Tag Archives: Haridwar

हरिद्वार : महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अधिकारियों ने बीच रास्ते में रुकवाई नॉन स्टॉप ट्रेन

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अधिकारियों ने नॉन स्टॉप ट्रेन को बीच रास्ते मे ही रुकवाया दिया। दर्द से कराह रही महिला को जीआरपी पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया है।

दरअसल, लुधियाना की एक फैक्ट्री में काम करने वाले अजय शाह अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के नवादा स्थित चकोर गाँव जा रहे थे। जब यह ट्रेन यूपी के सहारनपुर स्टेशन से चली तो बीच रास्ते मे उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। तबियत बिगड़ने पर अजय शाह ने टीटी से संपर्क किया। टीटी ने लक्सर में गाड़ी का स्टॉपेज ना होने के चलते फोन पर आलाधिकारियों से संपर्क किया। आलाधिकारियों के आदेश पर स्टॉपेज न होने के बावजूद भी ट्रेन को बीच रास्ते में लक्सर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इसी बीच लक्सर जीआरपी पुलिस को भी सूचना दे दी गई।

वहीं ट्रेन रुकने से पहले ही जीआरपी ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली। महिला के ट्रेन से उतरते ही जीआरपी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने (108) एम्बुलेंस की मदद से अजय शाह की पत्नी प्रतिभा देवी को लक्सर के डॉ. भीमराव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जिसके बाद प्रतिभा ने नॉर्मल डिलीवरी से पुत्र को जन्म दिया है। फिलहाल माँ और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। दो बेटियों के बाद पुत्र की प्राप्ति होने के बाद शाह परिवार में खुशी का महौल है। अजय शाह ने जीआरपी लक्सर थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। रिपोर्ट- अरुण कुमार

 

हरिद्वार : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

हरिद्वार। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप में अवैध तरीके से किए गए बैरागी अखाड़ों के निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन द्वारा बैरागी अखाड़े में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी तो बैरागी संतो ने पुरजोर तरीके से इसका विरोध किया था, मगर आज प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में बैरागी अखाड़ों के साधु संत शांत नजर आए।

प्रशासन ने बैरागी अखाड़ों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया। क्योंकि 31 मई को जिला प्रशासन को कोर्ट में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर रिपोर्ट भी पेश करनी है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। इसको लेकर 31 मई तक सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट भी पेश करनी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में बैरागी के तीन अखाड़ों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया था। इसके साथ ही निरंजनी अखाड़े का भी कुछ जगह पर अतिक्रमण था। इन अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि बैरागी अखाड़ों के साधु संत बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण को लेकर हमेशा ही मुखर रहे हैं। बैरागी संतो द्वारा लगातार मांग की जाती है कि बैरागी कैंप में अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए, मगर इसके विपरीत बैरागी अखाड़ों द्वारा भी अवैध अतिक्रमण कर लिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर बैरागी अखाड़ों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

हरिद्वार : ड्रग इंस्पेक्टर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण को लेकर किया निरीक्षण

हरिद्वार। कोरोना संक्रमितों के लिए ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हो रहा है। सामान्यता गंभीर मरीज को ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ की 6 खुराक लगाई जाती है। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया की सिटी केमिस्ट को (50) इंजेक्शन मरीजों तक पहुंचाने और बेचने के लिए दिए गए थे।

उन्होंने बताया की जिस भी मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन प्रोवाइड कराए गए हैं उनको निर्देश दिए गए हैं की बिना किसी डॉक्टर के पर्चे सिटी स्कैन (कोविड-19) संबंधित सभी तरह के पर्चे सबमिट करने के बाद ही उनको इंजेक्शन दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया की मेडिकल संचालकों द्वारा जो इंजेक्शन मरीजों को दिए जा रहे हैं उसका डाटा उनके पास है या नहीं है इसी को चेक करने के लिए आज मैं यहां पहुंची हूं। इसके अलावा उन्होंने बताया की रेमडेसिविर इंजेक्शन कम होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। जिसको देखते हुए मैंने स्वंय अपनी निगरानी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण कराया।

रिपोर्ट-अरुण कुमार

 

 

उत्तराखंड : दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर की गई थी युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने शनिवार को खानपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खेत में युवती का शव मिलने के मामले का खुलासा कर दिया।

