Tag Archives: Ghaziabad

गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है टाइमिंग

नोएडा। दिल्ली के बाद  अब गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में दिल्ली की तरह ही रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन के बृहस्पतिवार दोपहर स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। कुल मिलाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा।

मंदिर में पानी पीने के लिए हुई पिटाई वीडियो वायरल, BSP नेता असलम ने कहा, “डासना मंदिर हमारे पूर्वजों का है”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना इलाके स्थित एक देवी मंदिर में आसिफ नाम के एक बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दावा किया गया था कि पानी पीने के कारण उसके साथ ऐसा किया गया। मगर मंदिर के पंडित और स्थानीय लोग इससे इतर ही इसकी कहानी बताते हैं। हालांकि, अब इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है।

आसिफ से मिलने स्थानीय BSP विधायक असलम चौधरी से लेकर दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव समेत अनेक विपक्षी नेता का तांता लगा हुआ है। सोमवार को धौलाना के बसपा विधायक असलम चौधरी आसिफ के घर पहुंचे और उसका हाल चाल लिया। इस दौरान असलम ने कहा कि कोई भी धार्मिक स्थल हो, उन पर सभी का अधिकार होता है। देवी मंदिर भी उनके वंशजों की विरासत है। माफिया व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अमन बिगाड़ना चाहते हैं।

असलम ने कहा, “डासना मंदिर हमारे पूर्वजों का मंदिर है। यह मंदिर हमारे पूर्वजों ने बनाया है। यहाँ पर कुछ गुंडे प्रवृत्ति के लोग आ गए। कुछ लोगों ने बाहर से आकर मंदिर पर कब्जा करना चाहा और तरह-तरह की एक्टीविटी करके यहां के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। मगर यहां के हिंदू-मुसलमान के बीच इतनी एकता है कि उन्होंने इसे बिगड़ने नहीं दिया। हम इन गुर्गों को बताना चाहेंगे कि मंदिर हमारी विरासत है। हम पानी पीने भी जाएंगे, अपनी मंदिर की देख-रेख करने भी जाएंगे। मैं मंदिर में जाऊंगा। मैं देखता हूं कि कौन रोकता है।”

कार्रवाई के बारे में बात करते हुए असलम ने कहा कि जिसने बच्चे को पीटा और शाम तक वो जेल चला गया। उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले डीएम, एसपी को लिख कर उस बोर्ड को हटवाएगे, जिस पर ‘यहां मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है’ लिखा है।

उन्होंने कहा, “यह जो बाबा है, वह बहुत बड़ा गुंडा है, माफिया है, इसने माहौल बिगाड़ने का काम किया है। वो जो बिहार का गुंडा आसिफ पर लात मार रहा था। अगर हम जैसे लोगों को उस टाइम पर पता चल जाता तो बवाल बड़ा हो जाता। अब वह जेल में है। इस बच्चे की पैरोकारी करेंगे। उसकी जमानत भी नहीं होने देंगे।”

बता दें कि धौलाना से बसपा विधायक असलम चौधरी की दबंगई पहले भी देखने को मिली है। पिछले दिनों उनके दबंगों को टोल पर हफ्ता वसूली करते हुए देखा गया था और मना करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई थी। विधायक और उनके गुंडों ने टोल कर्मियों को इस कदर पीटा कि उन्हें घायल कर दिया।

इधर, मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती का कहना है कि शिव शक्ति धाम डासना के द्वार पर ही सरकारी नल है। अगर किसी को पानी पीना होता तो उसे अंदर आने की कोई जरूरत ही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि शिवशक्ति धाम डासना को उजाड़ने का षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि मं​दिर में चार बार चोरी हो चुकी है।

एक स्थानीय व्यक्ति जो मंदिर का पुजारी भी है, ने इस घटना पर बताया था, “कॉलोनी की महिलाएं और लड़कियां यहां आती हैं। ये मुस्लिम लड़के आकर छेड़खानी करते हैं। वो लड़का यहां पर चोरी करने ही आया था। इनको मदरसे में सिखाया जाता है कि हम इनके दुश्मन हैं। सोचने वाली बात है कि यहां पर 50 मस्जिद है, लेकिन वो वहां न जाकर मंदिर में क्यों आया? इस मंदिर में पहले भी 4 बार डकैती हो चुकी है। पिटे हैं यहां के पुजारी। हम चोरों से अपनी संपत्ति बचा रहे हैं। इस मंदिर से लाखों-करोड़ों की संपत्ति चोरी हो गई है।”

बिजली के जर्जर तार की चपेट में आकर झुलसा किशोर, आक्रोशित ग्रमीणों ने की तार बदलने की मांग

गाजियाबाद। लोनी ब्लॉक के सिरोरा गांव में बिजली के तार की चपेट में आकर किशोर बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। इस हादसे के बाद से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष है।

