Tag Archives: JammuKashmir

Pulwama Terror Attack: CRPF ने पुलवामा के बलिदानियों को दी ऐसे श्रद्धाजंलि

नई दिल्ली। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले में बलिदान हुए अपने जवानों को सीआरपीएफ ने श्रद्धांजलि दी। यह जवान उस समय बलिदान हो गए थे जब वे जम्मू से श्रीनगर में अपनी डयूटी पर जा रहे थे। इस हमले में बलिदान हुए जवान जम्मू के छन्नी हिम्मत कैंप से ही रवाना हुए थे।

जम्मू के छन्नी हिम्मत इलाके में सीआरपीएफ की 76वीं बटालियन में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में सीआरपीएफ के बलिदानी हेड कांस्टेबल नसीर अहमद की वीर नारी शाजिया कौसर को सीआरपीएफ के आइजीपी पीएस रनपिसे और उनकी पत्नी कविता रनपिसे ने सम्मानित भी किया। वीर नारी शाजिया कौसर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थीं। इस समारोह में प्रजापति ब्रह्मकुमारी की ओर से अध्यामिक सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमें बल के जवानों ने भाग लिया। वहीं समारोह में सुनील शर्मा ने मेरा बलिदान रंग लाएगा गीत पेश किया जिसने जवानों में उत्साह भर दिया। समारोह में जवानों के परिजन भी शामिल हुए जबकि बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने वालों में सीआरपीएफ के डीआइजी प्रदीप चंद्रा, डीआइजी अशोक समेयाल, डीआइजीपी एके चतुर्वेदी व अन्य अधिकार भी शामिल थे।

इसी बीच जीवन नगर में स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल में रखे गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया। मोमबत्तियां जलाकर बलिदानियों को याद किया गया। दो मिनट का मौन भी रखा गया। वहीं बाद में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें भगवान से सुख शांति के लिए दुआ मांगी गई। साथ ही बलिदानी सैनिकों के परिजनों की सुख समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए अशोक ने कहा कि दो साल पहले आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में शांति को भंग करने के लिए सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। देश को क्षति उठानी पड़ी। इसलिए इस दिन को हम काला दिवस के तौर पर मनाते हैं।

वहीं शिव सेना ने भी पुलवामा के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के प्रधान मनीश साहनी ने कहा कि पाकिस्तान अभी भी जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। मगर देश के सैनिक पाकिस्तान के मंसूबों को लगातार नाकाम बना रहे हैं। हमें सैनिकों पर गर्व है जोकि देश की सरहदों पर डटे हुए हैं व वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से भी लोहा ले रहे हैं।

लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह,  कहा- अफसरों को हिन्दू-मुस्लिम में बांटने से कैसे होगा विकास ?

नई दिल्ली। लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर कैडर रेऑर्गेनाइजेशन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 का जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने से कोई लेना-देना नहीं है, सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

धारा 370 को हटाने का मुद्दा अदालत में है। लंबी बहस के बाद इसे 5 जजों की बेंच को सौंप दिया। मगर, ध्यान रहे कि इस कानून पर रोक नहीं लगाई है। अदालत में होने के कारण जम्मू कश्मीर का विकास नहीं रोक सकते। इस विधेयक का जम्मू कश्मीर को राज्य के दर्जा दिए जाने के मामले से कोई लेना देना नहीं है।

इसके अलाव गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और ओवैसी जी इसको हिन्दू मुस्लिम बना रहे हैं। क्या हम देश के सरकारी अफसरों को भी हिन्दू मुस्लिम में बांटेंगे? इससे विकास कैसे होगा। अधीर रंजन चौधरी हमसे 2G और 4G की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो मोबाइल सेवाएं ही बरसों तक बंद रखी। हम पर दबाव की बात की जा रही है। जरा यह भी तो बताएं कि आखिर धारा 370 को इतने साल कितने किसके दबाव में चालू रखा। जो हमसे 17 महीने में अस्थाई तौर पर राज्य के दर्जे को निलंबित करने पर सवाल उठा रहे हैं, वो बताएं कि 70 साल तक अस्थाई 370 को क्यों जारी रखा?’