एसएसपी ने बताया की बीते 30 मार्च 2021 को खानपुर थाना क्षेत्र के गांव चंद्रपुरी खुर्द की रहने वाली एक युवती अपने खेत में पशुओं का चारा लेने गई थी। जो की देर शाम तक भी लौट कर वापस घर नहीं आई थी। उन्होंने बताया की 31 मार्च 2021 की सुबह लापता युवती का शव खेत में नाले के पास से बरामद हुआ था। युवती के परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

एसएसपी ने बताया की पुलिस नें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही थी। मामले में 3 अप्रैल 2021 को खानपुर पुलिस ने मामले में चंद्रपुरी खुर्द के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि 30 मार्च 2021 को सुबह खेत में बरसी काट रही युवती को अकेला पाकर उसके साथ युवक ने दुष्कर्म किया था। जिसके बाद युवती के द्वारा जेल भिजवाने के डर आरोपी युवक ने युवती का गला घोट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसका शव नाले के पास घनी बरसी में डाल दिया था।

एसएसपी हरिद्वार ने बताया की आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसएसपी ने पुलिस टीम को भी ढाई हजार रूपये के इनाम भी दिया है।

रिपोर्ट -अरुण कुमार

 

हरिद्वार कुंभ 2021 : अब कुंभ आने के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी   

नई दिल्ली।  हरिद्वार कुम्भ में आने वाले लोगों के लिए अब आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। मुख्य सचिव ने कोर्ट में कहा है कि कोरोना की RTPCR रिपोर्ट को अनिवार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि कुंभ के दौरान राज्य और केंद्र की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसे लेकर उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार या बृहस्पतिवार को  कुंभ को लेकर SOP  भी जारी कर दी जाएगी।

इसका मतलब अब आपको कुंभ में आने के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से लाना होगा। कुंभ में आने की चाह रखने वालों के पास इन दोनों में से कोई एक दस्तावेज होना    जरूरी है।

बता दें कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि केंद्र सरकार की SOP का पालन हर संभव  कराया जाना चाहिए। कोर्ट ने मेलाधिकारी को आदेश दिया है कि कुंभ के अधूरे काम जल्द कराएं और मेलाधिकारी उच्च अधिकारियों के साथ ज्वाइंट निरीक्षण कर 30 मार्च तक रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि महिलाओं के स्नान घाट में सरकार सुनिश्चित करें कि कोई वीडियो या फोटोग्राफी ना हो। बुधवार को कोर्ट में सरकार ने कुंभ क्षेत्र के निरीक्षण की रिपोर्ट पेश की जिस पर कोर्ट ने सुधार करने की आवश्यकता बताई है।

हरिद्वार कुंभः जंगली हाथी घुसने से रात में मचा कोहराम, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। हरिद्वार में लगे कुंभ में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक हाथी कुंभ क्षेत्र में आ गया। गंगा नदी से सटे लॉलजीवाला टापू के पास कुंभ के लिए अस्थाई कैंप बनाया गया है। देर रात यहां होमगार्ड टेंट कालोनी के पास गजराज चहलकदमी करने लगा। कालोनी के पास हाथी की सूचना पर मौजूद जवानों और अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई। हाथी के  की सूचना मिलने पर वन महकमा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को वापस जंगल की तरफ भेजने में कामयाबी मिल सकी।

गौरतलब है कि जिस टापू पर यह हाथी आया वंहा पर कुम्भ से संबंधित कई टेंट्स कलोनी बनाई गई है। इसके साथ ही कुम्भ कवरेज हेतु मीडिया सेंटर भी यंहा बनाया गया है। वहीं गंगा तटीय क्षेत्र व राजाजी का घना जंगल होने के चलते यंहा पर अक्सर ही वन्यजीव दस्तक देते रहते हैं। इसको लेकर वक्त रहते ही कारगर योजना बनाई जानी चाहिए क्योंकी कुम्भ के दौरान भीड़ का सबसे ज्यादा दबाव इसी क्षेत्र में होगा और उस वक्त कोई हाथी आया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।

घर से लापता देवर-भाभी के शव हरिद्वार में मिले,जानिए पूरा मामला

गुरुग्राम।सटे रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा से 10 दिन पहले लापता हुए देवर-भाभी के शव हरिद्वार के निकट जंगल में पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली महिला सरिता के पति की कुछ साल पूर्व मौत हो गई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। पति की मौत के बाद सरिता का अपने देवर व दो बच्चों के पिता दिनेश के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो वे इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे और नाराज चल रहे थे।

