Tag Archives: JammuKashmir

कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जम्मू क्षेत्र व दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

कश्‍मीर और लद्दाख के ऊपरी हिस्‍सों में रविवार को हल्‍की से मध्‍यम बर्फबारी और जम्‍मू डिविजन में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने घाटी में कई जगहों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।

श्रीनगर-जम्‍मू राजमार्ग पर जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दिल्‍ली के कई भागों में सुबह से भारी वर्षा हुई और गरज के साथ छींटे पड़े। इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्‍की बारिस का अनुमान व्‍यक्‍त किया था।

अगले दो दिन में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को हल्‍की बारिश हो सकती है।

 

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा- बलि का बकरा बन गए हैं जम्मू-कश्मीर के मुख्य राजनीतिक दल

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर  जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों को दबाने का आरोप लगाया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दुख की बात है कि ये जम्मू-कश्मीर के मुख्य दल आज ‘बलि का बकरा’ बन गये हैं और हर कोई उन पर ठीकरा फोड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद मैं अनुच्छेद 370  की बहाली के लिए लंबी और कठिन राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं। महबूबा मुप्ती ने कहा कि सच यह है कि हम अपना पूरा राजनीतिक जीवन दिल्ली की तरफ से लग रहे पाकिस्तान समर्थक होने के आरोपों और कश्मीर से भारत विरोधी तथा कश्मीर विरोधी होने के आरोपों से लड़ते हुए बिता देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी और गुपकर गठबंधन बनाने वाले मुख्यधारा के छह अन्य दलों ने केवल लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीकों से पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे को बहाल कराने के लिए लड़ने का संकल्प लिया था लेकिन भारत सरकार हमें अब भी दबा रही है और असंतोष की आवाज को अपराध की तरह दिखा रही है।

इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हाल ही में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में 280 सीटों में से 112 पर गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) की जीत ने यह दिखा दिया है कि जनता ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के फैसले को स्पष्ट रूप से नकार दिया है।

 

 

 

जम्मू-कश्मीर : त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, 7 नागरिक जख्मी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों की नापाक करतूत सामने आई है। शनिवार को त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर 6 ग्रेनेड बम फेंके, जिसमें 7 नागरिक घायल हो गए हैं। ये जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने त्राल में SSB बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया, जिससे आम लोग जख्मी हुए हैं। इस हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है।

पुंछ में एलओसी पार कर आए पाकिस्तान के नाबालिग लड़के को पकड़ा गया, पूछताछ जारी

जम्मू-कश्मीर। पुंछ में एलओसी पार कर आए पाकिस्तान के नाबालिग लड़के को पुलिस और एसओजी के जवानों ने पकड़ लिया है। लड़के का नाम हैदर अली (15) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी बांडी अब्बास पुर, पीओके है। वह परिजनों के डर से इस तरफ भाग आया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम को पुंछ पुलिस की एसओजी के कुछ जवान ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्होंने बेतार नदी के पास एक अज्ञात लड़के को देखा तो उससे पूछताछ करने लगे।

पूछताछ में पता चला कि लड़का पीओके से नियंत्रण रेखा पारकर यहां आया है, जिसके बाद उसे तत्काल थाने ले आयै गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है कि वह क्यों और कैसे इस तरफ आया है। फिलहाल लड़का बहुत डरा हुआ है, जिस कारण अभी उसके इस तरफ आने के कारण नहीं पता चल पा रहा है।

कठुआ : मंदिर को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, विस्फोट से हड़कंप

जम्मू-कश्मीर। आंतकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार देर शाम एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका, लेकिन इसका निशाना चूक गया और यह थोड़ी दूर जाकर फटा, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस रहस्यमय विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कठुआ के हीरानगर और आस-पास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आंतकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। लेकिन इसका निशाना चूक गया और यह थोड़ी दूर जाकर फटा, जिससे वहाँ मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

सुरक्षाबलों को मिली कड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में मंगलवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

पुलिस के अनुसार एक आतंकवादी आज सुबह मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद मारे गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को दो और अज्ञात आतंकवादियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर के लाहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर : डीडीसी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, संभाला पदभार

जम्मू-कश्मीर। जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी डीडीसी सदस्यों ने सोमवार को अपने पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के साथ ही सभी सदस्यों ने पदभार संभालते हुये अपना काम करना भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को कायम करने के लिए हाल ही में 280 सीटों पर जिला विकास परिषद के चुनाव हुये हैं। जिसके बाद 22 दिसंबर को चुनावों की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये गए थे, जिसमें भाजपा ने सबसे ज्यादा 75 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसके बाद आज यानी सोमवार को सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने जिलों में शपथ लिया है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों को पीएम मोदी ने दिया हेल्थ स्कीम का तोहफा, अब मुफ्त में करा सकेंगे इलाज

जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को अब स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को फ्री इंश्योरेंस कवर दिया जाएग। इस स्कीम में जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को पांच लाख रुपये का कैशलेस बीमा कवर मिलेगा। पीएम-जय स्कीम के तहत आने वाले अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस योजना का ऐलान करने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे जम्मू-कश्मीर के दो लोगों से आयुष्मान योजना के बारे में सुनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जिनके लिए काम किया जाता है, उनसे संतोष के शब्द सुनने पर आशीर्वाद मिलता है। आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज प्रदेश के सभी लोगों को आयुष्मान का लाभ मिलने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह कदम उठाता देख मुझे बहुत खुशी हो रही है।

 इसके अलावा हाल ही में हुए डीडीसी चुनाव में बाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसके लिए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को बधाई देते हुए सुरक्षाबलों की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मैं बधाई देता हूं।  

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट, सेना को दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार शाम शुरू हुई आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियो को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट  उतार दिया। ऑपरेशन में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शोपियां के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बल के जवान एक लक्ष्य किए गए इलाके की तरफ बढ़ रहे थे। तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई , जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गये, जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद आतंकवादी पास के एक मकान में घुस गए। अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इससे पहले आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए इलाके से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी कर इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सुबह होने पर सुरक्षा बलों ने फिर से अभियान शुरू किया जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए।

पीएम मोदी कल लॉंच करेंगे पीएम-जेएवाई सेहत योजना, जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलेगा 5 लाख तक का हेल्थ कवर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर यानी कल दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत के पीएम-जेएवाई सेहत योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना में जम्मू एवं कश्मीर के सभी निवासियों को शामिल किया जाएगा। यह योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करेगी और वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने के साथ ही इसके जरिए सभी व्यक्तियों और समुदायों को गुणवत्तापूर्ण व सस्ती आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।
यह योजना जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सभी लोगों को मुफ्त बीमा कवर प्रदान करेगी। इसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को फ्लोटर बेसिस पर 5 लाख रुपये प्रति परिवार वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम-जेएवाई के परिचालन विस्तार से 15 लाख (लगभग) अतिरिक्त परिवारों को लाभ होगा। यह योजना बीमा मोड पर पीएम-जेएवाई के साथ मिलकर संचालित होगी। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाया जा सकता है। पीएम-जेएवाई योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल इस योजना के तहत भी सेवाएं प्रदान करेंगे।