Tag Archives: HimachalPradesh

कोरोना का कहर, हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में 27 अप्रैल से लगेगा कर्फ़्यू

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों में तेज़ वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने चार जिलों में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में 27 अप्रैल की आधी रात से 10 मई, 2021 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा।

राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया गया है। यदि राज्य में आने वाले व्यक्तियों ने परीक्षण नहीं करवाया है, तो उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा। उनके पास अपने आगमन के सात दिनों के बाद खुद को जांचने का विकल्प भी होगा और यदि परीक्षण नकारात्मक आता है, तो उन्हें अलग रहने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी निर्णय लिया गया कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में सभी एसओपी और दिशा-निर्देशों के प्रभावी प्रवर्तन में शामिल होंगे और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अधिकार देंगे, ताकि इस महामारी के प्रसार की जांच की जा सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक समारोहों के दौरान एसओपी के प्रभावी प्रवर्तन के लिए स्थानीय स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। उन्हें समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और एसओपी का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने का अधिकार होगा। राज्य सरकार समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करती रहेगी और उसके अनुसार निर्णय लिए जाएंगे।

 

दिल्ली समेत इन 8 राज्यों में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले,  रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने दिए निर्देश

नई दिल्ली।  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के पॉल ने आज हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गोआ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव से बात की है।

बता दें कि इन राज्यो में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है।  इन आठ राज्यों में कोरोना के मामलों की समीक्षा भी गई है। इन राज्यों को निगरानी को बढ़ाने, कंटेनमेंट जोन बनाने और टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है।

इसके अलावा दिल्ली के नौ जिलों, हरियाणा के 15 जिलों, आंध्र प्रदेश के 10, ओडिशा के 10, हिमाचल प्रदेश के 9, उत्तराखंड के 7 और गोआ के 1 जिले में टेस्ट में गिरावट देखी गई है। इन राज्यों में आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाने के लिए बोला गया है। इन जिलों में टीकाकरण अभियान को तेज कर मिशन मोड़ में चलाने को कहा गया है।

 

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, जीप गहरी खाई में गिरी, चार की मौत, 15 जख्मी

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले पंडोह-भेखली-कलहनी मार्ग पर शनिवार शाम देवलुओं से भरी जीप खनोलसा दफाड़ स्थान पर पहाडी से गिरे मलबे की चपेट में आने से खाई में लुढ़क गई। हादसे में चार देवलुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन देवलु गंभीर बताए जा रहे हैं और 10 को खाई से निकाल लिया गया। हादसे के बाद दो देवलु लापता बताए जा रहे थे। जीप में 18 से 20 लोग सवार थे। जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क की चौड़ाई का काम चला हुआ है। इसके लिए पहाड़ी की काटछांट की गई है। इसका काम एक निजी कंपनी को दिया गया है। हादसे के बाद देर रात प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे रहे।

अंधेरा होने से बचाव कार्य में बाधा आई। करीब 10 घायलों को जोनल अस्पताल मंडी उपचार के लिए भेज दिया गया है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाच गांव के नाग देवता के साथ थाच और डगैल गांव के लोग बतौर देवलू गेनी गांव में देवता के साथ मेहमाननवाजी के लिए गए थे। शनिवार देर शाम बाड़ा से लौटते समय कलहनी के समीप खनोलसा दफाड़ स्थान पर जैसे ही देवलुओं से भरी जीप गुजर रही थी तो एक पूरी पहाड़ी का मलबा जीप के ऊपर आ गिरा। मलबे के दबाव से जीप धक्का लगने से गहरी खाई में जा गिरी। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य प्रभावित हुआ है। अभी तक मृतकों की सही पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है। 

 

मृतकों में थाच गांव के टहल दास, हेम राम और दुर्गु निवासी शामिल हैं।  सभी मृतक देवता के बजंत्री थे। चौथे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में डगेल के भूप सिंह, डोले राम और प्रकाश सिंह, बुशलानी के दिनेश कुमार और प्यारू, थाच गांव के ठाकर दास, नेत्र सिंह, झाबे राम व चबे राम शामिल हैं। सभी घायलों को मंडी जोनल अस्पताल और दो घायल पीएचसी कलहनी में उपचाराधीन है।

 

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी, रास्ते हुए ब्लॉक

हिमाचल प्रदेश। लाहौल-स्पीति में मौसम का मिजाज बदल गया और वहां भारी बर्फबारी देखी गई। जिसके बाद लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सू में राष्ट्रीय राजमार्ग 3 ब्लॉक हो गया। इससे पहले शनिवार को क्षेत्र में शीत लहर का कहर देखने को मिला था। जिससे स्थानीय लोगों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

अब राष्ट्रीय राजमार्ग 3 के ब्लॉक हो जाने के बाद लोगों को आवाजाही में परेशानी होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि रविवार को भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी थी। बर्फबारी और रास्ते ब्लॉक होने से लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।

पश्चिमी हिमालय में भारी बर्फबारी और बारिश देखी गई और मैदानी इलाके, पंजाब और उसके आस-पास वाले इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण शुरू होता देखा गया। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इसके पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पैदा हुआ।

आईएमडी के अनुसार इन्हीं वजहों से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी देखमने को मिल सकती है। इसी के साथ कुछ जगहों पर बारिश के साथ मध्यम गरज के होने की भी संभावना है।

उत्तराखंड में भी इसी तरह के मौसम का अनुभव होने की उम्मीद है। उत्तर पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ में रविवार तक हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बॉलीवुड में वापसी, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग शुरू

अभिनेत्री रवीना टंडन हिमाचल प्रदेश में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पहुंची है। अभिनेत्री ने लॉकडाउन से निकलते ही शूटिंग शुरू कर दी। जबसे रवीना हिमाचल पहुंची है, उसी दिन से शूट लोकेशन से आउटफिट की तस्वीरें अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहीं हैं।

रवीना नें हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि हिमाचल सुंदर है, यहां के लोग बहुत ईमानदार, दयालु और नर्म हैं! यह दुख की बात है कि यहां के लोगों को केरोना महामारी के कारण पर्यटन के नुकसान से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि 2021 सभी के लिए अच्छा होगा।

बीता साल सभी के लिए चुनौती भरा रहा और लगभग हर किसी के लिए कुछ सीखने का अनुभव था। जिस दौरान घर पर रहने की वास्तविकता से सभी को जूझना पड़ा था। मैंने बहुत मेहनत की लेकिन शायद मैंने अपने करियर को संवार लिया। मैं इस बात से खुश हूं की चीजें मेरे लिए बदल गई हैं।

पहाड़ो में बर्फ पडने के चलते दिल्ली में बढ़ा ठंडा का पारा, अगले तीन दिन रहेगी कड़ाके की ठंड

दिसंबर खत्म होने को है और नया साल शुरू । अक्सर इस समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में ठंड का स्तर बढ़ जाता है । कुछ इसी तरह का नजारा हमें इस समय देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ लोग उत्तराखंड की  वादियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे है वही दूसरी तरफ निचले इलाकों में कडाके की ठंड से ठिठुरते हुए लोग ठंड से बचने के उपाय ढूँढ रहे हैं।

बता दें मंगलवार से लेकर गुरुवार तक इस तरह दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर को ठंड का सामना करना पडेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उतराखंड, चंडीगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। आने वाले दिनों मे ठंड का तापमान और अधिक बढ़ेगा, इतना है नहीं न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक पहुंच सकता है, साथ ही घने कोहरे के चलते यातायात में भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पडेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा ठंड 31 दिसंबर को होगी, और तीन जनवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है मगर कुछ दिनों के बाद ठंड का पारा फिर चढ़ेगा। सोमवार को दिन भर लोगों को धूप नसीब होगी मगर साथ में ठंडी हवाए भी चलती रहेंगी, जिसके बाद सूरज के ढलते-ढलते ठंड बढ़ती जाएगी।

मौसम विभाग की माने तो 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 20.5 व न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है और हल्की बूंदाबांदी भी लोगो को परेशान कर सकती है।

राजनाथ सिंह का विपक्ष पर प्रहार, कहा- अपने निजी फायदे के लिए किसानों को बनाया जा रहा है निशाना

शिमला। हिमाचल सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान अपने संबोधन में रक्षा मंत्री नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
H और उन्हें अपनी फसल को बेचने में होने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान मिला है। लेकिन कांग्रेस किसानों भोले भाले किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस अपने निजी फायदे के लिए किसानों को भ्रमित कर रही है।
इसके अलाव रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए।