सारा अली खान, एली गोनी , राहुल वैद्य, राखी सावंत ने पूनम की इस हरकत पर जमकर अपनी भड़ास निकाली…. यही वजह है कि जब पूनम पांडे ने अपने मौत की खबर वाली अफवाह खत्म करने के लिए वीडियो जारी किया तो उस वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में कई सितारों नें शेम ऑन यू जैसें शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी निराशा दिखाई। बालीवुड के साथ ही पूनम के फैंस भी अब कह रहे हैं कि अब अगर सच में भी पूनम पांडे दुनिया से अलविदा होगीं तो कोई उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेगा।

दिल्ली पुलिस हुई अब और भी ‘पावरफुल’…LG ने दी ये खास शक्ति…आप भी जानिए

DESK:  दिल्ली पुलिस अब पहले से भी अधिक ‘पावरफुल’ हो गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक खास शक्ति से नवाजा है, जिससे राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि, बीते कुछ दिनों में राजधानी के सुंदर नगरी, जहांगीरपुरी और बलजीत नगर में अपराधियों द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्याओं के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे।

ऐसी ही कुछ घटनाओं के बीत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 16 अक्टूबर को दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने राजधानी में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाते हुए कहा था कि अब ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की नगरी बन गई है और अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

गांजा पीकर 6 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट…. भगवान शिव ने मांगी थी बलि…

DESK : दिल्ली के लोधी कालोनी में दो लोगों ने कथित तौर पर ‘मानव बलि’ के नाम पर छह वर्षीय एक बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके माथे पर भी हमला किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान विजय कुमार और अमर कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के निवासी हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के समय आरोपी नशे में थे। आरोपियों में से एक ने पुलिस को बताया कि हमने भगवान शिव का प्रसाद खाया था। उसे एक सपना आया, जिसमें भोले बाबा एक बच्चे की बलि मांग रहे थे। सपना देखने के बाद वे बच्चे को अपनी झुग्गी के अंदर ले गए और रसोई के चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृत बच्चे के माता-पिता मजदूर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि विजय और अमर ने अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि उन्होंने ‘‘समृद्धि” हासिल करने के लिए बच्चे की हत्या कर दी।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पुलिस ने कहा कि ये सभी एक ही झुग्गी में रह रहे थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे जब बच्चा अपने शेड में जा रहा था तो आरोपी ने उसे खाना बनाने वाले स्थान पर बुलाया तथा पहले उसके सिर पर वार किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ईद की ड्यूटी से गायब हुए 60 पुलिसकर्मी को किया गए निलंबित, बिना बताए थे अनुपस्थित…

desk : ईद के दौरान दिल्ली के तमाम इलाकों में थाना पुलिस के अलावा बटालियन की तैनाती की गई थी। सदर बाजार थाना इलाके काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसलिए यहां पर तीसरी बटालियन की पुलिस टीम को तैनात किया गया था।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

सदर बाजार इलाके में ईद के मद्देनजर तैनात किए गए 60 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से गायब होने के कारण निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक निलंबित सभी पुलिसकर्मी तीसरी बटालियन में तैनात हैं। इस बाबत पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिनों पहले हुई हिंसक घटना और तनाव के बाद दिल्ली पुलिस संवेदनशील जगहों पर काफी सावधानी बरत रही है। ईद को लेकर इलाके में शांति बहाल रहे इसके लिए मंगलवार को दिल्ली के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। उत्तरी जिला के सदर बाजार थाना इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सूत्रों का कहना है कि यहां तैनात पुलिसबल ड्यूटी के दौरान बिना बताए गायब हो गए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले 60 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

ईद के दौरान दिल्ली के तमाम इलाकों में थाना पुलिस के अलावा बटालियन की तैनाती की गई थी। सदर बाजार थाना इलाके काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसलिए यहां पर तीसरी बटालियन की पुलिस टीम को तैनात किया गया था। सुबह करीब 9.15 बजे के आसपास जब पुलिस अधिकारी तैनाती स्थल पर पहुंचे तो सभी पुलिसकर्मी अपने स्थान से गायब मिले। पता चला कि सभी बिना बताए ही ड्यूटी से गायब हैं।

दिल्ली में घटी शराब पीने की उम्र, अब 21 साल के युवक भी पी सकते हैं दिल्ली में शराब, यहां पढ़ें पूरा नियम ;

नई दिल्ली। दिल्ली में अब शराब पीने की उम्र घटकर 24 से 21 हो गई है। यानी अब 21 साल के युवक दिल्ली में शराब पी सकते हैं। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पीने की लीगल उम्र को घटा दिया है। इसमें कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है।

यानी अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में भी शराब पीने की लीगल उम्र 21 साल हो गई है। इसके साथ ही अंडरएज ड्रिंकिंग के खिलाफ भी दिल्ली सरकार ने नई मुहिम शुरु करने का फैसला किया है। 21 साल से कम उम्र के युवकों अनिवार्य आईडी कार्ड चेकिंग की होगी।

दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में केजरीवाल सरकार ने महत्तवपूर्ण बदवाल किया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है।”

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बेनामी शराब की दुकानें बंद होंगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सरकार शराब की दुकान नहीं चलएगी। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान चलाना सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ इलाके ओवर सर्व्ड हैं और कुछ अंडरसर्व्ड हैं जिसकी वजह से लीकर माफिया का करोबार चलता है। 20 फीसदी दिल्ली ओवर सर्व्ड है, जहां घरों में कारोबार चलता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई शराब की दुकाने नहीं खोली जाएंगी। क्वालिटी की जांच होगी।

पश्चिमी दिल्ली में दो युवकों की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना क्षेत्र में दो युवकों की चाकु से गोदकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। बता दें कि दोनों मृतक स्कूटी से देर रात शादी से घर लौट रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक नागलोई के शिवराम पार्क इलाके में रहते थे। मृतक रोहित सिविल डिफेंस में काम करता था जबकि दूसरा घनश्याम एक दूध डेरी पर काम करता था। पीड़ित परिवार के मुताबिक रोहित और घनश्याम सोमवार की रात अपने किसी जानकार की शादी में गए थे, जहां देर रात वापस घर आ रहे थे। तभी रास्ते में अचानक उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार दो युवकों से उनका झगड़ा हो गया। जिसके बाद विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपियों ने चाकू निकाल कर वार करने शुरू कर दिए। ताबड़तोड़ चाकू से हुए हमले के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

आसपास के लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके से पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।

वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने रात में ही धर दबोचा। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किए चाकू और बाइक बरामद किए हैं।

ढाबे वाले को हथियार दिखाकर लूटे रूपये, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नकदी समेत एक स्कूटी के कागज बरामद किए है। शिकायकर्ता रफीक की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

दरअसल, रफीक ने बताया कि वह ढाबा चलाते हैं, जब वह और उनका बेटा दोनो काम कर रहे थे। तभी उनका पड़ोसी आसिफ ढाबे पर आया और डरा-धमका के पैसों की मांग करने लगा। आसिफ ने जेब से जबरदस्ती पैसे निकालने लगा तो आसिफ ने विरोध किया। विरोध करने पर आसिफ ने धारदार हथियार दिखाकर रफीक से 5000 रूपये छीने और उसकी स्कूटी की आरसी लेकर गायब हो गया। पुलिस तहरीर मिलने पर जांच करने पहुंची और गुप्त सूचनाओं के अधार पर पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। आसिफ के पास से लूटे हुए पैसों में से 2050 रूपये और स्कूटी की आरसी बरामद की है।

दिल्लीः अपनी बहन के लिए करता था शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी थाना पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो अपनी लग्जरी कार में अपनी बहन के लिए अवैध शराब सप्लाई करता था। पुलिस ने इस तस्कर के पास से 96 बोलत बियर, 336 क्वाटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने तस्कर की वो गाड़ी भी बरामद कर लगी है जिससे वह शराब की तस्करी का काम करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुराड़ी थाना पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान सूचना पाकर एक गाड़ी रोकी। पुलिस को सूचना मिली थी की दो व्यक्ति ब्रिज आकार में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गया। आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

लॉकडाउन में काम छूट जाने के बाद अपराध जगत में उतरे ये तीन शातिर चोर, पुलिस के सामने कबूला गुनाह

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना पुलिस ने बीती रात तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। बीती रात तीन आरोपियों ने सफियाबाद रोड संजय कॉलोनी के पास काम कर कर लौट रहे शिव यादव से मोबाइल फोन उसका पर्स छीन लिया। शिकायतकर्ता ने रहागीर से फोन मांग कर दिल्ली पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता की बताई गई जगह पर छानबीन शुरू की। पास में लगे सीसीटीवी में तीन अपराधी भागते हुए नजर आए।

शिकायतकर्ता शिव यादव ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसके पर्स में 6 हजार और उसका मोबाइल छीन कर कुछ लोग संजय कॉलोनी की तरफ भागे हैं। दिल्ली पुलिस ने लूट के करीब 10:30 बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से छीने गए थे 6 हजार रुपये दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। लेकिन आरोपियों ने पकड़े जाने के डर की वजह से मोबाइल फोन को भागते हुए फेंक दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्षय गौतम के रूप में हुई है, जो नरेला कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी अक्षय दसवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान कमल के रूप में हुई है। लॉकडाउन में काम छूट जाने की वजह से अपराध लूटपाट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था। वहीं तीसरा आरोपी नाबालिग है। नरेला थाना पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है साथी नरेला थाना पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इन आरोपियों ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

अब 15 साल से ज्यादा पुराने वाहन चलाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, RTO विभाग ने सख्त किए नियम

नई दिल्ली। दिल्ली में यातायात नियमों की धज्जियां उठाने वालों के खिलाफ अब ट्रांसपोर्ट विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली में 15 साल से पुराने वाहनों को अब जब्त किया जा रहा है और दस्तावेजों पूरे न होने चालान भी किए जा रहे है। ऐसे में पश्चिम विहार में मौजूद दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने नियमों को उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है।

इसके साथ ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों की दस्तावेज पूरे रखें और अपने वाहन की निर्धारित समय सीमा सुनिश्चित करें। अन्यथा कार्यवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के वाहनों की निर्धारित समय सीमा 15 साल है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से सड़कों पर अपने वाहन दौड़ा रहे है।