Tag Archives: Gorakhpur

मामूली विवाद में दोस्‍त ने की थी युवक की हत्‍या, बालकनी में बुलाकर फिल्‍मी अंदाज में मारी थी गोली 

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्‍याकांड का खुलासा कर दिया। ब्‍लाइंड मर्डर में पुलिस मृत युवक और उसके दोस्‍तों के आपराधिक इतिहास को खंगालने के बाद घटना के तह तक पहुंची।

पुलिस के अनुसार खाने-पीने के दौरान हुए विवाद के एक सप्‍ताह बाद युवक के अपराधी दोस्‍त ने बेइज्‍जती महसूस करने के बाद 9 अप्रैल की रात 11 बजे सड़क से बालकनी में आने पर फिल्‍मी अंदाज में उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले दो हत्‍यारोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

मामले में गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने  रविवार को पुलिस लाइन्‍स के व्‍हाइट हाउस सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के खरैया पोखरा में 9 अप्रैल की रात 11 बजे घर पर सो रहे व्‍यपारी वेद प्रकाश (30 वर्ष) को प्रथम तल पर अपने कमरे में सो रहे थे। नीचे सड़क से उन्‍हें बदमाशों ने उनके घर पर ईंट-पत्‍थर फेंकना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर वे प्रथम तल पर बालकनी में बाहर निकले। इसी दौरान बदमाशों ने सिर, आंख और कान के पास ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि नीचे से 32 बोर की दो पिस्‍टल से गोली फायर की गई थी। वेद प्रकाश को सिर में गोली लगी और वहीं उनकी मौत हो गई।

पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के‍ खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को रेलवे यांत्रिक कारखाना के पास से दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र धर्मपुर के रहने वाले परवेज अंसारी और आवास विकास कालोनी धर्मपुर के रहने वाले मनोज सोनकर के रूप में हुई है। ये आरोपी पूर्व में भी हत्‍या की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से 32 बोर की पिस्‍टल बरामद हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वेद प्रकाश का परवेज अंसारी और छोटू अंसारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जहां पर ये लोग बैठकर नशा करते थे।

एसएसपी ने बताया कि इनके बीच में हाथापाई तक हो गई थी। परवेज अंसारी खुद को बड़ा अपराधी समझता था। उसने परिवार में एक समारोह के पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। जिससे किसी का शक उसके ऊपर न जाए। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार उसने इस हत्‍याकांड में मनोज सोनकर को शामिल किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। बदमाश एक मिनट के अंदर इस घटना को अंजाम देकर चले गए। उन्‍होंने बताया कि बदमासों ने पूर्व नियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया।

रिपोर्ट- सचिन यादव

गोरखपुर के अस्‍पतालों में शुरू हुई ओपीडी, मरीजों को मिली राहत

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के कम होने के सा‍थ ही शुक्रवार से यूपी के अन्‍य जिलों की तरह ही गोरखपुर के भी सरकारी अस्‍पतालों में भी ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है। ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद सामान्‍य और संक्रामक रोगों से ग्रसित मरीजों को राहत मिल गई है। जिला अस्‍पताल के साथ सीएचसी, पीएचसी पर भी मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे। हालांकि सरकारी अस्‍पतालों में पूर्व की भांति अभी भीड़ नहीं हो रही है, लेकिन आमतौर पर विभिन्‍न तरीके के सामान्‍य और संक्रामक रोगों से ग्रसित मरीज भी चिकित्‍सक के पास दवा और इलाज के लिए पहुंचने लगे हैं।

गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय में खुली ओपीडी में आने वाले मरीजों और चिकित्‍सकों से भी बातचीत की। उन्‍होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर कम होने के साथ ही मरीजों को राहत जरूर मिली है। वहीं धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्‍सक भी यहां पर आने वाले मरीजों को इलाज पूरी तत्परता के साथ कर रहे हैं।  काउंटर पर जहां मरीजों का पर्चा बन रहा है।

सड़क हादसे में घायल होने वाले मरीज भी ओपीडी खुलने के पहले दिन चिकित्‍सालय में इलाज कराने के लिए पहुंचे। गोरखपुर के डांगीपार के रहने वाले बीनू के पैर में दुर्घटना से फ्रैक्‍चर हो गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्‍सालय में उनका प्‍लास्‍टर लगा है। यहां पर ओपीडी शुरू होने से काफी सुविधा हो गई है।  गोरखपुर के घंटाघर के रहने वाले प्रियांशु गुप्‍ता ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय चोट लगने से उनका पैर फ्रैक्‍चर हो गया है। वे यहां पर प्‍लास्‍टर लगवाने के लिए आए हैं। उन्‍होंने बताया कि जिला चिकित्‍सालय में ओपीडी खुलने से काफी सुविधा हो गई है।

