Tag Archives: Lockdown in india

कोरोना महामारी की दूसरी लहरः महाराष्ट्र में लॉकडाउन की चेतावनी, हिमाचल में स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद से सक्रिय आंकड़े में तेजी देखी जा रही है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है और मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 59 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। यह पिछले 159 दिनों में आने वाली संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। देश के दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात पहली लहर के चरम के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। वहीं, पंजाब पिछली लहर के पीक के आंकड़ों को पार करने के करीब पहुंच चुका है। मुंबई में आज कोरोना के 5,504 नए मरीज मिले। महामारी शुरू होने के बाद से यह आंकड़ा एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीं, बीएमसी ने लोगों को चेताया है कि आने वाले समय में एक दिन में 10 हजार मामले आ सकते हैं। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र समेत पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में तेजी के संक्रमण बढ़ रहा है। इनमें भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 35,952 नए मामले पाए गए हैं, जबकि पंजाब में 2,661, कर्नाटक में 2,523, छत्तीसगढ़ में 2,419 और गुजरात में 1,961 नए केस पाए गए हैं। इन राज्यों के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा और राजस्थान में भी संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। केरल में 1989, तमिलनाडु में 1,779 और दिल्ली में 1,515 नए मामले सामने आए हैं। 80 फीसद नए मामले सिर्फ छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और गुजरात से ही हैं।

14 राज्यों में महामारी से मौत नहीं

कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किसी की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, लद्दाख, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।

गुरुवार को 11 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में गुरुवार को 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 23 करोड़ 86 लाख चार हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी? जानें, कहां-कहां बढ़ी पाबंदियां?

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार से हालात फिर खतरनाक होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक समेत पांच राज्यों ने भारत में संक्रमण को बेकाबू कर दिया है। इन राज्यों में ही अकेले 80 फीसद से अधित नए मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में में कोरोना के 40 हजार से अधिक नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1.16 करोड़ हो गई हुई। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि कुल ने लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके अलावा स्कूलों में होने वाली ऑफलाइन क्लासेज को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

कहां-कहां लगा है लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू?

कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में 31 मार्च लॉकडाउन लगाया है। इसके अलावा पुणे, औरंगाबाद और अमरावती समेत कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, गुजरात में भा पाबंदियां लगाई गई हैं। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू है, जबकि पंजाब के लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, जालंधर और फतेहगढ़ साहिब सहित कई शहरों में रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है।

उत्तर प्रदेश में भी स्कूल बंद

कोरोना के मामले बढ़ते देखते हुए अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। यूपी में कक्षा एक से आठ तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बुधवार से 31 मार्च तक बंद करने का आदेश है। इसके साथ ही जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति जरूर कर दी गई है। इससे पहले महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और तमिलनाडु ने कोरोना के कारण स्कूलों को फिर से बंद कर दिया है।

मध्य प्रदेश में और सख्त हुए नियम

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। महामारी की रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में फिर सख्त कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इससे पहले तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार लॉकडाउन लगाया गया है। होली के बाद रंगपंचमी के दिन शहर में निकलने वाली परंपरागत गेर के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। मास्क मुंह के नीचे लटकाकर चलने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

देश में 4.72 करोड़ पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान तेज हो गया है। देश में अब तक लाभार्थियों को वैक्सीन की 4.72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें 78.30 लाख स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 49.30 लाख स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक), 81.72 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) और 27.93 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी खुराक) शामिल हैं। इनके अलावा लाभार्थियों में 1.94 करोड़ 60 साल से अधिक उम्र के और 40.72 लाख 45-60 साल आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग भी शामिल हैं, जिन्हें अब तक पहली खुराक दी गई है।

फिर से लगने वाला है लॉकडाउन? देश के इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश में अपने पैर पसार रहा है। तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। मप्र में पिछले कुछ दिनों से रोजाना औसतन 600 से 700 मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था। वहीं पंजाब के रूपनगर जिले में आज रात 11:00 बजे से  सुबह 05:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। जो अगले आदेश तक मान्य रहेगा।

इस बीच महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और ​हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन 21 हजार से ज्यादा नए मामले सिर्फ इन्हीं 8 राज्यों में आए थे। पिछले 24 घंटे में यह देश में सामने आए कुल नए केस का 86.39 फीसद है।

CM शिवराज सिंह चौहान ने लिए कड़े फैसले

मप्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने भोपाल और इंदौर में फिर से नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा।

इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा । गौरतलब है कि एमपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को पहली बार इस साल आठ सौ मरीज मिले थे। इंदौर में 267 और भोपाल में 199 मरीज मिले थे। उसके बाद शिवराज सरकार की चिंता बढ़ गई थी।

क्या फिर से लगेगा देश में लॉकडाउन? पीएम मोदी एक बार फिर से करेंगे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम की ये बैठक 17 मार्च को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की जायेगी।

बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। महाराष्ट्र में आज ही 15,051 लोग कोरना वायरस सें संक्रमित हुए हैं। इससे पहले रविवार को 16,620 लोग संक्रमित हुए थे।

देश के कुल आंकड़ों को देखें तो अब तक1,13,85,339 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग संक्रमित हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

