Tag Archives: Delhi

दिल्ली : जूता कारखाने में बाल मजदूरी के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 61 बच्चों को छुड़ाया

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जूता कारखाना और घरेलू उपकरण का उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियों में काम कर रहे 61 बाल मजदूरों को छुड़ाया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीएम और एनजीओ सहयोग केयर की मदद से किया गया। सहयोग ने बताया की छुड़वाए गए बच्चों की उम्र 8 से 17 साल है।

रेस्क्यू के दौरान मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में सभी बच्चों का मेडिकल और कोविड टेस्ट भी कराया गया। इस मौके पर बच्चों को बाल मजदूरी से बचाने वाली संस्था सहयोग केयर के डायरेक्टर शेखर महाजन ने बताया कि यह बच्चे आसपास के राज्यों से लाए जाते हैं और इन फैक्ट्रियों में यह बच्चे काफी लम्बे समय से काम कर रहे थे।

बाल मजदूरों से फैक्ट्री में 12 घंटे कराया जाता था काम

इन बच्चों से फैक्ट्री मालिक द्वारा 12 घंटों से ज्यादा काम कराया जाता था, जिसकी बदले में इन्हें केवल 100-150 रूपये मजदूरी दी जाती थी। इस तरह के शोषण के कारण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर गहरा असर पड़ता है। सहयोग केयर ने लेबर डिपार्टमेंट और एसडीएम से इन बच्चों के लिए वेतन और मुआवजे की मांग के साथ फैक्ट्रियों को सील करके फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

रिपोर्ट- प्रदीप

देश में बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा, हाई अलर्ट पर दिल्ली

देश के अलग-अलग राज्यों में बर्ड फ्लू के दर्जनों केस सामने आ रहे है। हालांकि दिल्ली में अभी तक ऐसा कोई केस नहीं आया है। मगर, देश में चल रहे हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले से ही पूरी सावधानियों की व्यवस्था कर रही है, ताकि दिल्ली में हालात संभाले जा सके। बर्ड फ्लू को देखते हुए दिल्ली की सभी स्वास्थ्य एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।

बीमारी पर नजर रखने के लिए स्पेशल रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई है। सैंपल का निरीक्षण किया जा रहा है। सरकार इस बार काफी गंभीरता से काम कर रही है, अभी तक 100 से ज्यादा की संख्या में सैंपल को पंजाब के जालंधर की लैब में जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार तक इन 100 सैंपल के नतीजे आ सकते है। इसके बाद सरकार नतीजों के मुताबिक सभी जरूरी कदम उठाने की तैयारी में होगी। कोरोना महामारी के बाद सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। जितनी जल्दी हो सके सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

दिल्ली के 48 वेटनरी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार राज्य के पक्षियों के व्यवहार में आने वाले बदलाव को देख रही है। राज्य के सभी जलाशयों व पक्षी विहारों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें, हाल ही में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें संबंधित अधिकारियों को सघन निगरानी के आदेश दिए गए है। बर्ड फ्लू के मद्देनजर पूरी 11 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई है, जो लगातार सैंपल का निरीक्षण कर रही है।

कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जम्मू क्षेत्र व दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

कश्‍मीर और लद्दाख के ऊपरी हिस्‍सों में रविवार को हल्‍की से मध्‍यम बर्फबारी और जम्‍मू डिविजन में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने घाटी में कई जगहों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।

श्रीनगर-जम्‍मू राजमार्ग पर जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दिल्‍ली के कई भागों में सुबह से भारी वर्षा हुई और गरज के साथ छींटे पड़े। इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्‍की बारिस का अनुमान व्‍यक्‍त किया था।

अगले दो दिन में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को हल्‍की बारिश हो सकती है।

 

घने कोहरे और शीतलहर के साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत में हुआ नए साल का आगाज

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर से कंपकंपाते हाथों और घने कोहरे के साथ नए साल की शुरुआत हुई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गलन भरी ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के कारण बर्फीली हवा चल रही है, इसके कारण फिजा में घुली गलन से ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है।

दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दिल्ली- नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई। एक व्यक्ति ने बताया, “मैं कल्याणपुरी से आ रहा हूं और मुझे कालकाजी डिपो जाना है। आज इतना कोहरा है कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा है गाड़ी भी धीरे-धीरे चलानी पड़ रही है।”

दिल्ली में नए साल का जश्न पड़ा सकता है फीका, प्रशासन ने जारी किए कर्फ्यू के आदेश

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नए साल पर कुछ दिशानिर्देश जारी किए है। इस साल सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में 5 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।

इस साल सभी अपने-अपने घरों से अपने परिवार के साथ नए साल को मनाएंगे। दिल्ली की सड़कों पर हर साल नए साल का अलग ही माहौल होता है, मगर साल 2021 का स्वागत सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।

दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज रात 8 के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी, केवल पास दिखाने पर ही अनुमती मिलेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इनर और आउटर सर्किल में वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगी नाकाबंदी

आज रात 8 बजे से मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, नार्थ फुट ऑफ रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रागुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर, जीपीओ, गोलचक्कर, पटेल चौक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड- बांग्ला साहिब लेन, पंचकुईया रोड-बांग्ला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोल चक्कर और स्टेट  एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाहनों को  आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

इतना ही नही रात 9 बजे से पूरा राजीव चौक सील कर दिया जाएगा। साथ ही राजीव चौक मेट्रों स्टेशन के एग्जिट गेट भी बंद कर दिए जाएंगे। डीएमआरसी की माने तो स्टेशन पर आखिरी ट्रेन के रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। किसी भई तरह की भीड़ को इक्ट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।

पहाड़ो में बर्फ पडने के चलते दिल्ली में बढ़ा ठंडा का पारा, अगले तीन दिन रहेगी कड़ाके की ठंड

दिसंबर खत्म होने को है और नया साल शुरू । अक्सर इस समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में ठंड का स्तर बढ़ जाता है । कुछ इसी तरह का नजारा हमें इस समय देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ लोग उत्तराखंड की  वादियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे है वही दूसरी तरफ निचले इलाकों में कडाके की ठंड से ठिठुरते हुए लोग ठंड से बचने के उपाय ढूँढ रहे हैं।

बता दें मंगलवार से लेकर गुरुवार तक इस तरह दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर को ठंड का सामना करना पडेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उतराखंड, चंडीगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। आने वाले दिनों मे ठंड का तापमान और अधिक बढ़ेगा, इतना है नहीं न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक पहुंच सकता है, साथ ही घने कोहरे के चलते यातायात में भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पडेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा ठंड 31 दिसंबर को होगी, और तीन जनवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है मगर कुछ दिनों के बाद ठंड का पारा फिर चढ़ेगा। सोमवार को दिन भर लोगों को धूप नसीब होगी मगर साथ में ठंडी हवाए भी चलती रहेंगी, जिसके बाद सूरज के ढलते-ढलते ठंड बढ़ती जाएगी।

मौसम विभाग की माने तो 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 20.5 व न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है और हल्की बूंदाबांदी भी लोगो को परेशान कर सकती है।

देश की पहली चालक रहित मेट्रो को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक चलेगी यह मेट्रो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली मेट्रो रेल निगम की चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया की उन चुनिंदा सेवाओं में शामिल हो गई है, जहां पर चालक रहित मेट्रो का संचालन होता है। उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
बता दें कि यह मेट्रो ट्रेन अपने आप में देश की पहली मेट्रो होगी जो बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ेगी। 37 कि.मी लंबी मजेंटा लाइन पर यह मेट्रो जनकपुरी वेस्ट से लेकर बॉटेनिकल गार्डन तक चलेगी।
उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने मेट्रो पॉलिसी बनाई और उसे चौतरफा रणनीति के साथ लागू भी किया। हमने जोर दिया स्थानीय मांग के हिसाब से काम करने पर, हमने जोर दिया स्थानीय मानकों को बढ़ावा देने पर, हमने जोर दिया मेक इन इंडिया विस्तार पर और हमने जोर दिया आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग पर।
पीएम मोदी ने कहा कि यो सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, ये करोड़ों भारतीयों के जीवन में आ रही ईज ऑफ लिविंग के प्रमाण हैं। ये सिर्फ ईंट पत्थर, कंक्रीट और लोहे से बने इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं, बल्कि देश के नागरिकों, देश के मिडिल क्लास की आकांक्षा पूरा होने के साक्ष्य हैं।

तैयारी पूरी, दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। साल 2021 की शुरूआत में कोरोना टीका लगने की संभावना के बीच दिल्ली सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को एक बैठक हुई। बैठक में कोरोना के टीकाकरण को लेकर का गई तैयारी के संबेध पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसमें तीन लाख लोग फ्रंटलाइन वर्कर होंगे। सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर हैं दिल्ली में लगभग 3 लाख के करीब हेल्थ वर्कर हैं, दूसरे हैं फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिस सिविल डिफेंस वगैरह, ऐसे लोगों की संख्या 6 लाख है, तीसरी श्रेणी ऐसे लोगों की जिनकी आयु 50 वर्ष से ज्यादा है या आयु अगर कम है तो कोई ऐसा रोग है जो कोरोना को लेकर घातक हो सकता है, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। ऐसे लोगों की संख्या 42 लाख है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुल 51 लाख ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें प्राथमिकता में वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा, एक व्यक्ति को 2 डोज लगेगी मतलब एक करोड़ 2 लाख डोज लगेंगी।