गोरखपुर जिला चिकित्‍सालय के फिजीशियन डा. राजेश कुमार ने कहा कि ओपीडी आज से यूपी में शुरू हुई है। गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय में भी वे लोग आने वाले मरीजों का इलाज और दवाएं लिख रहे हैं। पहला दिन होने के नाते भीड़ कम है। सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए मरीज को देख रहे हैं। ओपीडी खुलने से मरीजों को काफी सुविधा हो गई है। वे यहां पर आ रहे हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। सुबह से 50 मरीजों को वे अभी तक देख चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों को अनिवार्य रूप से कोविड जांच लिखी जा रहा है।

गोरखपुर जिला चिकित्‍सालय के एसआईसी डा. अभय चन्‍द्र श्रीवास्‍तव ने बताया कि ओपीडी शुरू करने का संदेह तीन से चार दिन पहले ही हो गया था। सीएम योगी आदित्‍यनाथ के संकेत के बाद बैठक कर यहां पर ओपीडी को दो भाग में बांट दिया गया है। ऐसे में मरीजों की भीड़ और सड़क पार कर आने की समस्‍या और दुर्घटना से बच सके।

ओपीडी के साथ नए ओपीडी में दवा वितरण की व्‍यवस्‍था को शिफ्ट कर दिया गया है। पुराने ओपीडी में भी इसी कारण भीड़ कम हो गई है। ओपीडी शुरू होने से मरीजों को सुविधा के साथ संतोष भी मिल रहा है। ग्रामीण अंचल के मरीज सीएचसी-पीएचसी पर जा सकते हैं। शहर के मरीजों को प्राइवेट अस्‍पतालों में जाने से असुविधा हो रही थी। उनकी परेशानी कम हुई है। संदिग्‍ध मरीजों की स्‍क्रीनिंग भी की जा रही है। लोगों को मास्‍क लगाने के साथ सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन करने की अपील कर रहे हैं।

रिपोर्ट- सचिन यादव

गोरखपुर : पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे जिला बदर माफिया सुधीर सिंह को पुलिस ने धर दबोचा  

गोरखपुर। जिला बदर माफिया सुधीर सिंह को 2 जून की रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, तो वो पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके कुछ दिन पूर्व शहर में एक शादी समारोह में उसकी मौजूदगी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायर कर वो फरार हो गया था। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्‍या और हत्‍या के प्रयास समेत अनेक धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। पिछले माह जिला प्रशासन ने उसकी 80 लाख कीमत की दो लग्‍जरी फार्रच्‍यूनर कार जब्त और दिसंबर माह में मकान की कुर्की की थी।

गोरखपुर की गीडा पुलिस को सूचना मिली कि वर्तमान में सहजनवां के कालेसर का रहने वाला सुधीर सिंह जो स्‍थायी पता भवैया असन्‍दा बाराबंकी जिले का रहने वाला है।  वो अपने गांव गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के अमरौटा गांव में आकर 2 जून की रात लोगों को धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस सूचना पर अमरौटा गांव के बाहर ही घेराबंदी कर दी। रात 10.25 बजे पुलिस टीम को एक युवक गांव की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वो पीछे मुड़कर जाने लगा। जब पुलिसवालों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर अवैध पिस्‍टल से फायर कर दिया।

बता दें कि गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के कालेसर के रहने वाले निर्वमान ब्‍लॉक प्रमुख और गैंगस्‍टर में निरुद्ध माफिया सुधीर सिंह का नाम जिले के टॉप-10 बदमाशों की फेहरिस्‍त में शामिल है। यही कारण है कि पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के पद के लिए पत्‍नी अन्‍नू सिंह का पर्चा खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही दिसंबर माह में उसकी संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई के तहत नोटिस भी चस्‍पा किया और छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया।

एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, आर्म्‍स एक्‍ट के तहत 35 मुकदमें दर्ज हैं। उन्‍होंने बताया कि उसके पास से अवैध पिस्‍टल और कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट की धारा 25/3 और पुलिस टीम पर फायर करने के आरोप में आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रामगढ़ताल पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वो पुलिस टीम पर फायर कर फरार हो गया था। 2 जून की रात गीडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले महीने 28 मई को इनकी 80 लाख कीमत की दो लग्‍जरी गाडि़यां बरामद कर जप्‍त किया गया है। इनकी और अवैध संपत्ति और खातों को पुलिस खंगाल रही है, उसे भी जब्त कर सीज की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- सचिन यादव

