Tag Archives: facebook

जानिए, भारत में क्यों बंद हो सकता है Twitter, Facebook और Instgram, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम लगातार डेटा प्राइवेसी को लेकर चर्चा में है, और अब चर्चा है कि भारत में यह बैन हो सकता है। बता दें कि 25 फरवरी 2021 को, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नए नियमों का पालन करने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को तीन महीने की समय सीमा दिया था, जिसकी अवधि 25 मई यानी कि आज खत्म हो रही है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में इन ऐप्स पर बैन लग सकता है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने 25 फरवरी 2021 को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की तरफ से डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के लिए 3 महीने के भीतर कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए कहा गया था और इन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना चाहिए था।

आपकों बता दें कि इंडियन वर्जन Twitter प्लेटफॉर्म Koo एक मात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसने नई गाइडलाइन को लागू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण वक्त है, क्योंकि अगर 25 मई तक केंद्र की नई गाइडलाइन को लागू नहीं किया जाता हैं, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट से बोले फेसबुक उपाध्यक्ष- खामोश रहने का अधिकार वर्तमान दौर में सबसे ठीक

फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने यह दलील देते हुए कि दिल्ली विधानसभा को शांति एवं सद्भाव के मुद्दे की जांच पड़ाल करने के लिए एक समिति गठित करने की कोई कानूनी शक्ति नहीं है, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ”खामोश रहने का अधिकार वर्तमान दौर में सबसे उपयुक्त है।”

न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने शांति और सद्भाव समिति द्वारा मोहन को उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगा मामले में गवाह के तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किये जाने को चुनौती देने वली मोहन की अर्जी पर फेसबुक अधिकारी, दिल्ली विधानसभा और केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों द्वारा दलीलें पूरी किये जाने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

फेसबुक अधिकारी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि शांति समिति का गठन दिल्ली विधानसभा का मुख्य कार्य नहीं है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था का मुद्दा केंद्र के अधीन आता है। वरिष्ठ वकील ने कहा, ”दो व्यापक चीजें हैं, एक पेश होने के लिए बाध्य करने का अधिकार और इसका अधिकार कि आप ऐसा करने के लिए सक्षम हैं या नहीं। मैं कहना चाहूंगा कि वे (दिल्ली विधानसभा) दोनों पर गलत हैं।”

मामले की सुनवाई वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। इस दौरान साल्वे ने कहा, ”पिछले दरवाजे के माध्यम से शक्ति के विस्तार” की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और खामोश रहने का अधिकार वर्तमान दौर में सबसे उपयुक्त है। यह तय करना मुझ पर छोड़ दें कि मैं जाना चाहता हूं या नहीं..। इससे पहले, विधानसभा की समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने कहा था कि विधानसभा को समन करने की शक्ति है।

फेसबुक पर दोस्ती कर लाखों का किया फ्रॉड, छतरपुर से 2 नाजीरियन गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो नाइजीरियन युवकों को ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी एक लड़की की शिकायत पर हुई थी, जिसने बताया की फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी और सरप्राइज गिफ्ट खरीदने की बात कह कर डीटेल ले ली और अकाउंट से लाखों रूपये उड़ा लिए।

पीड़ित लड़की के मुताबिक उसकी मां के जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट खरीदने की बात आरोपी ने की, जिसे भेजने के लिए लड़की ने आरोपी की अपने का घर का पता बताया। एक दिन पीड़िता को जान्हवी शर्मा के नाम से फोन आया और वह लड़की अपने आप को कस्टम विभाग की बता रही थी। जान्हवी ने पीड़िता को गिफ्ट आने की बात कही और उस पर लगने वाले 37 हजार कस्टम ड्यूटी भरने की बात कही। लड़की ने आरोपी द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में रूपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद पीड़िता के पास फिर से फोन आया और कहा गया कि इसमें काफी कैश व ज्लैलरी है तो उसे 3 लाख 65 हजार रूपये पे करना है। पीड़िता ने भी पैसे ट्रांसफर कर दिए। तीसरी बार जब फिर से पीड़िता के पास पेनाल्टी के तौर पर 5 लाख रूपये अधिक जमा करने को कहा तो पीड़ित लड़की को ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित लड़की ने जब ठगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई तो पीड़िता के पास से मिले आरोपी की बैंक डिटेल से लिंक मोबाइल नंबर का पता चला। जिसके बाद पुलिस को आरोपी दिवस राईमल का सुराग मिला और पता चला की उसने एक इस्तेमाल हुई कार खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने अथॉरिटी से कार के पहले मालिक का पता निकाला और उसे कार डीलर की जानकारी हासिल की। जानकारी हाथ लगते ही पुलिस ने राईमल को छतरपुर स्थित ठिकाने पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अब 8 फरवरी को नहीं बंद होगा आपका WhatsApp अकाउंट, 3 महीने का प़ॉलिसी समझने का मिला वक्त

