Tag Archives: Lakhimpur Khiri

लखीमपुर खीरी : डीसीएम की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

लखीमपुर खीरी। जिले की धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को डीसीएम की टक्कर से 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार टहारा निवासी जगमोहन लाल बेलपत्र तोड़ने रोड के उस पार गए थे। वापस आते समय टहारा मोड़ पर तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए बुजुर्ग के परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकार हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। घटना के करीब 2 घंटे बाद पहुंचे चौकी  इंचार्ज रामबिलन यादव ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित अधिकारी से बात कर वहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएंगा। ग्रामीणों की माने तो चौराहे पर स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण अब तक करीब 15 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन शासन-प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

 

 

लखीमपुर खीरी : घर की रखवाली का जिम्मा लेकर मौसी के लड़के ने साथियों संग रची थी लूट की साजिश

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना गोला क्षेत्र के मुन्नुगंज वार्ड नंबर 5 में अभिषेक पांडेय के घर बीते दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने अभिषेक पांडेय के मौसी के लड़के आदर्श पांडेय और उसके 5 साथियों को लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

लखीमपुर खीरी जिले के थाना गोला क्षेत्र के मुन्नुगंज वार्ड नंबर 5 निवासी अभिषेक पांडेय के घर में बीते दिनों तीन अज्ञात व्यक्तियों ने घर के दर अभिषेक के मामा और मौसी के लड़के को बांधने के बाद अलमारी तोड़कर सोने-चांदे के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गये हैं। पीड़ित ने पुलिस में माले की शिकायत की थी। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई थी।

उधर मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने क्षेत्राधिकारी गोला संजय नाथ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था। जिसके बाद चीम ने जांच पड़ताल करते हुए अभिषेक पांडे के मौसी के लड़के आदर्श पाण्डेय और उसके 5 साथियों को लूट के माल (सोने-चांदी के आभूषण, कीमत लगभग 7 लाख रुपये), अवैध तमंचा-कारतूस और 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आदर्श पाण्डेय ने रुपये की जरुरत होने के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रचने की बात कबूल की। पुलिस अधीक्षक  द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए 15,000 रूपये का नकद पुरुस्कार दिया गया है।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

लखीमपुर खीरी : सरकार कि मंशा पर पानी फेर रहे अधिकारी, गौशाला में नहीं है कोई इंतजाम

लखीमपुर खीरी। जिले की तहसील मितौली क्षेत्र के गांव रामपुर बुजुर्ग में सरकार ने लाखों रुपयो खर्च कर गौशाला बनबाया था, जिससे गौवंशीय पशुओं को खाना व छाया मिल सके। लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों कि अनदेखी के चलते गौशाला में 170 पशु तो हैं पर उनके खाने और रहने की कोई समुचित वयवस्था नहीं की है। यहां तक कि हफ्तों से बीमार पड़े गौवंशीय पशुओं का उपचार भी नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने आवारा गौवंशीय पशुओं के लिए जगह-जगह गौ आश्रय बनाये थे, जिसमें पशुओं के लिए चारा, पानी व छाया की व्यवस्था की गई थी। पशुओं को किसी प्रकार की समस्याएं ना हो और आये दिन सड़कों पर बड़े वाहनों की चपेट में आकर घायल पशुओं की होने बाली मौतों में कमी आ सके। लेकिन सरकार की इस मंशा पर जिले के अधिकारी पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि तहसील मितौली के गांव रायपुर बुजुर्ग में एक गौ आश्रय स्थल बनाया गया था, जिसमें वर्तमान समय में 170 गौवंशीय पशुओं को बांधा गया है। गांव के लोगों ने बताया कि इस समय गांव के गौ आश्रय के हालात ऐसे हैं कि यहां पर ना तो पशुओं के लिए चारा है और ना ही छाया है। कड़ी धूप में ही पशुओं को बांधा जा रहा है। वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से बंधे कुछ पशु लगातार बीमार चल रहे हैं। जिनका उपचार भी नहीं हो पा रहा है। उपचार के अभाव में गौ आश्रय में कुछ पशु मरणासन्न स्थिति में पड़े हुए हैं। जिनकी देख भाल करने वाला भी कोई नहीं है।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी का किया दौरा, अधिकारियों का दिए आवश्यक दिशा-निर्देश   

लखीमपुर खीरी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी का दौरा किया। उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम आधा चाट पहुंचकर वहां काम पर लगीं निगरानी समितियों से जानकारी लेते हुए गांव का निरीक्षण किया।

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आई है। अब ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीनेशन कराया जाएगा। जिला प्रशासन को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समितियों का अभिनन्दन करते हुए बताया कि जो निगरानी समितियां कोरोना मुक्त अभियान चलाकर गांव-गांव घर-घर पहुंचकर ट्रेसिंग कर रहीं है, आज इसी का नतीजा है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों में कमी आई है। इसके लिए हमारे जनप्रतिनिधि भी अपनी अपनी विधानसभाओं में कोरोना मुक्त अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपनी अपनी विधानसभाओं में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए प्रयास प्रारंभ किए हैं, जो बहुत ही सराहनीय है। लोगों से अपील करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ ये सामुहिक लड़ी जाने वाली लड़ाई है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को इस युद्ध में मिलजुलकर लड़ना होगा।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

लखीमपुर खीरी : महिला के शव मिलने के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के लाहौरीनगर स्थित एक खेत में बीते दिनों अज्ञात महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस के शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला द्वारा अपने पैसे मांगने पर गला दबाकर उसकी हत्या करने की बात कबूल की है।

बता दें कि बीते दिनों गोरखपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के लाहौरीनगर स्थित एक खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। पुलिस की कोशिशों के बाद शव की शिनाख्त जन्तरा पत्नी स्वर्गीय कढिले निवासी भुड़वारा थाना गोला जनपद खीरी के रूप में हुई। शव के पोस्टमार्टम में गला दबाकर महिला की हत्या करने की बात सामने आई। मामले में कोतवाली सदर में संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

जांच के दौरान मोबाइल सर्विलांस एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से घटना में एक व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आई। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी संजय भार्गव पुत्र श्यामलाल निवासी मछेदिया थाना व जनपद खीरी के रूप में हुई, जो किराए पर रिक्शा चलाता है।

पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने महिला की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला आरोपी का मृतका से अच्छी जान पहचान थी। आरोपी ने मृतका से 4500 रूपये उधार लिये थे, मृतका अब अपने रूपये वापस मांग रही थी। जिस कारण आरोपी मृतका को बहाने से अपने साथ ले गया और साड़ी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मृतका के परिवार वालों को विश्वास में लेने के लिए मृतका के दामाद को कई बार फोन करके मृतका के वापस घर पहुंचने की बात भी पूछता रहा। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया है।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

 

 

लखीपुरखीरीः पुलिस ने बरामद की 1 हजार 184 लीटर अवैध शराब, 50 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 हजार 184 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इतना ही नहीं, पुलिस ने 25 अवैध शराब की भट्टी भी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने में लिप्त 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध वृहद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान विगत 24 घण्टे में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 47 अभियोग पंजीकृत किये गये। 25 अवैध शराब भट्ठी सहित 1184 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही मौके पर 1900 लीटर लहन भी नष्ट किया गया।