Tag Archives: Gujarat

जानिए, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने के बाद भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने क्यों वापस ले लिया अपना इस्तीफा ?

गुजरात। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने के बाद भरूच लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। बता दें कि मनसुख वसावा गुजरात भाजपा के एक दिग्गज नेता हैं। वसावा 6 बार सांसद रह चुके हैं।

सीएम विजय रुपाणी और सांसद मनसुख वसावा के बीच आज करीब 45 मिनट तक मीटिंग चली, जिसके बाद मनसुख वसावा ने भाजपा छोड़ने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। आपकों बता दें कि वसावा ने बीमारी को वजह बताकर पार्टी से इस्तीपा दिया था। वसावा ने ये फैसला ऐसे वक्त में लिया था जब पिछले एक महीने से वो इको-सेंसिटिव जोन और आदिवासी लड़कियों की खरीद-फरोख्त को लेकर चिट्ठी लिख रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा  था कि मनसुख वसावा ने एक आईएएस अधिकारी से नाराज के चलते इस्तीफा देने का फैसला किया था।

दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी झारखंड से गिरफ्तार, 24 साल से चल रहा था फरार

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के नजदीकी अब्दुल माजिद कुट्टी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल माजिद 24 साल से फरार चल रहा था। माना जा रहा है कि वह दाऊद के कई राज उगल सकता है। फिलहाल, कुट्टी को कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।
एटीएस ने बताया कि कुट्टी केरल का रहने वाला है। वह 1996 में 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और लगभग 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने के अपराध में शामिल था। एक वरिष्ठ एटीएस अधिकारी ने बताया, अन्य आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन कुट्टी 24 साल से फरार चल रहा था और झारखंड में छिपा था।
बता दें कि एटीएस को खुफिया सूत्रों से उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम को झारखंड भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सिंडिकेट की गुजरात और मुंबई में शांति भंग करने की योजना थी और इसलिए उसने इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स इकट्ठा किया था। एटीएस अधिकारियों ने कहा, इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से जब पूछताछ की गई थी, तब कुट्टी का नाम सामने आया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।

रिलायंस गुजरात के जामनगर में बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, जानिए, कैसा होगा लेआउट?

गुजरात। जामनगर में 300 एकड़ जमीन पर दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज इस प्रोजेक्ट का काम कराएगी।

मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक जामनगर में चिड़ियाघर बनाने के प्रोजेक्ट को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी देख रहे हैं। यह चिड़ियाघर जामनगर के पास मोती खावड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी परियोजना के समीप 300 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।

दुनिया के इस सबसे बड़े जू में हर तरह के जानवरों का बसेरा होगा। हिरण, पतला लोरिस, स्लॉथ बियर, फिशिंग कैट, कोमोडो ड्रेगन, भारतीय भेड़िये और रोजी पेलिकन सहित विभिन्न प्रजातियां चिड़ियाघर के आकर्षण के लिए प्रस्तावित हैं, जिसमें 12 क्राउन, जगुआर और अफ्रीकी शेरों के अलावा 12 में से प्रत्येक छह घर भी होंगे। शुतुरमुर्ग, 20 जिराफ़, 18 मेर्कट, 10 काइमैन, सात चीते, अफ्रीकी हाथी और नौ महान भारतीय बस्टर्ड। मेंढक घर में लगभग 200 उभयचर होंगे, जबकि जलीय राज्य लगभग 350 मछलियों का घर होगा।

चिड़ियाघर के लिए लेआउट केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा पहले ही एप्रूव्ड करवा लिया गया है और इसकी जानकारी प्राधिकरण की  वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सीजेडए वेबसाइट के अनुसार, “रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा गुजरात के जामनगर में ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम की प्रस्तावित स्थापना के लिए मास्टर (लेआउट) योजना के साथ प्रस्तुत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को 12 फरवरी, 2019 में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की 33 वीं बैठक में अप्रूवल दिया गया था।