Tag Archives: election 2021

तेजस्वी सूर्या ने DMK को बताया हिंदू विरोधी पार्टी, बोले- तमिलनाडु का हर इंच पवित्र

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को “हिंदू विरोधी” बताते हुए, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने रविवार को लोगों से एमके स्टालिन की पार्टी को हराने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा भारत की क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करती है और प्रचार करती है।

तेजस्वी सूर्या ने बीजेवाईएम के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, डीएमके ऐसी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है जो हिंदू विरोधी है। प्रत्येक तमिल गर्व से हिंदू हैं। यह पवित्र भूमि है जिसमें देश के सबसे अधिक मंदिर हैं। तमिलनाडु का हर इंच पवित्र है, लेकिन डीएमके हिंदू विरोधी है। इसलिए हमें इसे हराना चाहिए।

भाजपा सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु और तमिल भाषा की भावना का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान और प्रचार करती है। यदि तमिल को जीवित रहना है, तो हिंदुत्व को जीतना है। यदि कन्नड़ को जीतना है, तो हिंदुत्व को जीतना है। भाजपा तमिलनाडु और तमिल भाषा की भावना का प्रतिनिधित्व करती है।”.

सूर्या ने कहा कि द्रमुक के लिए परिवार पार्टी है जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है। उन्होंने कहा, “द्रमुक की हिंदू विरोधी विचारधारा को चुनौती दी जानी चाहिए। जब ​​सत्ता में वे हिंदू संस्थानों और विश्वासों पर हमला करते हैं, लेकिन सत्ता से बाहर होने पर वे हिंदू वोट मांगते हैं। यह नहीं चलेगा।” आपको बता दें कि इस साल के अंत में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 

TMC नेता मदन मित्रा के बिगड़े बोल, कहा- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी कुछ महीने बाकी है, लेकिन सियासी आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है। राज्य के नेताओं के अमर्यादित शब्दों को सुनकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में वहां की राजनीति कैसा मोड़ लेने वाली है।

हाल ही में तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्य परिवहन मंत्री रह चुके मदन मित्रा ने हावड़ा में कहा- जो बीजेपी के लोग हैं वे सुन लें, दूध मांगोगे तो खीर देंगे और बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे। वहीं, अब इस बयान के सामने आने के बाद बंगाल की राजनीति में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।

इससे पहले, पुरुलिया की रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- 23 जनवरी को देशनायक दिवस मनाया जाएगा। पराक्रम का सही मतलब मुझे नहीं पता है, हो सकता है कि इसके 3-4 मतलब हो। इसलिए मैं इसको लेकर चर्चा नहीं कर सकती हूं।

वहीं, हाल में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर मंगलवार को हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पूर्व मुख्यमंत्री शब्द का लेटर हेड छपवाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। नंदीग्राम सीट शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है। ऐसे में ममता ने यहां चुनाव लड़ने का ऐलान कर इसे हॉट सीट बना दिया।