Tag Archives: GREATER NOIDA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई

नोएडा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 2008 में नोएडा प्राधिकरण में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की स्वीकृति के बाद नियुक्ति विभाग इसका औपचारिक आदेश जारी करेगा। प्राधिकरण में तैनाती के दौरान तत्कालीन सचिव हरीश चंद्र पर लीज बैक घोटाला करने का आरोप लगा था। सूत्रों के मुताबिक यह घोटाला 3,800 करोड़ रुपये के आसपास का था, जिसकी जांच रिपोर्ट मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने शासन को प्रेषित की थी। इसके अलावा अगस्त 2018 में भी रिटायर्ड कर्नल के साथ हुए विवाद में भी वह सुर्खियों में रहे।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दरअसल, प्राधिकरण में लीज बैक करने के नाम पर वर्ष 2011 में हुए घोटाले में तीन लाख इक्यासी हजार वर्गमीटर से अधिक जमीन नियमों को दरकिनार कर बाहरी लोगों समेत तीन निजी कंपनियों के नाम कर दी गई। अंतर विभागीय जांच में पर्दाफाश हुआ था कि गांव के गैर निवासी व निजी कंपनियों को 175 वर्गमीटर से 15,340 वर्गमीटर के भूखंडों की लीज बैक की गई। एक्सप्रेस-वे पर शहदरा गांव के पास स्थित इस जमीन की कीमत बाजार दर के हिसाब से 3800 करोड़ रुपये आंकी गई थी। लीज बैक के नियमों का उल्लंघन कर जमीन दिए जाने के मामले में उस दौरान प्राधिकरण के नायब तहसीलदार मनोज कुमार को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं घोटाले को अंजाम देने के आरोप में तत्कालीन प्राधिकरण सचिव हरीश चंद और तत्कालीन विशेष कार्याधिकारी (लैंड) अजय श्रीवास्तव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की गई थी।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

  • .लीज बैक के नाम पर इन नियमों का हुआ था उल्लंघन
  • 1.गांव के किसानों के नाम होती है लीज बैक।
  • 2.बाहरी लोगों को लीज बैक का नहीं है प्रावधान।
  • 3.लीज बैक के रूप में किसानों को एक परिवार के नाम पर अधिकतम 450 वर्ग मीटर जमीन दी जाती है।
  • 4.लोगों के साथ तीन निजी कंपनियों के नाम एकमुश्त रूप से की गई लीज।
  • 5.नियमों का उल्लंघन कर तीन लाख 81 हजार 527 वर्ग मीटर जमीन की कर दी गई लीज बैक।
  • 6.शहदरा के पास एक्सप्रेस-वे सटे सेक्टर 140 ए, 141, 142 व 143 की जमीन की हुई लीज बैक।
  • 7.45 से 75 मीटर चौड़े रोड पर दी गई जमीन का बाजार मूल्य है 3,800 करोड़

मामला संज्ञान में आया है। जब तक ऑफिशियल पत्र नहीं आता कुछ नहीं कहा जा सकता। -प्रवीण मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आशियाना बनाने का 422 लोगों का सपना बुधवार को साकार हो गया

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आशियाना बनाने का 422 लोगों का सपना बुधवार को साकार हो गया। प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना के ड्रॉ में इन आवेदकों के नाम की पर्ची निकली। अपने नाम की पर्ची नहीं निकलने के कारण अधिकतर आवेदकों को निराश ही लौटना पड़ा। वहीं, इससे यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को ढाई सौ करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।

यहां पर बता दें कि मार्च के प्रथम सप्ताह में लॉन्च प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में 60, 90, 120, 300, 500, एक हजार, दो हजार व चार हजार वर्गमीटर के 440 भूखंड शामिल किए गए थे। इसके सापेक्ष बीस हजार से अधिक आवेदन मिले। 15624 आवेदकों को ड्रा में शामिल किया गया। दो हजार व चार हजार वर्गमीटर की श्रेणी को छोड़कर अन्य में भूखंड की संख्या के सापेक्ष आवेदन करने वालों की संख्या अधिक थी। एक मुश्त भुगतान का विकल्प चयन करने वालों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें भी ड्रॉ में शामिल किया गया। फेसबुक व अन्य माध्यम पर प्रसारण के अलावा वीडियो व फोटो ग्राफी कराई गई। प्रेक्षक के तौर पर सेवानिवृत्त जज जेपी गुप्ता, सेवानिवृत्त आइएएस सुधीर कुमार, टीएन सिंह मौजूद रहे।

नई दरें होंगी लागू-वहीं, योजना के सफल आवंटियों को नई दर के हिसाब से भूखंड की कीमत का भुगतान करना होगा। 200 वर्गमीटर तक 17,800 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भुगतान करना होगा। इससे बड़े भूखंड के लिए दर 17, 400 रुपये प्रति वर्गमीटर रहेगी। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सफल आवेदकों को एक सप्ताह में आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

बता दें कि आवासीय योजना से कुछ किलोमीटर की दूरी पर जेवर इलाके में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में यहां पर प्लॉट हासिल करने वालों को जबरदस्त लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रस्तावित फिल्म सिटी भी इस इलाके की रौनक बढ़ाएगी

गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है टाइमिंग

नोएडा। दिल्ली के बाद  अब गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में दिल्ली की तरह ही रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन के बृहस्पतिवार दोपहर स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। कुल मिलाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा।

बहन से बात करने पर भाई का पारा चढ़ा, युवक को चाकू से गोदकर मारा

ग्रेटर नोएडा। बहन से फोन पर बात करने से नाराज भाई ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में सोमवार को जीटी रोड पर ओम रेस्टोरेंट के पास हुई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

बादलपुर पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के अच्छेजा गांव में रहने वाला युवक पड़ोस की लड़की से मोबाइल फोन पर बात करता था। लड़की से मोबाइल पर बात करने की भनक उसके भाई को लग गई। इससे नाराज होकर भाई ने युवक को जान से मारने की ठान ली और घटना को अंजाम देने की फिराक में लग गया।

जीटी रोड स्थित ओम रेस्टोरेंट के पास लड़की से बात करने वाला युवक दीपक उर्फ चांद घूम रहा था। आरोपी ने उसी दौरान दीपक को दबोच लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के कई वार से दीपक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया।

शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। जिन्होंने घायल युवक के परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी‌। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।