Tag Archives: Gujarat

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का PMMODI ने किया शुभारंभ, कहा- पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं भारत की उपलब्धियां

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  आज (शुक्रवार) को ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से लेकर गुजरात के नवसारी जिले के दांडी तक 241 मील के मार्च को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में आमसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को नमन कर आजादी के अमृत महोत्सव की वेबसाइट लॉन्च की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन की इस ज्योति को निरंतर जागृत करने का काम हमारे संतों-महंतों और आचार्यों ने किया था।

पीएम मोदी ने कहा कि हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि नमक कोई बहुत कीमती चीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है। हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया। हमारे यहां नमक का मतलब है- ईमानदारी। हमारे यहां नमक का मतलब है- विश्वास। हमारे यहां नमक का मतलब है वफादारी।

उन्होंने कहा कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी का विदेश से लौटना, देश को सत्याग्रह की ताकत फिर याद दिलाना, लोकमान्य तिलक का पूर्ण स्वराज्य का आह्वान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज का दिल्ली मार्च, दिल्ली चलो का नारा कौन भूल सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी भारत की उपल्धियां आज सिर्फ हमारी अपनी नहीं हैं, बल्कि ये पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं। पूरी मानवता को उम्मीद जगाने वाली हैं। भारत की आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्रा पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है। हम भारतीय चाहे देश में रहे हों, या फिर विदेश में, हमने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है। हमें गर्व है हमारे संविधान पर। हमें गर्व है हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं पर। लोकतंत्र की जननी भारत, आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र, केरल समेत इन राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, भेजी गई केंद्रीय टीम

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र, केरल समेत देशभर के कई राज्यों में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इन राज्यो में केंद्रीय टीमें भेजी गई हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए कहा है। बीते 24 घंटे में टीकाकारण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है उसके बाद गुजरात और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब,मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन राज्यो में केंद्रीय टीम भेजी गई है। राज्यों से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने कहा है।

बता दें कि अभी तक देशभर में एक करोड़ 30 लाख से अधिक टीकाकारण हुआ है जिसमें 84 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को और 46 लाख से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को अब तक टीका लगाया गया है।

सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए 1 मार्च से टीकाकारण के लिए व्यापक तैयारी करने को कहा गया है। 1 मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों और जो 45 साल से ऊपर हैं और उनको दूसरी बीमारी भी है उनको टीका लगेगा।

Cghs और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आने वाले अस्पताल में भी ये टीका लगेगा। बीते 24 घंटे में टीकाकारण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है उसके बाद गुजरात और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

 

 

जब होटल परिसर में अचानक घुस आया शेर, जानिये फिर क्या हुआ

गुजरात।’जंगल के राजा’ शेर का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शेर अक्सर जंगल में रहता है या फिर चिड़ियाघरों में,मगर वही शेर जब शहर में या किसी गली-मुहल्ले में अचानक आ जाता है तो हम सबकी घिग्घि बंध जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक होटल में शेर काफी इत्मीनान से इधर-ऊधर टहलता दिख रहा है, मगर उसे देख सिक्योरिटी गार्ड की घिग्घी बंध जाती है।

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो गुजरात के जुनागढ़ में एक होटल के मेन गेट को छलांग लगाकर शेर परिसर में घुस गया। शेर को देख इस बीच सिक्योरिटी गार्ड अपने केबिन में ही छिप गया । इस दौरान वह शेर होटल में आराम से इधर-उधर टहला और कुछ देर रुकने के बाद बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस उसी गेट से छलांग लगाकर चला गया। होटल परिसर में रात के समय शेर के चहलकदमी करने का ये वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

गुजरात उच्च न्यायालय के 60 साल पूरे होने पर बोले प्रधानमंत्री,न्यायपालिका ने अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से पालन किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने शनिवार को देश की न्यायपालिका की सराहना करते हुए कहा कि उसने लोगों के अधिकार की रक्षा करने और निजी स्वतंत्रता को बरकरार रखने के अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से निवर्हन किया है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने उन स्थितियों में भी अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन किया, जब राष्ट्र हितों को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता थी।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी  के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दुनिया में सर्वाधिक संख्या में सुनवाई की। मोदी ने गुजरात उच्च न्यायालय के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से डाक टिकट जारी करने के बाद कहा, “हर देशवासी यह कह सकता है कि हमारी न्यायपालिका ने हमारे संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम किया। हमारी न्यायपालिका ने अपनी सकारात्मक व्याख्या से संविधान को मजबूत किया है।”

उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनकर सभी को गौरव होता है कि हमारा न्यायालय महामारी के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दुनिया का सर्वाधिक सुनवाई करने वाला न्यायालय बन गया है।” मोदी ने कहा कि न्यायपालिका ने लोगों के अधिकार की रक्षा करने, निजी स्वतंत्रता को बरकरार रखने के अपने कर्तव्य का निष्ठा से निर्वहन किया।

उसने उन स्थितियों में भी अपने कर्तव्य का पालन किया, जब राष्ट्र हितों को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता थी.  उन्होंने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया मिशन’ की बदौलत देश की न्याय प्रणाली का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। और 18,000 से अधिक अदालतें कम्प्यूटरीकृत हो चुकी हैं।

