Tag Archives: Haridwar

हरिद्वार : ठंड और कोहरे का कहर, जन जीवन अस्त-व्यस्त

हरिद्वार में ठंड का प्रकोप जारी है। आज सुबह से ही हरिद्वार में ठंड और कोहरे की चादर से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। घने कोहरे और ठंड के बीच लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहै है। हाइवे पर घने कोहरे केस कारण दृश्यता कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण हाईवे पर चल रहे कई वाहन डिवाइडर पर चढ़ गए, गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ।
वाहन चालकों ने कहा कि हरिद्वार में आज आज ठंड और कोहरा बहुत ज्यादा है, जिस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दृश्यता कम होने से लोग अपने वाहनों की हेड लाइट और इंडिगेटर जलाकर किसी तरह अपना आवागमन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- बेदाग होगा हरिद्वार कुंभ

हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेले के लिए हो रहे निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कुंभ कार्यो की रफ्तार से संतुष्ट नज़र आए। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले के लिए चल रहे अधूरे निर्माण कार्यो को 15 फरवरी तक पूरा करने की उम्मीद जताई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान साफ स्वच्छ और बेदाग हरिद्वार कुंभ के आयोजन का दावा किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के लगभग सभी कार्य पूरे होने वाले हैं। एक, दो कार्य अभी अधूरे हैं जो 15 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराई जा रही है। हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत होगी और साफ और स्वच्छ कुंभ हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा।

हरिद्वार कुंभ 2021 : बिना पंजीकरण मेला क्षेत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश, थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य

हरिद्वार मेला प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। अब पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। मेल प्रशासन मौजूदा समय में बाहर से आने श्रद्धालु के पंजीकरण की निगरानी भी कर रहा है। इसके अलावा मेला प्रशासन ने कहा है कि कुंभ के दौरान ट्रेनों और बसों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

बता दें कि हरिद्वार कुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर मेला नियंत्रण भवन बुधवार देर रात तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समीक्षा बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा, पंजीकरण कराकर आएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की जांच करने का साथ पंजीकरण संख्या भी नोट की जा रही है। इसके अलावा जो यात्री बस या ट्रेन से आएंगे उनके लिए थर्म स्क्रीनिंग भी अनिवार्य कर दी गई।