Tag Archives: delhipolice

दिल्ली पुलिस ने किसानों को दी ट्रैक्टर परेड की अनुमति, जानिए, किस रूट से होकर गुजरेंगे अन्नदाता ?

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड निकालने की किसानों को अनुमति दे दी। अब किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड निकाल सकेंगे। तीनों जगहों से किसान करीब 100 किलोमीटर तक दिल्ली में ट्रैक्टर परेड कर सकेंगे।

विशेष आयुक्त इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग का सम्मान करते हुए दिल्ली के 3 जगह से- सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिगेट्स को हटाकर दिल्ली के अंदर मेन रोड पर कुछ किलोमीटर तक अंदर आने पर सहमति हुई है। टिकरी बॉर्डर से प्रवेश करने पर 63-64 किलोमीटर के स्ट्रेच, सिंघु बॉर्डर से 62-63 किलोमीटर के स्ट्रेच और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलोमीटर के स्ट्रेच की अनुमति है। ट्रैक्टरों को इस तरह से लाया जाए कि मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से हो।

अवैध हथियारों के साथ तस्कर को दबोचा, तस्करी के लिए मध्य प्रदेश से दिल्ली लाया था हथियार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अत्याधुनिक अवैध हथियारों की भारी खेप के साथ एक हथियार तस्कर को धर दबोचा। पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 24 वर्षीय युवक को अवैध रूप से निर्मित 35 अत्याधुनिक पिस्टल और 60 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें वह अपनी कार में छुपाकर मध्य प्रदेश से दिल्ली तस्करी के लिए लाया था।