गोरखपुर : साले की शादी में सपा नेता का बार बालाओं के साथ अश्‍लील डांस, वीडियो वायरल

गोरखपुर। कोरोना महामारी के बीच शादी-समारोहों में बार बालाओं के डांस पर रोक के बावजूद लोग कानून तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। लाकडाउन के दौरान बीती रात साले की शादी में सपा नेता ने बारात वधू पक्ष के घर पर पहुंचने के बाद वहां स्‍टेज पर बार-बालाओं के साथ खूब अश्‍लील डांस किया। इस दौरान स्‍टेज के नीचे नाच रहे एक युवक के कुछ कमेंट करने पर सपा नेता स्‍टेज से नीचे उतरकर युवक के साथ मारपीट भी करने लगे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

गोरखपुर के पीपीगंज थानाक्षेत्र जंगल अगही गांव के भरवल टोला के रहने वाले सपा नेता शैलेन्‍द्र यादव का स्‍टेज पर बार बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो 3 मई की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सपा नेता स्‍टेज पर तीन से चार की संख्‍या में मौजूद बार बालाओं के साथ अश्‍लील डांस करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि यूपी में कोविड-19 महामारी के दौरान बार बालाओं के समारोह में डांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद शादी समारोह में बार बालाओं के अश्‍लील डांस का आयोजन वधू पक्ष की ओर से किया गया। सपा नेता शैलेन्‍द्र यादव की पत्‍नी रेनू यादव वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्‍य हैं।

शैलेन्‍द्र यादव के साले की बारात 2 मई की शाम उसके गांव जंगल अगही के भरवल टोला से कैम्पियरगंज के बैजनाथपुर गुलरिया गांव गई थी। वहां पर बाकायदा स्‍टेज पर आर्केस्‍ट्रा का आयोजन किया गया था। स्‍टेज पर बाकायदा चार बार बालाएं अश्‍लील डांस कर रही थी। वहां पर स्‍टेज पर सपा नेता शैलेन्‍द्र यादव भी बार बालाओं के साथ अश्‍लील डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये हैं कि भारी भीड़ के बीच न तो सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया गया है और न ही किसी के चेहरे पर मास्‍क दिख रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 पेंडेमिक में निर्धारित संख्‍या का भी ध्‍यान नहीं रखा गया है।

मामले में गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी. का कहना है कि थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह में कुछ लोगों के अश्‍लील डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें त‍थ्‍यों के आधार पर डांस का आयोजन करने वालों के साथ वहां पर डांस करने वाले लोगों के खिलाफ भी कोविड-19 के उल्‍लंघन  की कार्रवाई होगी। जिन लोगों ने ये कृत्‍य किया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

गोरखपुर : ब्रांडेड बोरी में छिपाकर हो रहा प्रतिबंधित पॉलिथीन का काला कारोबार

गोरखपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल को बृहस्पतिवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने राजघाट थाना क्षेत्र के बरअफखाना से प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलिथीन की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलिथीन दूसरे जगह सप्लाई की जा रही थी कि रास्ते में ही प्रवर्तन दल की टीम ने इसे पकड़ लिया।

पकड़ी गई पॉलिथीन लगभग ढाई कुंतल के आसपास बताई जा रही  है जो एक व्यापारी राकेश गुप्ता की है। प्रवर्तन दल प्रभारी ने बताया कि हम लोग लाख कोशिश कर रहे हैं कि प्रतिबंधित पॉलिथीन पूरी तरह से बंद हो जाए, लेकिन चंद रुपये के चक्कर में कुछ लोग इसका व्यवसाय नहीं रोक रहे हैं। आज यह पॉलिथीन जब्त की गई है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार इनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।

रिपोर्ट- सचिन यादव

लॉकडाउन से गोरखपुर परिवहन निगम का प्रतिदिन 12 लाख रूपये हुआ नुकसान : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगा है। उसी क्रम में गोरखपुर जिले में भी लॉकडाउन लगा है। ऐसे में गोरखपुर जिले से चलने वाली परिवहन निगम की बसों को परिवहन निगम सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पा रहा। मई महीने में परिवहन निगम का प्रति दिन का नुकसान लगभग 12 लाख रुपये का हुआ है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के.के तिवारी ने बताया कि हमारे वहां से लंबे दूर की सवारियां नहीं निकल रही थी, जिसके कारण हमारी आय मई के पूरे महीनेभर काफी कम रही है। 30 से 35 प्रतिशत ही इनकम थी।

