दोस्ती खत्म: शालीन भनोट ने सुम्बुल तौकीर को दिया धोखा!…रोईं एक्ट्रेस
जिसके बाद सुम्बुल और शालीन का 'दोस्ती' का रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाएगा!

Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में राशन बंट रहा है और ये राशन कंटेस्टेंट्स ही एक-दूसरे को बांट रहे हैं। उन्हें दो में से किसी एक के लिए राशन चुनना है। ये टास्क बीते एपिसोड में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक जारी है। निमृत कौर अहलूवालिया का असली चेहरा सामने आएगा कि वो दोस्त शिव को चुनेंगी या फिर हमेशा की तरह स्वार्थी होकर अपने रूममेट को राशन दे देंगी। टीना दत्ता की वजह से शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर खान का झगड़ा हो गया था, लेकिन अब इस झगड़े का असर नॉमिनेशन की प्रक्रिया में देखने को मिलेगा, जिसके बाद सुम्बुल और शालीन का ‘दोस्ती’ का रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाएगा!
दूसरी तरफ सुम्बुल तौकीर खान और शालीन भनोट का झगड़ा एक नए लेवल पर जाता दिखाई देता है। वो सुम्बुल से पूछते हैं, ‘क्या प्रॉब्लम है आपको टीना से।’ फिर सुम्बुल करारा जवाब देती हैं, ‘आप कौन हो, मुझसे आकर उनके लिए लड़ने वाले। मुझ पर चिल्लाने वाले। ये चीज के बाद ना ये नॉर्मल नहीं होगा।’ इस झगड़े के बाद घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी।
प्रोमो में दिखाया गया है कि सुम्बुल तौकीर खान, टीना दत्ता और गौतम सिंह विज एक मंच पर खड़े हैं और ‘फूलों की दुकान’ से बाकी के कंटेस्टेंट्स उन्हें गुलाब का फूल लाकर पकड़ा रहे हैं। शालीन सारे फूल टीना को देते हैं, ये देखकर सुम्बुल का मुंह बन जाता है। साजिद खान ये कहते हैं कि सुम्बुल को कोई दे ही नहीं रहा है। तभी शालीन उन्हें एक गुलाब पकड़ाते हैं, लेकिन ये फूल लेकर सुम्बुल खुश नजर नहीं आती हैं।