जम्मू:आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम,शहर से दो आतंंकी दबोचे

जम्मू। आतंकियो की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम बना दिया। शहर के ज्यूल क्षेत्र से पुलिस ने दो आतंकियों को दबोच लिया। उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।

पांच दिन के भीतर तीन आतंकियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। हालांकि देर रात तक ज्यूल से पकड़े गए दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि नहीं की और न ही कोई इसपर कुछ बोल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आतंकियों का निशाना सतवारी में सैन्य शिविर के अलावा बहळ्मंजिला पार्किंग भी हो सकती थी, जिसका वीरवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उद्घाटन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के लगातार संपर्क में थे और उनसे बात भी कर रहे थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने इस बातचीत को ट्रैप किया और फिर आतंकियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उन्हें दबोच लिया गया। दोनों कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं और नए आतंकी संगठन से जुड़े हैं।

उन लोगों को भी जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर उसके संपर्क सूत्रों की तलाश की जा रही है। ज्यूल से पकड़े गए दोनों आतंकियों और हिदायतुल्ला के बीच किसी संबंधों के बारे में भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी के पास आगरा नंबर की कार मिलने से ,सनसनी

आगरा।जम्मू में सुबह गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के पास आगरा नंबर की सेंट्रो कार मिलने से सनसनी फैल गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगरा से कार के बारे में जानकारी मांगी। पता चला कि कार की जुलाई 2020 में पंजाब के लिए एनओसी जारी की गई थी और वहां उसे नया नंबर भी एलॉट हो चुका था। खुफिया एजेंसियां अब कार के पंजाब कनेक्शन की जांच में जुटी हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि उन्हें कार का फोटो भेजा गया था और उसके बारे में जानकारी मांगी गई थी। आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2010 मॉडल की सेंट्रो कार आगरा के खंदारी क्षेत्र स्थित गैलाना रोड निवासी व्यक्ति की थी।

उसने 10 जुलाई 2020 को अपनी कार बेच दी थी। कार की एनओसी आगरा संभागीय परिवहन कार्यालय से पटियाला, पंजाब निवासी कंवलजीत सिंह के नाम निकाली गई। इसके बाद पंजाब परिवहन कार्यालय से कार को नया नंबर पीबी11 सीडब्ल्यू-9024 हो गया।

मगर शनिवार को जम्मू पुलिस ने जब कार पकड़ी तो उस पर आगरा परिवहन कार्यालय से दिया गया नंबर यूपी 80 बीएन 2708 पड़ा हुआ था। छानबीन में एनओसी निकलने के कारण उसका ऑनलाइन रिकार्ड भी नहीं मिल रहा था।

एसपी सिटी ने बताया कि जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने उन्हें फोन पर बताया कि हिदायत उल मलिक  लश्कर ए मुस्तफा का चीफ है। वहीं लश्कर ए मुस्तफा संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा है। खुफिया एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। वहीं, आगरा नंबर की गाड़ी आतंकी से पकड़े जाने के चलते आगरा में खलबली मची हुई थी।

पंजाब के जिस व्यक्ति ने कार खरीदी थी, पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही थी। अब खुफिया एजेंसियां छानबीन कर रही हैं कि कार पटियाला से जम्मू में आतंकी के पास तक कैसे पहुंची और उसको कार का पुराना नंबर कैसे पता था? एसपी सिटी ने बताया कि जम्मू में कुंजवानी के पास पकड़े आतंकवादी के पास से एक पिस्टल और ग्रेनेड भी बरामद हुआ था।

देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं कश्मीर की आयशा अजीज

नई दिल्ली। महिलाएं अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। आज के समय में किसी भी काम में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर की रहने वाली आयशा अजीज ने एक बड़ा इतिहास रचा है। आयशा अजीज सबसे कम उम्र में देश की महिला पायलट बन गई हैं। आयशा का यह कारनामा न सिर्फ प्रेरणा स्रोत है, बल्कि कश्मीरी महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का प्रतीक भी है।