जबकि हम लोग किलोमीटर भी कम चल रहे थे, जितनी सवारियां मिलती हैं उतना ही भेजते थे, लेकिन इधर कुछ जगहों पर लॉकडाउन खुला है। कल से थोड़ी सवारिया बढ़ी हैं। इसका क्या इंपैक्ट आता है कल के कनेक्शन में पता चलेगा उन्होंने कहा कि विशेषकर दिल्ली की सवारियां ज्यादा निकल रही हैं। यहां से हमारी बसे कौशांबी तक जाती हैं। उन्होंने कहा कि पहले 20 लाख रुपये प्रतिदिन का हम लोगों को नुकसान हो रहा था लेकिन इस समय 8 से 12 लाख रूपये हो रहा है।

रिपोर्ट- सचिन यादव

माफियाओं पर शिकंजा : सुधीर सिंह की दो लग्‍जरी गाडि़यां और प्रदीप सिंह के खेत कुर्क

गोरखपुर। टॉप-10 गैंगस्‍टर और जिला बदर माफिया सुधीर सिंह के गोरखपुर में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने की सूचना पर उसे गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मुंह की खानी पड़ी। पुलिस को हाईकोर्ट का अरेस्‍ट स्‍टे दिखाने के बाद वापस लौटना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके घर पर खड़ी 80 लाख कीमत की दो फार्रच्‍यूनर कार को जब्‍त कर लिया।

बता दें कि दिसंबर माह में माफिया के घर पर कुर्की का नोटिस चस्‍पा कर उसे छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। अब पुलिस उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सुधीर सिंह के जानी दुश्‍मन माफिया प्रदीप सिंह के खेती योग्‍य छह करोड़ के खेत भी सहजनवां तहसील प्रशासन ने कुर्क कर दिए हैं।

गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के कालेसर के रहने वाले निर्वमान ब्‍लॉक प्रमुख और गैंगस्‍टर में निरुद्ध माफिया सुधीर सिंह का नाम अब जिले के टॉप-10 बदमाशों की फेहरिस्‍त में शामिल है। यही वजह है कि पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के पद के लिए पत्‍नी अन्‍नू सिंह का पर्चा खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही दिसंबर माह में उसकी संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई के तहत नोटिस भी चस्‍पा किया और छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया। सहजनवां इलाके के कालेसर निवासी माफिया सुधीर सिंह की चचेरी बहन की 21 मई को शादी रही है।

जिला बदर होने के बाद भी सुधीर सिंह शादी समारोह में पहुंचा। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सुधीर को गिरफ्तार करने भारी फोर्स के साथ पुलिस पहुंची। लेकिन, माफिया के पास हाईकोर्ट का अरेस्ट स्टे होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इसके बाद गीडा पुलिस ने कालेसर में उसके घर से 27 मई बृहस्पतिवार देर शाम 8 बजकर 10 मिनट पर दो लग्जरी फार्च्‍यूनर गाड़ियां जब्त की है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है।

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि सुधीर सिंह की दो गाड़ियों को धारा 4/1 के तहत सहजनवां थाने में जब्त किया गया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पंचायत चुनाव में जिला बदर माफिया सुधीर सिंह ने भी किसी माध्‍यम से पत्नी अंजू सिंह के नाम पर्चा भर दिया। जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ पर्चा निरस्‍त करने की कार्रवाई की थी। दरअसल, माफिया सुधीर सिंह पर दिसंबर 2020 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद छह महीने के लिए उसे जिला बदर कर दिया गया। माफिया की सम्पत्ति भी जब्त की गई है। जिला बदर माफिया सुधीर सिंह का शाहपुर थानाक्षेत्र के आदर्शनगर कालोनी में भी भव्‍य मकान है। जहां पर जिला प्रशासन ने बीते दिसंबर माह में कुर्की का नोटिस चस्‍पा कर जब्‍ती की कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन सहजनवां ने सुधीर सिंह के जानी दुश्‍मन और जेल में बंद माफिया प्रदीप सिंह के मल्‍हीपुर गांव में खेती की छह करोड़ की जमीन को भी कुर्क किया है। उसकी पत्‍नी और मां के नाम पर तीन चार पहिया वाहन और मकान की भी पहचान की गई है। प्रदीप सिंह पर वसूली, हत्‍या, गैंगस्‍टर, आर्म्स एक्‍ट सहित 50 से अधिक मामले गोरखपुर जिले के अलावा अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। तहसीलदार सहजनवां शशि भूषण पाठक ने प्रदीप सिंह की अपराध जगत से अर्जित की गई चिह्नित कर डीएम के आदेश पर सरकारी संपत्ति में स्थानांतरित कर दिया गया है। मल्हीपुर स्थित प्रदीप के आवास और वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि माफिया प्रदीप सिंह पर 54 मुकदमे दर्ज हैं।