हरित ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम, धर्मेंद्र प्रधान ने एलएनजी के ट्रक-लदान यूनिट का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज गुजरात के हजीरा में शेल इंडिया के तरलीकृत प्राकृतिक गैस-एलएनजी की ट्रक-लदान यूनिट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर प्रधान ने कहा कि यह इकाई ग्रिड क्षेत्रों के बाहर ऐसी जगहों पर प्राकृतिक गैस की उपलब्धता को बढ़ावा देगी, जहां कोई गैस पाइपलाइन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाले ट्रकों में एलएनजी के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहित करेगी।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए शेल इंडिया की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि एलएनजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से नए बाजारों के उभरने में मदद मिलेगी, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, उद्योगों के लिए स्वच्छ ईंधन सुनिश्चित होगा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

 

पीएम मोदी ने गुजरात को दी मेट्रो की सौगातें, कहा-  सूरत दुनिया का सबसे तेज गति से विकसित होने वाला शहर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात को मेट्रो की सौगातें दी। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना का भूमि पूजन किया। मेट्रो परियोजनाएं इन शहरों को पर्यावरण अनुकूल परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराएंगीं।

भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है। देश के शहरों के ट्रांसपोर्ट को इंटीग्रेड सिस्टम के तौर पर विकसित किया जा रहा है ताकि वह एक दूसरे के पूरक बन सके।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर प्रयास और बढ़ाए जा रहे हैं और देश के दो बड़े व्यापारिक शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज आत्मविश्वास के साथ बड़ी परियोजनाओं पर फैसले लेकर उसे लागू करने का काम कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रगति नामक समीक्षा बैठक में हजारों-करोड़ों रुपये की लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। आत्मनिर्भर भारत के तहत एमएसएमई के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिससे छोटे व्यापारियों का जीवन बेहतर हो सके।

इलके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद और गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर काम जारी है और इसे बुलेट ट्रेन के जरिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ा जा रहा है।  सूरत दुनिया का सबसे तेज गति से विकसित होता शहर और इसमें देश के कोने-कोने से आए भारतीयों को भी योगदान है।

 

देश को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का 17 जनवरी को शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को रवाना करेंगे। ये ट्रेनें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सीधे संपर्क सुविधा प्रदान करेंगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे क्षेत्र से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और रेलमंत्री पीयूष गोयल भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद को ब्रॉंड गेज रेलवे लाइन में बदलने, चंदोद-केवडिया नई ब्रॉंड गेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड और दाभोई, चंदोद और केवडिया के नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों के भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।

यह स्‍टेशन स्थानीय विशेषताओं को दर्शाएंगे साथ ही इन्‍हें आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ सुरुचिपूर्ण तरीके से बनाया गया है। बता दें कि केवडिया रेलवे स्टेशन पर्यावरण अनुकूल भवन का सर्टिफिकेट प्राप्‍त भारत का पहला स्टेशन है।

 

नये साल पर इन 6 राज्यों को पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा, बनेंगे भूकंपरोधी मकान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया के तहत छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश के हर नागरिक को पक्का मकान मुहैया कराने की योजना का हिस्सा है। प्रोजेक्ट में त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में जीएचटीसी-इंडिया इनिशिएटिव के तहत गरीब लोगों के लिए सस्ते, भूकंप रोधी और मजबूत मकान बनाए जाएंगे।

बता दें कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए जिन राज्यों को चुना गया है उनमें त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं। बताते चलें कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाते हैं।

इस प्रोजेक्ट में खास तकनीक का इस्तेमाल कर सस्ते और मजबूत मकान बनाए जाते हैं। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में तकनीक का सर्वोत्तम रूप दिखेगा, जिसका इस्तेमाल जनकल्याण के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम को त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने भी संबोधित किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वास के साथ कहा जा सकता है लाइट हाउस प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश के अंदर सबके लिए आवास की योजना में उत्तर प्रदेश ने आज जो स्थान प्राप्त किया उसके लिए  मैं प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन को श्रेय देता हूं।

गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी ने रखी एम्स की आधारशिला, कहा- इलाज की आशा लेकर आ रहा है साल 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी। गुजरात के राज्यपाल, गुजरात के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री इस मौके पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नया साल 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। भारत में वैक्सीन को लेकर हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी वर्ग तक पहुंचे, इसके लिए कोशिशें अंतिम चरणों में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुश्किल भरे इस साल ने दिखाया है कि भारत जब एकजुट होता है तो मुश्किल से मुश्किल संकट का सामना वो कितने प्रभावी तरीके से कर सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एकजुटता के साथ समय पर प्रभावी कदम उठाए, उसी का परिणाम है कि आज हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं। जिस देश में 130 करोड़ से ज्यादा लोग हों, घनी आबादी हो, वहां करीब 1 करोड़ लोग इस बीमारी से लड़कर जीत चुके हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मैंने पहले कहा था कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। अब हमारा नया मंत्र है दवाई भी और कड़ाई भी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन आने का मतलब ये नहीं है की लापरवाही बरती जाए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अफवाहें तेजी से फैलती हैं। टीकाकरण शुरू होते ही अफवाहें फैलाई जाएंगी। उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर बिना जांच के किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचने की अपील की।

गुजरातः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में AIIMS की आधाशिला रखेंगे PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और साथ ही ये लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा।

बता दें कि संस्थान का निर्माण 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। पीएमओ के अनुसार इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे, जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे। इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीटें होंगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ट्वीट करके कहा, ‘कल 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजकोट में एम्स की आधारशिला रखूंगा। इस परियोजना से गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।’ समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपानी, और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी शामिल होंगे।