वॉट्सएप की प्राइवेसी को लेकर यूजर्स द्वारा बनाए जा रहे दबाव को देखते हुए नई पॉलिसी पर रोक लगा दी गई है। अब यूजर्स अगर वाट्सएप की पॉलिसी को 8 फरवरी तक मंजूरी नहीं देते हैं तो उनका अकाउंट बंद नहीं किया जायेगा।

दरअसल, फेसबुक ओन्ड़ मैसेजिंग ऐप वाट्सअप 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसे अब अगले तीन महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया है। यानी अब यूजर्स के पास 16 मई 2021 तक का समय होगा। इतना ही नहीं, 15 मई 2021 को वाटस्अप का नया बिजनेस ऑप्शन्स भी लॉन्च होगा।

कंपनी ने नई पॉलिसी को लेकर दी सफाई

फेसबुक ओन्ड कंपनी के मुताबिक वॉट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूज़र्स काफी कंफ्यूज नज़र आ रहे थे। जिसे फिलहाल स्थगित किया जा रहा है और साथ ही यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को समझने में ज्यादा वक्त  भी मिल पायेगा। वॉट्सएप अपनी नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी पॉलिसी की भ्रामक जानकारियों को लेकर हर स्तर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने साफ किया कि 8 फरवरी के बाद भी यूजर का वॉट्सएप अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा।

लोगो में दिखा आक्रोश

वॉट्सएप की प्राईवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद भारी संख्या में लोग मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम जैसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। वॉट्सएप की नई प्राईवेसी को लेकर 5 जनवरी के ऐलान कर दिया गया था और साथ ही इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भा दाखिल की गई थी। जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि यह ह्यूमन राईट्स यानि की राईट टू प्राइवेसी के खिलाफ है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी पूछताछ कर सकती है। ऐसे में वॉट्सएप के खिलाफ चारो ओर से दबाव बनया जा रहा है।

नई व्हाट्सएप नीति से परेशान हैं लोग,क्या व्हाट्सएप की जगह सिग्नल का उपयोग हो सकता है कारगर ?

व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को बुधवार को एक पॉप-अप निर्देशन प्राप्त हुआ, जिसमें व्हाट्सएप का उप्योग करने की नई शर्तों बताई गई। अगर ऐप उपयोगकर्ता ने शर्तों का पालन नहीं किया तो वें व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने शर्तों के लिए 8 फरवरी की समय सीमा तय की है, जो अब से एक महीने बाद है। सेवा की शर्तों में कहा गया है कि उपयोगकर्ता अपने व्हाट्सएप डेटा तक पहुंच प्रदान करे और कंपनी इसे संसाधित करेगी। नई शर्तों में यह भी बताया गया है कि व्हाट्सएप चैट को स्टोर करने और प्रबंधित करने के लिए फेसबुक कंपनी की सेवाओं का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

घोषणा के बाद से व्हाट्सएप उपयोगकर्ता सिग्नल और टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेंजर एप्स पर जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। टेस्ला के सीईओ और वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क ने गुरुवार को उपयोगकर्ताओं से सिग्नल ऐप का उपयोग करने का आग्रह किया।

गुरुवार को सिग्नल ने अपने ट्वीट में कहा कि कई प्रदाताओं में सत्यापन कोड देरी से आ सकता है, क्योंकि कई नए लोग मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने की कोशिश कर रहे है। कंपनी ने एक गाइड को भी साझा किया है, जो उपयोगकर्ताओं को अन्य मैसेंजर ऐप से एक समूह लिंक का उपयोग करके सिग्नल तक ले जाने के लिए जानकारी देता है। सिग्नल ने यहां स्पष्ट रूप से व्हाट्सएप का नाम नहीं लिया।

हालांकि, गाइड पर साझा की गई अंतिम तस्वीर काफी स्पष्ट है। इतना ही नहीं सिग्नल  ने बताया की उपयोगकर्ताओं को ध्यान देना चाहिए कि वे दो ऐप्स के बीच अपनी चैट को ट्रांसफर नहीं कर सकते है। साझा की गई सुविधा केवल उपयोगकर्ताओं को एक मैसेंजर ऐप से दूसरे में ले जाने के लिए है।