 

सीमा पर फिर मिली सुरंग, जानें इससे पहले कितनी बार सुरंग खोद चुका है पाक?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करवाने की नापाक कोशिश करने वाला पाकिस्तान लगातार इसी कोशिश में रहता है कि किसी भी तरह भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके। इसी के चलते आए दिन भारतीय सेना के जवान सीमावर्ती इलाकों में गश्त करते रहते हैं शनिवार को कुठआ के हीरानगर में बने आइबी के समीप गश्त के दौरान पानसर इलाके में एक सुरंग मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब पंजाब से सटे पानसर और पहाड़पुर के बीच जीरो लाइन और तारबंदी के बीच टनल मिली है। हीरानगर में 10 दिन के बीच में पाकिस्तान से की ओर से खोदी गई की दूसरी टनल मिलने का मामला है। 4 दिन पहले इसी स्थान पर मिला था एक बड़ा गड्ढा, जांच के लिए मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

कब-कब मिली सुरंग?

  • 13 जनवरी को बोबिया क्षेत्र में डेढ़ सौ मीटर लंबी टनल मिली थी।
  • 18 नवंबर 2020 को सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रिगाल में एक सुरंग का पता चला था।
  • अगस्त 2020 को सांबा में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता चला था।
  • 14 फरवरी 2017 को रामगढ़ के चमलियाल गांव के छन्नी फतवाल में 20 मीटर लंबी सुरंग का पता चला था।
  • वर्ष 2016 को आरएसपुरा के अलाह माई दे कोठे में पाकिस्तान द्वारा बनाई गई सुरंग का पता चला था।

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आतंकियों ने  पुलिस की गाड़ी पर किया ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर किश्तवाड़ के दादपेठ में पुलिस का एक वाहन गश्त पर निकला था, तभी आतंकियों ने निशाना बनाकर उस पर हमला कर दिया। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

 

जम्‍मू-कश्‍मीर में पनबिजली परियोजना के लिए 5 हजार 200 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में चेनाब नदी पर बनाई जा रही 850 मेगावाट क्षमता वाली राटले पनबिजली परियोजना के लिए पांच हजार दो सौ 82 करोड रूपये मंजूर किए हैं।

यह परियोजना राष्‍ट्रीय पनबिजली निगम -एनएचपीसी और जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य बिजली विकास निगम-जेकेएसपीडीसी का सयुंक्‍त उद्यम है। इसमें एनएचपीसी की 51 प्रतिशत और जेकेएसपीडीसी की 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। राटले परियोजना साठ महीने में पूरी हो जाएगी। इससे बनने वाली बिजली से ग्रिड में सुधार किया जा सकेगा, जिससे बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। इस पनबिजली परियोजना से चार हजार लोगों के लिए प्रत्‍यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर बनेंगे जो जम्‍मू कश्‍मीर के सामाजिक और आर्थिक विकास में बडा योगदान करेंगे।

 

जम्मू-कश्मीर : नाले में गिरा ट्रक, दो लापता एक घायल

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक ट्रक नाले में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो, जबकि दो अन्य लापता हो गए।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ट्रक आज सुबह बेनिहाल बातेरी चश्मा में श्रीनगर से जम्मू की ओर जाते समय फिसल कर नाले में गिर गया। तत्काल बचाव अभियान चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति को बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, लापता दो लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

 

पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन पड़ा महंगा, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन सैनिक ढेर

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के जबाव में भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने कश्मीर में रजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाक सेना को जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, जबकि कई सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि इस कार्रवाई में पाक सेना की 4 चौकियां भी तबाह हो गई हैं

आपको बता दें कि पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर नौशेरा को टारगेट कर रहा था। जिसके बाद रविवार को पाक की ओर से किए जा रहे लगातार हमलों के बाद भारतीय सैनिकों ने आज बड़ी कार्रवाई कर दी। जिसमें न सिर्फ पाक के 3 सैनिक ढेर हो गए और कई घायल हो गए। बल्कि पाक की कई चौकियों को भी तबाह कर दिया।