त्योहार से पहले लौटी कोरोना की पाबंदियां, नागपुर समेत इन जिलों में लगा लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना काल अपने अंतिम चरण पर था और देश का विकास फिर से पटरी पर लौट रहा था। लेकिन इस साल एक बार फिर से कोरोना संकट ने अपनी वापसी शुरू कर दी है और खतरा एक बार फिर से देश में बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज देश में सबसे ज्यादा 26 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र समेत देश के 9 राज्यों में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार तेज कर दी है, जिसकी वजह से सरकार की चिंता बढ़ गई है। संक्रमण को रोकने के लिए देश में एक बार फिर से होली के त्योहार से पहले कोरोना की पाबंदियां लौट आई हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। यहां कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में कई जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में भी कोरोना बढ़ रहा है।

नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन

नागपुर में आज से हफ्ते भर का लॉकडाउन लगाया गया है। नागपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 मार्च से 21 मार्च तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार केवल आवश्यक सेवाएं जैसे कि सब्जी और फल की दुकानें और दूध बूथ खुले रहेंगे। इस दौरान आज नागपुर में सड़कें वीरान दिखीं। इस दौरान शहर के लोग, सुबह की सैर के दौरान, COVID-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते देखे गए।

देश के 4 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण देश के चार राज्यों में अब तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है। नागपुर, अकोला, परभनी और औरंगाबाद में फिलहाल लॉकडाउन लागू है। हालांकि, मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में लॉकडाउन लगाने की चेतावनी सीएम उद्धव दे चुके हैं। महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में लॉकडाउन पर फैसला सरकार जल्द करने वाली है।

कर्नाटक में लॉकडाउन की चेतावनी

कर्नाटक में भी संक्रमण तेजी से ब़ढ़ रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो सहयोग नहीं करेंगे तो दोबारा लॉकडाउन जैसे उपाय करने पड़ेंगे।

मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की आहट!

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार यहां सख्ती बढ़ाने पर विचार कर रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई है। इसमें नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है। इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने पर पहले विचार किया जा रहा है।

अब तक 9 शहरों में लग चुका है नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना लॉकडाउन के अलावा नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। देश में अब तक कुल 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। महाराष्ट्र के पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा पंजाब के मोहाली, जालंधर, एसबीएस नगर (नवांशहर), होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

लॉकडाउन में काम छूट जाने के बाद अपराध जगत में उतरे ये तीन शातिर चोर, पुलिस के सामने कबूला गुनाह

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना पुलिस ने बीती रात तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। बीती रात तीन आरोपियों ने सफियाबाद रोड संजय कॉलोनी के पास काम कर कर लौट रहे शिव यादव से मोबाइल फोन उसका पर्स छीन लिया। शिकायतकर्ता ने रहागीर से फोन मांग कर दिल्ली पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता की बताई गई जगह पर छानबीन शुरू की। पास में लगे सीसीटीवी में तीन अपराधी भागते हुए नजर आए।

शिकायतकर्ता शिव यादव ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसके पर्स में 6 हजार और उसका मोबाइल छीन कर कुछ लोग संजय कॉलोनी की तरफ भागे हैं। दिल्ली पुलिस ने लूट के करीब 10:30 बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से छीने गए थे 6 हजार रुपये दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। लेकिन आरोपियों ने पकड़े जाने के डर की वजह से मोबाइल फोन को भागते हुए फेंक दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्षय गौतम के रूप में हुई है, जो नरेला कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी अक्षय दसवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान कमल के रूप में हुई है। लॉकडाउन में काम छूट जाने की वजह से अपराध लूटपाट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था। वहीं तीसरा आरोपी नाबालिग है। नरेला थाना पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है साथी नरेला थाना पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इन आरोपियों ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

कोरोना संक्रमण में आई तेजी के बाद बढ़ी पाबंदियां, महाराष्ट्र के इन जिलों में लगा लॉकडाउन

नई दिल्ली। नए साल में वैक्सीन मिलने के बाद माना जा रहा था कि कोरोना महामारी से जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा। लेकिन इन सब के बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार ने लोगों को चौंका दिया है। लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,199 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में संक्रमण से 83 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,56,385 हो गया है। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए सख्‍त पाबंदियों का सिलसिला एकबार फिर शुरू हो गया है।

अमरावती में लॉकडाउन, पुणे में पाबंदियां

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्‍ट्र के अमरावती जिले में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। पुणे में भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के घर से निकलने पर रोक है। केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्यों को आरटी-पीसीआर जांच में तेजी लाने को कहा है।

अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल में पाबंदियां

महाराष्‍ट्र के चार अन्य जिलों अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। राज्‍य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर लॉकडाउन में सभी दुकानें, सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, ट्रेनिंग स्कूल बंद रहेंगे। लोगों को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही सामान खरीदने की छूट होगी।

पालघर में मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना

पालघर जिले में बीते दो दिनों में मास्क नहीं पहनने वाले 189 लोगों से 36 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़ों पर रोक लगा दी है।

