Tag Archives: Delhi

नई ‘अनीता भाभी’ की एंट्री ने उड़ाए सबके होश, आप भी यहां देखें ट्रेलर;

नई दिल्ली। ‘भाभी जी घर पर हैं’ में नई अनीता भाभी की एंट्री का बड़े लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। अब ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। ‘भाभी जी घर पर हैं’ का नया प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें नेहा पेंडसे अपनी कातिल अदाओं से सबको दीवाना बनाती दिख रही हैं।

चैनल द्वारा रिलीज किया गया नया प्रोमो नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। प्रोमो में नेहा को हॉट रेड साड़ी में दिखाया गया है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि नेहा रिक्शा में बैठकर मोहल्ले में आ रही हैं और उन्हें देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। अपनी साड़ी का पल्लू मनमोहन तिवारी के चेहरे पर लहराते हुए जब नेहा सबके सामने आती हैं तो हर कोई उन्हें देखता रह जाता है। प्रोमो में तो नई अनीता भाभी खूबसूरत लग रही हैं अब देखना होगा कि क्या शो में दर्शक उन्हें उतना ही प्यार देंगे जितना सौम्या टंडन को दिया था।

बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली में घुसे किसान

दिल्ली। पुलिस से इजाजत मिलने के बाद आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाल रहे हैं। इसके लिए किसानों ने सभी जगहों पर पुलिस के बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली की सीमाओं में दाखिल होना शुरू कर दिया है। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और दिल्ली में दाखिल हो गए हैं। ऐसा की कुछ नजारा गुरुग्राम में फरीदाबाद में भी देखा जा रहा है। बेकाबू होते किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वार किसानों को काबू करने के लिए जहां संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में आंसू गैस छोड़ी गई वहीं गाजीपुर में लाठीचार्ज किया गया।

आपको बता दे कि इससे पहले किसानों ने परेड के लिए ट्रैक्टरों को साफ कर चमकाया है। तिरेंगे और बैनर लगाए गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राजपथ और राष्ट्रीय राजधानी की कई सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

तीन विवादित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संघों ने कहा था कि उनकी परेड मध्य दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी और यह गणतंत्र दिवस पर होने वाली आधिकारिक परेड के समापन के बाद ही शुरू होगी। संघों ने दावा किया था कि उनकी परेड में करीब दो लाख ट्रैक्टरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और यह सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर तथा गाज़ीपुर (यूपी गेट) से रवाना होगी।

किसानों की मांग- संसद भवन और लाल किला भी जाएंगे

नई दिल्ली। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर गया है। वहीं, किसानों ने दिल्ली पुलिस के तय रूट का उल्लंघन करते अब बाहरी रिंग रोड से होते हुए दिल्ली की तरफ कूच कर गए हैं। कुछ किसानों को यहां तक कहना है कि वे संसद भवन और लाल किला भी जाएंगे। इससे पहले सिंघु बॉर्डर के साथ टीकरी और यूपी बॉर्डर पर भी किसानों ने तय समय से पहले ट्रैक्टर परेड शुरू कर दी है। इसके बाद कुछ किसान आपस में ही भिड़ गए, जिसके बाद हालात काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।

सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक के पास पहुंचे ट्रैक्टरों पर सवार किसान उग्र हो गए हैं। किसान बाहरी रिंग रोड की तरफ जाने पर अड़ गए तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो किसान बैरिकेड तोड़ने लगे। बसों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। किसानों व पुलिस के बीच झड़प भी हो रही है। यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों ने छुए आसमान

नई दिल्ली। जनवरी की शुरुआत से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए स्तर को छू रहे हैं। दोनों के मूल्य में समय-समय पर तेजी देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे पेट्रोल की कीमत 86.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। दूसरी ओर डीजल का मूल्य 76.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 92.62 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 83.03 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। कोलकाता में पेट्रोल 87.45 रुपये प्रति की दर से बिक रहा है। इसी तरह एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 79.83 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा।

नोएडा में पेट्रोल का मूल्य 85.48 रुपये और डीजल का दाम 76.68 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा है।  गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 85.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.50 लीटर प्रति लीटर पर पहुंच गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 84.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

दिल्ली एम्स में शुरू हुआ बर्न और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सोमवार से बर्न और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक की शुरुआत हो गई है। इस ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जलने और प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित सभी सुविधाएं एम्स में उपलब्ध थीं। लेकिन सर्जरी ब्लॉक बनने से अब इन अत्याधुनिक सुविधाओं का फायदा उस गरीब और वंचित वर्ग को भी मिलेगा जो ऐसी किसी विपदा में फंस जाता है।

 

दिल्ली-राजस्थान में आज से खुले स्कूल, जानिए क्या हैं नियम ?  

नई दिल्ली। दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बीते दस महीने से बंद स्कूलों को सोमवार यानी आज से खोल दिया गया है। राज्य सरकारों ने इसके लिए स्कूलों को गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 से देशभर में स्कूल बंद थे। जिसे अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है। दिल्ली और राजस्थान के 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल आज से खुल गए हैं।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। 4 मई से बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं, जिसके लिए प्री-बोर्ड, प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे। जिसे ध्यान में रखकर सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर से संबंधित नियमों का भी  पालन करना अनिवार्य है।

जानिए, कितना होगा दिल्ली से अयोध्या के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का एक तरफ का किराया ?

नई दिल्ली। बुलेट ट्रेन के इंतजार के बीच किराए को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दिल्ली से अयोध्या के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का एक तरफ का किराया 2,900 रुपए हो सकता है। जबकि आगरा का किराया 1,200 रुपए हो सकता है।

इसी तरह से अगर दिल्ली से लखनऊ तक के सफर की बात करें तो 2300 और वाराणसी तक 3400 रुपये का खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि वंदेभारत एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्री 2900 रुपये तक खर्च करते हैं। सरकार ने 808 किमी  लंबे दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल (HSR) कॉरिडोर प्रॉजेक्ट तय किया है। इसका रूट आगरा, लखनऊ, अयोध्या प्रयागराज होते हुए आएगा।

बता दें कि सरकार ने 808 कि.मी लंबी दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को प्राथमिकता पर रखा है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक अध्ययन चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि शुरुआती अनुमानों के मुताबिक प्रति किलोमीटर परियोजना की लागत लगभग 268 करोड़ रुपए होगी, जिसमें रोलिंग स्टॉक शामिल है।

प्रस्तावित कॉरिडोर दिल्ली को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ेगा।

 

वैक्सीन को लेकर तमाम अफवाहों पर लगी रोक, AIIMS के डॉ गुलेरिया ने दिए वैक्सीन से जुड़े सवालों के जवाब

नई दिल्ली। देश में वैस्सीनेशन का काम शुरु हो चुका है। दिल्ली के एस्म में डॉ. गुलेरिया ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की डोज ली। वैक्सीन लेने के बाद डॉक्टर गुलेरिया ने वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए सभी सवालों के जवाब दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनका जवाब देने के लिए तीन वीडियो जारी किए।

डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि शुरुआत में सभी लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार ने रिस्क फैक्टर के हिसाब से टीकाकरण की प्राथमिकताएं तय की हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः देश में शुरु हुआ वैक्सीनेशन का कार्यक्रम, AIIMS के डायरेक्टर गुलेरिया ने लगवाया कोरोना का टीक

एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उन सवालों को जवाए दिए हैं, जिसको लेकर लोगों के मन में भ्रम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनका जवाब देने के लिए तीन वीडियो जारी किए।