Tag Archives: IndianRailway

अब रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर मास्क नहीं पहनने पर भरना पड़ेगा जुर्माना  

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने और स्टेशन परिसर में एंट्री के नियम कड़े कर दिए हैं। रेलवे परिसर में या यात्रा के दौरान फेस मास्क नहीं लगाने पर यात्रियों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। ट्रेनों में यह छह महीने की अवधि के लिए लागू रहेगा।

शनिवार को रेलवे जोन के सभी महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में पैसेंजर मार्केटिंग के कार्यकारी निदेशक नीरज शर्मा ने कहा  कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय समय-समय पर लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे कोविड-19 महामारी की रोकथाम के प्रसार के लिए कई उपाय कर रहा है, जो कि जारी किए गए दिशा-निदेशरें के अनुसार है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाकर रखें।

शर्मा ने यह भी कहा कि, 11 मई, 2020 को भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए ट्रेनों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कहती है कि, “सभी यात्रियों को यह सलाह दी जानी चाहिए कि वे प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहने होना चाहिए।”

 

भारतीय रेलवे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,  एक साल में 6,015 किलोमीटर रेलवे लाइन का किया विद्युतीकरण

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में 6,015 रूट किलोमीटर (आरकेएम) कवर करने वाले सेक्शनों का विद्युतीकरण किया है। यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। कोविड महामारी के बावजूद  यह 2018-19 में हासिल पिछले उच्चतम आकंड़े 5,276 आरकेएम को पीछे छोड़ दिया है।

2020-21 के दौरान मुश्किल वक्त में 6000 किलोमीटर से अधिक के विद्युतीकरण परियोजना को पूरा करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की उपलब्धि लेकर यह भारतीय रेलवे के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय रेलवे पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा सुरक्षित बनता जा रहा है। भारतीय रेलवे का नवीनतम ब्रॉड गेज नेटवर्क 63,949 रूट किलोमीटर (आरकेएम) है।

कोंकण रेलवे के 740 किलोमीटर के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 64,689 आरकेएम हो जाता है। 31.03.2021 तक इसमें से 45,881 आरकेएम यानी 71 फीसदी का विद्युतीकरण हो चुका है। हालिया वर्षों में आयातित पेट्रोलियम आधारित ऊर्जा पर राष्ट्र की निर्भरता को कम करने और देश की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने के लिए परिवहन के पर्यावरण अनुकूल, तेज एवं ऊर्जा कुशल मोड प्रदान करने की दृष्टि से रेलवे विद्युतीकरण पर बहुत जोर दिया गया है।

पिछले सात वर्षों (2014-21) के दौरान 2007-14 की तुलना में पांच गुणा से अधिक विद्युतीकरण किया गया है। 2014 के बाद रिकॉर्ड 24,080 आरकेएम (मौजूदा ब्रॉड गेज मार्गों का 37 फीसदी) का विद्युतीकरण किया गया, जबकि 2007-14 के दौरान 4,337 आरकेएम (मौजूदा ब्रॉड गेज मार्गों का 7 फीसदी) का विद्युतीकरण किया गया था।

अब तक विद्युतीकृत 45,881 आरकेएम में से 34 फीसदी विद्युतीकरण का काम केवलपिछले तीन वर्षों में किया गया। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पिछले सर्वश्रेष्ठ 42 की तुलना में 2020-21 के दौरान रिकॉर्ड 56 टीएसएस (ट्रैक्शन सब स्टेशन) बनाए हैं। कोविड महामारी के बावजूद इसमें 33 फीसदी का सुधार है। पिछले सात वर्षों के दौरान कुल 201 ट्रैक्शन सब स्टेशन बनाए गए हैं।

 

इन रेल लाइनों का हुआ विद्युतीकरण 

  1. मुंबई-हावड़ावाया जबलपुर
  2. दिल्ली-दरभंगा-जयनगर
  3. गोरखपुर-वाराणसी वाया औंड़िहार
  4. जबलपुर-नैनपुर-गोंडिया-बल्लारशाह
  5. चेन्नई-त्रिची
  6. इंदौर-गुना-ग्वालियर-अमृतसर
  7. दिल्ली-जयपुर-उदयपुर
  8. नई दिल्ली-न्यू कूचबिहार-श्रीरामपुर असम वाया पटना और कटिहार
  9. अजमेर-हावड़ा
  10. मुंबई-मारवाड़
  11. दिल्ली-मुरादाबाद-टनकपुर

भारतीय रेलवे ने दिसंबर, 2023 तक अपने मार्गों को पूरी तरह से विद्युतीकृत करने की योजना बनाई है। वहीं 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से अपने विद्युत भार को प्राप्त करसंपूर्ण रेल विद्युतीकरण “नेट जीरो” उत्सर्जन के लक्ष्य में योगदान देगा।

 

यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने बदल दिया है टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जानें क्या है नया नंबर ?  

नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान अब रेलवे से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए अब भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने सभी हेल्पलाइन को सिंगल नंबर 139 में समेकित कर दिया है। नए हेल्पलाइन नंबर 139 के सभी वर्तमान हेल्पलाइन नंबरों की जगह लेने के बाद  यात्रियों के लिए इस नंबर को याद रखना तथा यात्रा के दौरान उनकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए रेलवे के साथ कनेक्ट करना आसान हो जाएगा।

बता दें कि रेलवे की विभिन्न शिकायत हेल्पलाइनों को पिछले साल बंद कर दिया गया था। अब हेल्पलाइन संख्या 182 भी पहली अप्रैल, 2021 से बंद होकर 139 में मिल जाएगी।

हेल्पलाइन 139  बारह भाषाओं में उपलब्ध होगी। यात्री आईवीआरएस (इंटरेक्टिव वाइस रिस्पॉन्स सिस्टम) का चयन कर सकते हैं या *(एस्टेरिस्क) दबाने पर कॉलसेंटर एक्जीक्यूटिव से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं। 139 पर कॉल करने के लिए किसी स्मार्टफोन की कोई आवश्यकता नहीं है, इस प्रकार सभी मोबाइल यूजरों को आसान पहुंच हासिल हो जाएगी। बता दें कि एक औसत आधार पर हेल्पलाइन 139  रोजाना  3,44,513  कॉल्स और एसएमएस रिसीव करती है।

“> जानिए, किस सुविधा के लिए दबाने होंगे कौन से नंबर

1-सुरक्षा एवं मेडिकल सहायता के लिए यात्री को 1 दबाना है, जो तुरंत कॉल सेंटर एक्जीक्यूटिव से कनेक्ट हो जाता है।

2-पूछताछ के लिए, यात्री को 2 दबाना है तथा सब मैन्यू में पीएनआर स्थिति, रेलगाड़ी का आगमन/प्रस्थान, सीटों की उपलब्धता, किराया संबंधी पूछताछ, टिकट बुकिंग, सिस्टम टिकट कैंसिलेशन, वेक अप अलार्म फैसिलिटी/गंतव्य अलर्ट, ह्वीलचेयर बुकिंग, मील बुकिंग प्राप्त किया जा सकता है।

3-सामान्य शिकायतों के लिए यात्री 4 दबाएं।

4-सतर्कता संबंधी शिकायतों के लिए यात्री 5 दबाएं।

5-पार्सल एवं सामान संबंधी पूछताछ के लिए यात्री 6 दबाएं।

6-आईआरसीटीसी ऑपरेटेड रेलगाड़ी पूछताछ के लिए यात्री 7 दबाएं।

7-शिकायतों की स्थिति के लिए यात्री 9 दबाएं।

8-कॉलसेंटर एक्जीक्यूटिव से बात करने के लिए यात्री *(एस्टेरिस्क) दबाएं।

 

13 महीने बाद बहराइच-मैलानी रूट पर दौड़ी ट्रेन, पढिए पूरी खबर

बहराइच। बहराइच-मैलानी रेल मार्ग पर करीब तेरह महीने से बंद ट्रेनों का संचालन आज यानी रविवार से शुरू हो गया। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर यात्रियों में खुसी का माहौल है।

रेलवे ने तैयारियां पूरी करने के साथ स्टेशनों की साफ-सफाई से लेकर पटरियों की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मैलानी के लिए रवान किया। ट्रेन के संचालन से जहां लाखों लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी वहीं महीनों से स्टेशन के आस-पास बाजार भी अब गुलजार होने लगे हैं।

बत दें कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 16 फरवरी 2020 से मैलानी व रुपईडीहा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे व्यापारी से लेकर मजदूर और आमजन परेशान थे। काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिर रविवार से इस रेल प्रखंड की सूनी पटरियों पर फिर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। बहराइच से मैलानी जाने के लिए ट्रेन संख्या 05355 सुबह मैलानी के लिए रवाना की गई।

रिपोर्ट- रफीकउल्ला खान

टनकपुर-दिल्ली के बीच आज दौड़ी पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

चम्पावत। उत्तराखंड में सीमांत के लोगों को शुक्रवार को पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के रूप में नई रेल गाड़ी का तोहफा मिला। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल माध्यम से दोपहर 1:25 बजे चंपावत के टनकपुर स्टेशन से पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर टनकपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए मां पूर्णागिरि नाम से जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है। शुक्रवार को टनकपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, सांसद अजय टम्टा और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे।

तैयारी पूरी, कल से पटरी पर दौड़ेगी पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन से कल से पटरियों पर दौड़ना शुरू कर  देंगी। बृहस्पतिवार को पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की तैयारियों को रेल विभाग के अदिकारियों ने जायजा लिया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल कल वर्चुअल तरीके से इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कुमाऊ क्षेत्र के दोनों भाजपा सांसद अजय भट एवं अजय टम्टा टनकपुर मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट –  अशोक सरकार

 

Good News: रेलवे दे रहे है इन टिकटों के पैसे रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे से यात्रा करने वालो के लिये खुशखबरी की खबर सामने आ रही है। दरअसल रेलवे ने नये दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक रद्द हुए टिकटों का रिफंड अब यात्रियों को आसानी से मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार पिछले 9 महीने में कैसिल हुए टिकट के पैसे यात्रियों को मिल जायेंगें। यात्रियों को क्या करना होगा पैसे वापस लेने के लिए, देखिए इस रिपोर्ट में-

https://youtu.be/KyHj0RGqFQE

उत्तराखंडः हाई स्पीड ट्रेन के ट्रायल के दौरान हुआ बड़ा हादसा, अब तक 4 लोग की मौत

हरिद्वार में रेलवे के डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से चार व्‍यक्तियों की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर शाम लक्‍सर हरिद्वार ट्रैक के ज्‍वालापुर की है। यहां ट्रैक के दोहरीकरण का ट्रायल गुरुवार को किया जा रहा था।

माता वैष्णो देवी के भक्तों को बड़ा तोहफा, 1 जनवरी से शुरू हो रही दिल्लीे से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली। माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नए साल के मौके पर भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2021 से नई दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने जा रहा है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी है।

बता दें कि सरकार ने माता वैष्‍णों देवी के भक्‍तों के लिए 15 अक्टूबर को नवरात्रि से ठीक से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को बतौर स्पेशल ट्रेन शुरू किया गया था, लेकिन दिल्‍ली के बॉडर और देश के अन्‍य कोनों पर किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेन को 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया था। वहीं, एक बार फिर अब 1 जनवरी से दोबारा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए इसे इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है।

 

IRCTC ने लांच की नई वेबसाइट, अब चुटकियों में बुक होगा ट्रेन का टिकट

नई दिल्ली। रेलवे ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को एक बार फिर से अपग्रेड कर दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यानी बृहस्पतिवार को दोहपर 12 बजे इस नई अपग्रेडेड वेबसाइट का लोकार्पण किया।

अब इस नए बदलाव से यात्री पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से टिकट बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही नई सुविधाओं के तौर पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खाने-पीने समेत अन्य सुविधाएं जुड़ गई हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान और यात्रा से पहले यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर अन्य सुविधाओं को पाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अब इस नई वेबसाइट से 25 हजार प्रति मिनट टिकट बुक हो सकते हैं। साथ ही, अब एक साथ 5 लाख लोग इसे लॉगइन कर सकते हैं, जूकि इससे पहले 40 हजार लोग ही लॉगइन कर सकते थे। इसके साथ ही आखरी ट्रांजैक्शन का विवरण भी हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा रद्द एवं सभी प्रकार की यात्राओं के रिफंड की जानकारी के साथ यात्रा और स्टेशन का बेहतर सुझाव मिलेगा। इसके साथ ही आने वाली यात्रियों का विवरण, होटल बुकिंग, खाने की बुकिंग की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार IRCTC की नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर फीचर्स हैं, जिससे अब टिकट बुकिंग काफी आसान और काफी तेज होगी। ज्यादा लोड पड़ने पर वेबसाइट के हैंग होने की समस्या भी अब नहीं आएगी।