Tag Archives: Haridwar

कुंभ की तारीख हुई तय, इस अवधि के बीच होगा मेला

हरिद्वार। कुंभ एक से तीस अप्रैल के बीच होगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ मेला अवधि पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। मार्च अंत में इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

हरिद्वार कुंभ मेला की अवधि पर जारी असमंजस के बीच मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने स्पष्ट किया कि अधिकारिक कुंभ मेला एक से तीस अप्रैल के बीच ही होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कोविड के कारण कुंभ मेला अवधि घटाने पर जोर दिया है।

इसी क्रम में राज्य सरकार भी कुंभ अवधि 30 दिन तक सीमित रखेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे को पत्र लिखा गया है कि ट्रेन से जो भी यात्री आए हरिद्वार आएं, उनके पास कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट हो।

साथ ही कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन, बस भी नहीं चलाने के लिए रेलवे और संबंधित राज्यों को पत्र लिखा गया है। शाही स्नान के दिन हरिद्वार आने के लिए ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी, अलबत्ता हरिद्वार स्टेशन से बाहर जाने के लिए कुछ ट्रेनें खड़ी रहेंगी।

हरिद्वार : बसंत पंचमी स्नान आज, सीमा और हर की पैड़ी पर होगी कोरोना की रैंडम जांच

उत्तराखण्ड। हरिद्वार में  होने वाले बसंत पंचमी के स्नान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मंगलवार को हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की सीमा और हर की पैड़ी पर कोरोना की रैंडम जांच की जाएगी। उधर, सोमवार की दोपहर बाद भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

जबकि मंगलवार को ट्रैफिक प्लान तभी लागू किया जाएगा जब भीड़ बढ़ेगी। सोमवार शाम तक ट्रैफिक प्लान नहीं लागू किया गया था। वहीं जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की अपील की गई है।

सोमवार को स्नान की पूर्व संध्या पर हरिद्वार में ब्रीफिंग के बाद मेला पुलिस पूरे क्षेत्र में तैनात हो गई है। हर की पैड़ी, पार्किंग और सीमाओ अतिरिक्त ड्यूटियां लगाई गई हैं। सोमवार को जारी किये गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक हरिद्वार आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा।

इसके बाद यहां से वाहनों को चमगादड़ टापू और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में लाया जाएगा। देहरादून से आने वाले वाहनों को उत्तरी हरिद्वार के मोतीचूर और पावन धाम में पार्किंग कराई जाएगी। वहीं मुरादाबाद से आने वाले वाहन दक्ष द्वीप और नीलेश्वर में पार्क किये जाएंगे। लेकिन यह प्लान भीड़ बढ़ने पर लागू किया जाएगा। जहां तक अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस प्लान को लागू करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

हरिद्वार : लूट और चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, आरोपियों को दबोचा  

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली में आज एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी और लूट की तीन घटनाओं का खुलासा कर दिया।

एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णरा.एस ने बताया कि दिनदहाड़े तहसील मोड़ पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचे के बल पर 120000 रूपये की लूट की गई थी। अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीम ने अपराधियों को पकड़ लिया है, जिसमें 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की आरोपियों के पास से लूट के 80 हजार 400 रूपये, 2 मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

वहीं, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी होने की एक तहरीर प्राप्त हुई थी, मामले की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर लक्सर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को चोरी की 8 मोटरसाइकिलो के साथ धर दबोचा।

इसके अलावा एसएसपी ने बताया की अभी पूर्व में पथरी थाना पुलिस द्वारा 10 लाख रूपये के चोरी के सामान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिस मामले में 2 अभियुक्त फरार चल रहे थे, जिनको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 24 मोबाइल, 1 एलईडी टीवी, 1 पेंट की बाल्टी और 2 आलानकब बरामद हुए हैं।

रिपोर्ट – अरुण कुमार

हरिद्वार : दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

हरिद्वार। कोतवाली पुलिस  और श्यामपुर थाना पुलिस ने शनिवार को अलग जगहों से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 10-10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है।

हरिद्वार सीओ सिटी अभय सिंह बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण जागरुकता अभियान में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अब दोबारा से स्कूल कॉलेज खुल गए हैं और पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज में नशे से युवा पीढ़ी को दूर करने के लिए फिर से अभियान चलाया जाएगा।

रिपोर्ट- देवेश सागर

हरिद्वार : प्रशासन के दावों को मुंह चिढ़ा रहा गंगा में जा रहा गंदा पानी, नाराज व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार।  धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व कुंभ का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर मेला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में धार्मिकता का रंग दिया जा रहा है। जगह-जगह भारतीय और उत्तराखंड संस्कृति के साथ साथ कई महापुरुषों के चित्र दीवारों पर बनाए जा रहे हैं। मगर, धरातल पर जो कार्य होने चाहिए मेला प्रशासन द्वारा वह कार्य नहीं किए गए हैं।

ललतारो घाट स्थित पेयजल निगम जल संस्थान द्वारा जनता को शुद्ध पेयजल की पूर्ति के लिए बनी 17 नं. टंकी से शुद्ध पेयजल के रिसाव के कारण पानी गंदा होकर सीधा गंगा में गिर रहा है। इसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आक्रोशित व्यापारियों ने नमामि गंगे व संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार में तमाम घाटों की व्यवस्था नमामि गंगे द्वारा देखी जा रही है। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कहीं पर भी गंदा पानी गंगा में ना जाए। जल संस्थान द्वारा जनता को शुद्ध पेयजल की पूर्ति के लिए बनी टंकी से शुद्ध पेयजल के रिसाव के कारण शुद्ध पानी गंदा होकर सीधा गंगा में गिर रहा है। मेला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और जो लापरवाह अधिकारी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्वाई नहीं होती है तो हम लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

रिपोर्ट- देवेश सागर

 

 

शाहनवाज हुसैन का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस करती है लाशों पर राजनीति

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के एमएलसी बनने के बाद शाहनवाज हुसैन बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे।  शाहनवाज हुसैन हरिद्वार पिरान कलियर शरीफ में चादर चढ़ाने आए हैं। हरिद्वार पहुंचने पर शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस  लाशों पर राजनीति      करती है।

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रामपुर दौरे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो इंतजार रहता है कि किसी व्यक्ति की मौत हो, जिससे उनको राजनिति करने का मौका मिले।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब 28 किसानों के सीने पर गोली चलाई गई थी। तब कोई कांग्रेसी वहां नहीं गया था। 26 जनवरी को कई दिल्ली पुलिस के जवान घायल हुए जो किसान के बेटे हैं लेकिन, प्रियंका गांधी वहां नहीं गईं। लेकिन अपनी पब्लिसिटी करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली उपद्रव में जान गवाने वाले किसान के घर रामपुर पहुंच गईं।

रिपोर्ट- देवेश सागर

हरिद्वार : जन समस्या निस्तारण बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने सुनीं समस्याएं

हरिद्वार। जिले के प्रेम नगर आश्रम में आज जन समस्या निस्तारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पर्यटन मंत्री और हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज, जिलाधिकारी रविशंकर समेत जिले के सभी बीजेपी विधायक, जनप्रतिनिधि और कई अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में मंत्री सतपाल महाराज ने एक-एक कर सभी विधायकों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा सतपाल महराज ने अधिकारियों को सभी कार्यकर्ताओं के फोन भी उठाने के निर्देश दिए।

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि बैठक में किसानों से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए हैं। मंत्री ने जल्द सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया है।

इसके अलावा बैठक में सतपाल महराज ने कहा कि टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में जो किसानों से टोल टैक्स लिया जाता है वह किसानों से ना लिया जाए। साथ ही किसानों को उनके गन्ने का बकाया भुगतान तुरंत दिलवाया जाए।

रिपोर्ट- देवेश सागर

हरिद्वार : तिरंगे का अपमान करने वाले उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन  

हरिद्वार। 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा तिरंगे का अपमान और पुलिस से साथ हुई बर्बरता से नाराज सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी परिवारजन कल्याण समिति ने आज जिले में रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने एसएसपी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान समिति के सचिव रामेश्वर रावत ने कहा कि समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि देश की राजधानी और देश की धरोहर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर शांति व्यवस्था में लगाए गए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों पर दंगाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर और ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। जिसका हम लोग विरोध करते हैं। उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ऐसे दंगाइयों के खिलाफ देशद्रोह और रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की।

रिपोर्ट- देवेश सागर

 

जानिए, क्यों हंगामे की भेंट चढ़ गई हरिद्वार जिला पंचायत की बोर्ड बैठक?

हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को पंचायत राज सचिव द्वारा निलंबित किए जाने के बाद आज  हरिद्वार जिला पंचायत की बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में खड़ंजा कुतुबपुर सीट से बसपा जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र चौधरी द्वारा राव आफाक की सदस्यता पर सवाल उठाने बाद जमकर हंगामा हुआ।

विजेंद्र चौधरी ने कहा कि राव आफाक को बोर्ड की बैठक में बैठने का अधिकार नहीं है। इतना सुनते ही राव आफाक भड़क गए और दोनों बीच जमकर नोकझोंक हुई। दोनों एक दूसरे को मारने की धमकी देने लगे।  बाद में विधायक देशराज कर्णवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष चौधरी समेत कई सदस्यों के बीच बचाव के बाद हंगामा शांत हुआ। बता दें कि राव आफाक को जिलाधिकारी हरिद्वार ने एक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया है और उसके बाद ये बोर्ड बैठक आयोजित हुई है।

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का कहना है कि बैठक में 4 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए।  उन्होंने बताया कि राज्य वित्त योजना के पैसे को कहा खर्च किया जाए इस पर भी चर्चा की गई, क्योंकि यह जिला पंचायत की आखिरी बैठक है।  हंगामे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को निलंबित किया गया है। इसलिये उन्हें बैठक से चले जाने को कहा गया था और बैठक में किसी के द्वारा भी हाथापाई नहीं की गई सभी को समझाने की कोशिश की जा रही थी।

रिपोर्ट-देवेश सागर

हरिद्वार :  बहादराबाद पतंजलि योग पीठ में बाबा रामदेव ने फहराया 108 फिट का तिरंगा

हरिद्वार। बहादराबाद स्थित पतंजलि योग पीठ में आज योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 72वे गणतंत्र दिवस के मौके 108 फिट का तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग गुरु बाबा रामदेव के अनुयायी पतंजलि का स्टाफ और स्कूली छात्र छात्राएं सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं,कार्यक्रम को दौरान अपने संबोधन में बाबा रामदेव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि ममता बनर्जी अगर बंगाल में अपनी सत्ता बचाना चाहती हैं तो वह राम और कृष्ण को भी उतना महत्व दें जितना वह इस्लाम को देती हैं। बाबा रामदेव ने किसान और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए सरकार से इस गतिरोध को खत्म करने का आह्वान किया। इसके अलाव बाबा रामदेव ने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए योग गुरु अब शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांति लाएंगे।