स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला

नागपुर में भी अगले सात मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान मुख्य बाजारों को शनिवार रविवार बंद रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाकी दिनों में मुख्‍य बाजारों को 50 फीसद की क्षमता के साथ चलाया जाएगा। बाजारों को सात मार्च तक वीकेंड पर बंद रखने का आदेश है।

पवार ने रद किए सार्वजनिक कार्यक्रम

वहीं राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों रद कर दिए हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 6,971 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21,00,884 हो गया है। राज्‍य में संक्रमण से 35 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्‍या बढ़कर 51,788 हो गई है।

हवाईअड्डों पर बढ़ाई गई जांच

दूसरे देशों से कोरोना के नए स्वरूप के आने की आशंका को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच बढ़ा दी गई है। अभी तक प्रतिदिन पांच से सात सौ लोगों की जांच होती थी, जिसमें अब लगभग 10 गुना वृद्धि हुई है और रोजाना सात हजार यात्रियों की जांच की जा रही है। ब्रिटेन, पश्चिम एशिया और यूरोप के देशों से आने वाले यात्रियों की जांच को अनिवार्य बना दिया गया है।

भुजबल भी संक्रमित

महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस महीने कोरोना की चपेट में आने वाले भुजबल सातवें मंत्री हैं। बता दें कि इस महीने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख, राजेंद्र शिंगणे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, सतेज पाटिल और बच्चू कडू कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले साल उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत राज्य के 12 से ज्यादा मंत्री कोरोना की चपेट में आए थे।

कर्नाटक में मैरिज हॉल में मार्शलों की तैनाती

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए मैरिज हॉल में मार्शलों की तैनाती की जाएगी। एक सभा में 500 से ज्‍यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है। सभी के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है। केरल के अलप्पुझा जिले में साप्ताहिक संक्रमण की दर बढ़कर 10.7 फीसद हो गई है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी मेट्रो और बसें 

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पाबंदियों का असर दिखाई दे रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्‍ली में सार्वजनिक बसें और मेट्रो ट्रेनें कम से कम दो और हफ्तों तक सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यात्रियों की संख्या यथावत बनाए रखने का फैसला किया है।

अब तक 21,15,51,746 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 21 फरवरी तक देशभर में कुल 21,15,51,746 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से 6,20,216 नमूनों की जांच अकेले रविवार को हुई। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्‍त में देश में संक्रमितों की संख्या 1,10,05,850 जबकि मृतकों की संख्या 1,56,385 है।

रिकवरी की दर 97.22 फीसद

हालांकि कोरोना को मात देने वालों में अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में रिकवरी की दर 97.22 फीसद जबकि मृत्यु दर 1.42 फीसद है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 है जो कुल मामलों का 1.36 फीसद है।

कैसे बढ़ता गया कोरोना?

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखे तो पाते हैं कि पिछले साल कोरोना संक्रमण ने सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। बाद में 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया था। पिछले ही साल 11 अक्टूबर को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

24 घंटे में सबसे ज्‍यादा मौतें महाराष्‍ट्र में

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों में 83 में से महाराष्‍ट्र में 35, केरल में 15, पंजाब में छह, छत्तीसगढ़ में पांच और मध्य प्रदेश में चार हैं। महाराष्‍ट्र में अब तक 51,788, तमिलनाडु में 12,460, कर्नाटक में 12,294, दिल्ली में 10,900, पश्चिम बंगाल में 10,249, उत्तर प्रदेश में 8,715 और आंध्र प्रदेश में 7,167 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।

कोरोना के खिलाफ जंग अभी बाकी है, महामारी के मद्देनजर बरतें सभी सावधानियां

कोरोना महामारी का काल अभी हमारे सर से टला नहीं है। सरकार लगातार हमें कोरोना से बचने के लिए तरीकों से अवगत करवा रही है। भले ही हमने वापस से पुरानी रफ्तार पकड़ ली हो, मगर कोरोना वायरस के खौफ को हमे अपने ज़हन से उतारना नहीं चाहिए । हालांकि देश में कोरोना के मामले कम हो रहे है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुए है। देशवासीयों को सभी तरह की सावधानियां बरतनी होंगी।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अभी भी उतना ही जरूरी है,जितना लॉकडाउन के समय था। यह कोरोना काल की ही देन है जो भारत की इकोनॉमी कई साल पीछे चली गई  और लोगों की जिंदगियां एक टक सिमट कर रह गई थी। हमें वापस से हमारी लाइफ को पटरी पर लाने में 10 महीनों से ज्यादा का समय लगा, जिसको देखते हुए देश कोई रिस्क नहीं ले सकता है। अब यह देशवासियों की जिम्मेदारी है की सब अपना ख्याल रखे और सावधानियां बरतें ।

देश में जागरूकता बढ़ाने के लिए लॉकडाउन के समय से ही हर फोन पर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में कॉलर ट्यून लगाई गई थी। अब इस कॉलर ट्यून को हटाने की मांग को लेकर लोगें ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। लोगों का मानना है की यह कॉलर ट्यून नकारात्मकता फैला रही है।

कॉलर ट्यून में क्या होता है अमिताभ बच्चन का संदेश?

कॉलर ट्यून में  अभिनेता अमिताभ बच्चन कहते है- “ नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें”।