सरिता और दिनेश को जब यह लगा कि वे एक साथ नहीं रह सकते तो वे 10 दिन पहले किसी को कुछ भी बताए बिना धारूहेड़ा से अचानक गायब हो गए। परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना तक धारूहेड़ा पुलिस को नहीं दी। किसी अज्ञात की सूचना पर पुलिस उनकी तलाश कर ही रही थी कि सोमवार को हरिद्वार पुलिस ने धारूहेड़ा पुलिस से संपर्क किया।

हरिद्वार के शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि धारूहेड़ा के सरिता व दिनेश ने टाइगर रिजर्व पार्क के निकट जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। उनके शव बरामद हुए हैं। इनकी पहचान उनकी जेब से मिली कागजातों के आधार पर हुई है।

धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि हरिद्वार पुलिस से सूचना मिलने के बाद उनके परिजन सोमवार को ही वहां रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। मृतक दिनेश दो बच्चों का पिता था और यहां एक कंपनी में काम करता था।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया श्रीचंद्र भगवान की मूर्ति का अनावरण

हरिद्वार।  मध्य हरिद्वार स्थित श्री चन्द्राचार्य चैक पर भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति की पुनः स्थापना के बाद आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्रीचन्द्र भगवान की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भगवान श्रीचंद्र एक महान संत थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच को खत्म करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन यह सब आज भी देखने को मिल रहा है। आवश्यकता है कि हम सभी उनके दिखाए गए रास्ते पर चलें और जात-पात, ऊंच नीच को छोड़कर देश की विकास में योगदान दें। राज्यपाल के कार्यक्रम के चलते चैक पर करीब दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई।
कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण समेत बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।

हरिद्वार : कुंभ की तैयारियों  को लेकर पुलिस ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा!  

उत्तराखंड। हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में पुलिस मुख्यालय देहरादून में शुक्रवार को पुलिस विभाग की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीजीपी अशोक कुमार ने की। बैठक में भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुंभ के दौरान सभी राज्यों में कॉओर्डिनेशन बना रहे। इस उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर, एनआईए, रेलवे सुरक्षा बल, के अधिकारियों समेत प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता

 

पतंजलि आयुर्वेद ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, स्वास्थ्य मंत्री और नितिन गडकरी भी रहे मौजूद

हरिद्वार। कोरोना वायरस से निपटने के लिए ‘कोरोनिल’ नाम से इम्युनिटी बूस्टर दवा लॉन्च कर चुकी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अब एक नई दवा पेश की है। बाबा रामदेव का कहना है कि यह दवा WHO द्वारा सर्टिफाइड है। इस दवा का नाम भी कोरोनिल टैबलेट ही है।

पतजंलि का कहना है कि इस दवा से दुनिया के 158 देेशों को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी। इससे पहले पतंजलि की ओर से बीते साल जून में कोरोनिल नाम से दवा लॉन्च करने का दावा किया था। इस पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद पतंजलि ने कहा था कि यह दवा कोरोना को खत्म करने का दावा नहीं करती है बल्कि इम्युनिटी बूस्टर है। दवा की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

दवा की लॉन्चिंग के साथ ही इस दौरान एक रिसर्च पेपर भी जारी किया गया, जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च किया। पतंजलि आयुर्वेद की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस दवा को 100 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। पतंजलि का कहना है कि इन दवाओं से न सिर्फ इम्युनिटी मजबूत होगी बल्कि कोरोना को भी खत्म किया जा सकेगा।

पतंजलि ने जो नई दवाएं लॉन्च की हैं, उनमें कोरोनिल और श्वासारी के अलावा पीड़ानिल, आर्थोग्रिट, मधुनाशिनी व मधुग्रिट, मुक्तावटी, थायरोग्रिट, प्रोस्टोग्रिट, इम्यूनोग्रिट, सिस्टोग्रिट आदि प्रमुख हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर पतंजलि के रिसर्च पेपर का विमोचन करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पतंजलि और केंद्र सरकार का एक ही सपना है कि नई तकनीक के आधार पर आयुर्वेद को स्थापित किया जा सके।