जिला पंचायत वार्ड 12 के भावी प्रत्याशी अमर कसाना ने टीला मोड़ थाने पर प्रदर्शन कर इस मामले की जांच कराने और विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जर्जर तार बदलवाने की मांग की है। कई दर्जन गांव के लोग अमर कसाना की अगुवाई में टीला मोड़ थाने पहुंचे और उन्होंने विद्युत अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

अमर कसाना ने कहा कि गांव में बिजली के जर्जर तार अभी तक नहीं बदले गए हैं। जर्जर तारों के हर समय गिरने का खतरा बना रहता है। उन्होंने इस हादसे को विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बताता। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जर्जर तार नहीं बदले गए तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत विभाग अधिकारियों का घेराव करेंगे। उन्होंने थाने  में विद्युत अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- जसवंत गोयल

 

 

मास्क व पीपीई किट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 कर्मचारी आग से झुलसे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अब तक आग में 14 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सभी का उपचार दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं फायर विभाग की टीम कंपनी के अंदर तलाश कर रही है कि कोई और कैजुअल्टी तो नहीं हुई है। कंपनी में केमिकल के ड्रम में धमाके हुए हैं जिससे कंपनी का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया है।

बता दें कि साहिबाबाद लिंक रोड साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया में पीपी किट मास्क व मेडिकल के समान बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री मालिक समेत फैक्ट्री में काम करने वाले 14 कर्मचारी आग से झुलस गए। आग से बचने के लिए कुछ कर्मचारियों ने छत से भी छलांग लगा दी। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल, गुरुवार देर रात दो मंजिला फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक जोर से धमाका हुआ और धमाके के बाद में पूरी फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री के अंदर केमिकल का कोई गम था जो कि अचानक फट गया और इसके कारण आग लग गई। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सभी घायल लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है लेकिन कुछ कर्मचारी जो कि गंभीर रूप से घायल है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई और लगभग 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गाजियाबाद:फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरा-तफरी,8 घंटे बाद पाया जा सका काबू

गाजियाबाद: गाजियाबाद के आनंद औद्योगिक एरिया की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग पर 8 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. इस दौरान कई बार फैक्ट्री के भीतर से धमाके की भी आवाज आती रही.

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को जेसीबी मशीन भी बुलवानी पड़ी जिससे दीवार तोड़ी गई और फिर अंदर रखे बड़े-बड़े ड्रमों तक पहुंची हुई आग बुझाई जा सकी. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में रखे ड्रम में आग लगने से यह धमाका हुआ है.

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक से पैकिंग और लेमिनेशन का काम होता है. जिसके चलते फैक्ट्री में इस तरह का सामान ज्यादा मात्रा में रखा हुआ था जो जल्दी से आग पकड़ लेता है. यही वजह रही कि आग को बुझाने के लिए 8 घंटे का वक्त लग गया. दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर मशक्कत में लगी रही. दमकल कर्मियों की अतिरिक्त टीम भी मौके पर बुलानी पड़ी थी.

गाजियाबाद प्रशासन का प्रदर्शनकारी किसानों को अल्टीमेटम, आधी रात तक खाली करें यूपी गेट

गाजियाबाद। योगी सरकार के आदेश के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को बृहस्पतिवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार से बात नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा। जब तक गांव के लोग ट्रैक्टरों से पानी नहीं लाएंगे, तब तक मैं पानी नहीं पीऊंगा। प्रशासन ने पानी हटा दिया, बिजली काट दी, सारी सुविधा हटा दी।

गिर सकती है कई अधिकारियों पर गाज, मुरादनगर प्रकरण को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

गाजियाबाद। मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 24 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। मामले में पुलिस ने अब तक ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने यह जानकरी दी है।

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ मामले को लेकर बेहद नाराज हैं। मुख्‍यमंत्री सोमवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों का पर जमकर बरसे। घटना को अफसरों की गंभीर लापरवाही करार देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। ऐसे अपराध करने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर मंडलीय समीक्षा बैठकों में अफसरों को साफ तौर पर यह निर्देश दिया जाए कि जिलों में हो रहे 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता की जांच टास्‍क फोर्स गठित कर हर हाल में करवा ली जाए। मुरादनगर की घटना अफसरों की लापरवाही का परिणाम है।

https://www.youtube.com/watch?v=JfxA36G982A&ab_channel=AaryaaNews

 

गाजियाबाद : मुरादनगर में बड़ा हादसा, श्मशान की छत गिरने से 10 की मौत

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक श्मशान घाट में गैलरी की छत गिरने के कारण 40 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए। ये हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है। सीओ सदर महिपाल सिंह ने 10 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जबकि कई लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में पिलरों पर लिंटर पड़ा था। बारिश में लिंटर अचानक गिर गया, जिसके नीचे करीब 40 लोग दब गए।

मृतकों के नाम योगेंद्र, बंटी और ओंकार बताया जा रहा है, अन्य मृतकों के नामों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग संगम विहार, मुरादनगर के रहने वाले थे। सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्मशान घाट गए थे।