 

किसानों के समर्थन पीएसपी किसान सभा ने किया प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

गोरखपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया किसान सभा ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन किया। पैडलेगंज स्थित कार्यालय पर आज सभा के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर किसान बिल वापस लेने का मांग की।

किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। अंशुमान सिंह ने कहा कि विगत वर्ष 2020 से लगायत देश का अन्नदाता भूखे – प्यासे, गर्मी, बरसात, सर्दी और भयानक महामारी कोविड -19 के काल के गाल में जाना कबूल करते हुए देशहित में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर किसानहित में कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार लगातार अन्नदाताओं का अपमान कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस कानून से किसान के अलावा कामगार, नौजवान भी प्रभावित हो रहा है। चंद कारपोरेट घरानों को छोड़कर सारी आम अवाम लाचार व विवश होकर रह जायेगी। इस संदर्भ में 12 मई को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा गया था कि महामारी का शिकार लाखों अन्नदाताओं को बचाने के लिए कृषि कानून को वापस लेना जनहित में होगा। किसानों के देश व्यापी आन्दोलन का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समर्थन करते हुए कृषि काला कानून को वापस लेने की मांग करती है। कृषि काला कानून को वापस लिया जाना जनहित में होगा।

रिपोर्ट- सचिन यादव

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, एम्‍स, जिला अस्‍पताल, बीआरडी में तैयारियों का लिया जायजा

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी के सभी अस्‍पतालों में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के‍ लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। मिर्जापुर के दौरे के बाद वे मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सीधे गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां पर उन्‍होंने एम्‍स, जिला अस्‍पताल और बीआरडी मेडिकल कालेज में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तेयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्‍होंने बीआरडी मेडिकल कालेज में अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचे। यहां से वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने एम्‍स में लेवल-2 के बन रहे 200 बेड के कोविड-19 अस्‍पताल की तैयारियों का निरीक्षण किया। वर्तमान में यहां पर 30 बेड का कोविड-19 अस्‍पताल संचालित हो रहा है। इसके बाद वे जिला अस्‍पताल में में 50 बेड के पीआईसीयू (पीडियाट्रिक आईसीयू) का निरीक्षण किए।

सीएम योगी यहां से वे बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां उन्‍होंने जिला प्रशासन, बीआरडी मेडिकल कालेज और स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्‍यम से मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसके बाद वे बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने कोविड और पोस्‍ट कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसमें गोरखपुर के प्रशाससिक, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और बीआरडी मेडिकल कालेज के अधिकारियों के साथ मंडल के अन्‍य जिलों के आलाधिकारी वर्चुअल माध्‍यम से जुड़े। बीआरडी में उन्‍होंने इंसेफेलाइटिस वार्ड और बच्‍चों के लिए बने अन्‍य वार्डों का भी निरीक्षण कर इंतजाम को परखा।

बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ 25 मई को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 मई की सुबह सोनबरसा में बने महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। 200 बेड का यह अस्पताल फिलहाल 100 बेड की क्षमता के साथ शुरू होगा। यहां हवा से ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट लगेगा। लेकिन फिलहाल आक्सीजन सिलिंडर से आपूर्ति की जाएगी। सीएम यहां से बड़हलगंज के होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में निर्मित 100 बेड के कोविड अस्पताल का लोकार्पण करने जाएंगे। वहां से देवरिया और कुशीनगर जनपदों में कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जाएजा लेने के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

गोरखपुर : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का दूसरी लहर देश में भारी तबाही मचाई। हालांकि इसका असर इस समय कम हो गया है, लेकिन इसी बीच सूचना आ रही है कि इस महामारी की तीसरी लहर भी बहुत जल्द आने वाली है और यह तीसरी बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है।

ऐसे में कोरोनी की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से मासूमों को बचाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के दूसरे वेब के संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है। लेकिन इसी बीच इसके तीसरे वेब की संभावना बन रही है, जिसको लेकर सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। यह संख्या आगे और भी बढ़ाई जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा असर पहुंचेगा, जिसको लेकर हम पहले से ही तैयार हैं। जिले के ज्यादातर अस्पतालों में एटीएस सेंटर खोल दिए गए हैं।  तीन पीएचसी सेंटर पर मिनी पीआईसीयू स्थापित है, जो वेंटिलेटर होते हैं  सभी पर बच्चों के डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं।