Tag Archives: JammuKashmir

बारामूला एनकाउंटर : जैश में शामिल एक फुटबॉलर समेत दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर। सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एनकाउंटर के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान निवासी अबरार उर्फ ​​लंगू के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आतंकी कॉलेज का छात्र था, जिसका नाम आमिस सिराज था वह फुटबॉलर भी था। ये दोनों आतंकी इस क्षेत्र में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  सोपोर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमिर 6 महीने पहले फुटबॉल खेलने के लिए सोपोर के आदिपोरा में अपने मामा के घर से जाने के बाद से गायब हो गया था। बाद में पता चला कि वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया था।
पुलिस ने आगे बताया कि एनकाउंटर स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी बरामद चीजों को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के एक मददगार को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा

जम्मू-कश्मीर। त्राल के सैयदाबाद इलाके से आतंकियों के एक मददगार को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा। बता दें कि पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 11 मददगारों को गिरफ्तार किया है।
त्राल के गांव सैयदाबाद में तलाशी के दौरान आमिर अशरफ खान पुत्र मोहम्मद अशरफ खान निवासी सैयदाबाद पस्तूना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उसके कब्जे से एक चीनी हथगोला बरामद हुआ है। पुलिस थाना त्राल में उक्त आतंकी सहयोगी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया है। इससे पहले गुरुवार को अल-बदर के चार, बुधवार को जैश के छह मददगार गिरफ्तार किए गए थे।

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने अल-बदर के चार आतंकियों को दबोचा, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अवंतीपोरा जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने अल-बदर के चार आतंकियों को  गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी भी ली गई।

 

गिरफ्तार आतंकियों के पास से एक एके 56 राइफल, एक एके 56 मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड और 28 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं।

डीडीसी चुनाव : बीजेपी को 74 सीटें मिलने पर बोले रविशंकर प्रसाद, जनता ने अलगाववादियों के दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए डीडीसी चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की है। जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में मिली जीत को भाजपा ने उत्साहवर्धक बताया है। भाजपा ने कहा है कि जनता ने लोकतंत्र में आस्था दिखाकर अलगाववादियों को करारा जवाब दिया है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने अलगाववादियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कुलगाम में 78.9% वोट पड़े, शोपियां में 70.5% वोट पड़े, पुलवामा जहां पर जनता निकलती नहीं थी वहां पर 7.4% वोटिंग हुई। जहां 2018 के पंचायती चुनाव में 1.1% वोट पड़े थे।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, भाजपा ने 74 सीटों पर जीत हासिल की है। वही, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीटों से संतोष करना पड़ा है।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद के परिणामों में सात पार्टियों का गुपकार गठबंधन सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है। वहीं, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है।