Tag Archives: Lockdown

बिहार में अब 1 जून तक रहेगा लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने दी जानकारी

पटना। बिहार में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह यानी एक जून तक बढ़ा दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से खुद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि राज्य में लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

बता दें कि लॉकडाउन लगाने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले कमी आई है, लेकिन सरकार अभी लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म करने के पक्ष में नहीं है।

इससे पहले बिहार में संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए सरकार ने पहले पांच मई से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था। इसके बाद लॉकडाउन की समयसीमा को बढाते हुए इसे 25 मई कर दिया था जो अब 1 बढ़ाकर 1 जून कर दिया गया है। राज्य में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। राज्य में रविवार को 4002 नए मामले सामने आए थे।

 

 

हरियाणा : खट्टर सरकार ने राज्य में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया, जारी रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में 31 मई सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन की पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोत्तरी दिख रही है।

बताते चलें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन को अब 31 मई की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि  लॉकडाउन से पहले हरियाणा में रोजाना कोरोना के 15,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, जो कि अब घटकर 5-6 हजार आ गया है। हालांकि मौत के आंकड़े सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सरकार लोगों को किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि सरकार ने लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, अब 31 मई सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब यह 31 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते तक तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया था। यूपी में इस दौरान भी पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रही और आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रही। वहीं इन्ही पाबंदियों को अब 31 मई तक के लिए लागू किया गया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।

गोरखपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर SDM ने कसा शिकंजा, जानिए क्या हुई कार्रवाई

गोरखपुर। उपजिलाधिकारी कैम्पियरगज अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा। एसडीएम नेतृत्व में थानाध्यक्ष पीपीगंन सत्य प्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सड़कों पर उतरे।

पीपीगंज थाना क्षेत्र के पीपीगंज पुलिस बूथ चौराहे पर आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस के सड़क पर घूम रहे लोगों को रोककर  घर से बाहर निकलने का करण पूछा। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर पुलिस ने उनका चालान काटा। इस अभियान के दौरान खास बात यह देखने को मिली कि इस अभियान में जिन लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और जिन पर कार्रवाई हुई सभी को पुलिस ने बड़े ही प्यार से समझाकर या कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में जागरूक भी किया।

उधर, उपजिलाधिकारी कैम्पियरगज अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अब यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में दोरान उपजिलाधिकारी के स्टोनो सिकंदर कुमार ,अरविंद कुमार,एसआई विनोद कुमार,केके सिंह समेत पीपीगंज पुलिस बल मौजूद रहा।

रिपोर्ट- सचिन यादव

पश्चिम बंगाल में कल से 30 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन, जानिए कहां किसको मिलेगी छूट

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने 16 से 30 मई तक के लिए सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बंगाल में 15 दिन के लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर मेट्रो, बस सेवाएं व अन्य सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

ममता सरकार में मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत  बंगाल में 16 से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। निजी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, मेट्रो और बस सेवा सब बंद रहेंगे। फल-सब्जी और राशन की दुकानें भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक लोगों के निकलने पर मनाही होगी।

इसके अलावा मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का न सिर्फ चालान किया जाएगा बल्कि महामारी एक्ट के तहत उन पर केस भी दर्ज किया जाएगा।

गोरखपुर में आज से खुल गईं शराब की दुकानें, सोशल डिस्‍टेंसिंग का रखा ध्‍यान

गोरखपुर। शराब का शौक रखने वाले लोगों के लिए गोरखपुर में गुरुवार का दिन राहत लेकर आया है। क्‍योंकि जिला प्रशासन ने 13 मई यानी आज से शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने का आदेश दिया गया है। यही वजह है कि सुबह से ही दुकानदार शराब की दुकानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए सर्किल बनाते हुए दिखाई दिए। हालांकि सुबह दुकान और मॉडल शॉप पर अधिक भीड़ नहीं दिखाई दी लेकिन, फिर भी इक्‍का-दुक्‍का लोग शराब और बियर लेने के लिए पहुंचे।

गोरखपुर के गोलघर कचहरी चौराहा के पास शराब की दुकान पर आम दिनों में लंबी कतार नजर आती थी। लेकिन इस बार शराब की दुकानें पूरे 12 दिन बंद होने के कारण शराब पीने के शौकीनों को अपना मन मारकर घर बैठना पड़ा। यूपी के कई जिलों में एक से दो दिन पहले ही जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया था लेकिन, गोरखपुर के जिलाधिकारी की ओर से इसके लिए कोई आदेश नहीं आया। हालांकि बुधवार की देर रात आबकारी विभाग की ओर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की दुकानों को खोलने का आदेश आया।

गोरखपुर के गोलघर कचहरी चौराहा के पास स्थित शराब की दुकान के मालिक नारायण श्रीवास्‍तव ने बताया कि कोविड-19 नियमों के पालन के साथ दुकान को खोला जाएगा। सभी आने वाले ग्राहकों को मास्‍क लगाने की अनिवार्यता है। इसके साथ ही सर्किल बनाई गई है। जिससे सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से मिली है।

वहीं, दुकान पर बियर खरीदने आए ग्राहक ने नाम नहीं लेने की शर्त पर बताया कि 15 दिन से दुकान बंद होने की के कारण काफी दिक्‍कत थी। कोविड-19 की के कारण दुकानें बंद की गई थीं। आज जब पता चला कि दुकान 10 बजे खुल रही हैं, तो वे सुबह ही बियर लेने के लिए चले आए हैं।

बता दें कि 30 अप्रैल से ही लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। आबकारी विभाग को इन 12 दिनों में करोड़ों रुपये की चपत लगी है। एसोसिएशन की मांग पर शासन ने डीएम के स्तर पर यह फैसला छोड़ दिया। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार तो कई में बुधवार को दुकानें खुल गईं। बुधवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन से मौखिक अनुमति पाने के बाद आबकारी विभाग ने भी बृहस्पतिवार से दुकानें खोल दिया।

रिपोर्ट- सचिन यादव

गोरखपुर :  लॉकडाउन बेअसर,  सख्‍ती नहीं होने से सड़कों पर बढ़ी भीड़

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए यूपी सरकार ने 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू (लाकडाउन) की घोषणा की है। इस दौरान जरूरतमंदों और आश्‍वयक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत है।

पुलिस के आलाधिकारी जुमे की नमाज भी घर में पढ़ने की अपील कर रहे हैं। लेकिन कोरोना काल में दूसरी लहर के हाहाकार के बीच लगे लॉकडाउन में सड़क पर लोगों की बढ़ रही भीड़ को रोकने में आलाधिकारी पूरी तरह से नाकाम दिख रहे हैं। सख्‍ती नहीं होने की वजह से सड़क पर भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों की ये ढिलाई कोरोना महामारी को बढ़ा सकती है।

सड़क पर घूम रहे कुछ बेपरवाह लोग ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने मास्‍क तक नहीं पहना है। यानी खुद पॉजिटिव हुए तो दूसरे को भी संक्रमण फैला सकते हैं। नहीं पॉजिटिव हैं, तो दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं। लेकिन, इसकी परवाह उन्‍हें नहीं है। इस बीच अधिकतर दुकानें बंद हैं। राशन और दवाईयों की दुकानें खुली है। हालांकि राजघाट एरिया के बसंतपुर और पाण्डेयहाता, उर्दू बाजार और रेती रोड पर पुलिस की सख्‍ती दिखाई दे रही है। लेकिन, इसके बावजूद अधिकतर सड़कों पर लोगों की आवाजाही कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को और अधिक बढ़ा रही है।

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के की वजह से 17 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में आवश्‍यक सेवाओं के लिए बाहर निकलने वालों को छूट है। इसके अलावा किराना और दवा की दुकानों को खोला गया है। अनावश्‍यक रूप से घर से निकलने की मनाही है। जिन्‍हें दवा या अन्‍य सामान लेने के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है, उन्‍हें वेरिफाई करने के बाद जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि वे जुमे की नमाज अपने घरों में ही पढ़ें। जो भी लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, उनका चालान किया जा रहा है।

रिपोर्ट- सचिन यादव

सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में अब 25 मई तक रहेगा लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख बिहार सरकार ने एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सीएम नीतीश कुमार  ने कहा कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। इसलिए बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को बढ़ाने करने का निर्णय लिया गया है।

हालांकि बिहार में लॉकडाउन को लेकर पहले की तरह ही पाबंदियां जारी रहेंगी। इस दौरान बिहार में सभी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस आपूर्ति, विभाग स्वास्थ्य विभाग, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग जैसे कार्यालयों को इससे अछूता रखा गया है।

बताते चलें कि इससे पहले मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर उनकी राय मांगी थी। जिसमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, कटिहार, वैशाली के साथ ही कुछ अन्य जिलाधिकारियों  ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। जिलाधिकारियों के इस फीडबैक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहयोगी दलों, कैबिनेट के मंत्रियों व अधिकारियों से विमर्श कर लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की मंजूरी दी है।

दिल्ली : कल से नहीं चलेगी मेट्रो, लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा   

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा सेवाएं भी अब बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह ऐलान किया।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी से दिल्ली में रोजाना 350-400 लोग अपनी जान गवां रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस लॉकडाउन में सख्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी ढिलाई देने का समय नहीं है। अगर दिया तो फिर हालात खराब होंगे। इसलिए लॉकडाउन अगले सप्ताह तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।  आपको बता दें कि दिल्ली में लागू लॉकडाउन की अवधि अगले सोमवार (17 मई) की सुबह पांच बजे तक बढ़ाई गई है।

 

 

यूपी में 7 दिन और बढ़ा लॉकडाउन, जानिए अब कब तक रहेंगी पाबंदियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने राज्य में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण और 14 मई को ईद के त्यौहार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ कोई भी खतरा मोल न लेते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ा दिया है।

रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी हो रहा है। आमजन खुद ही आवागमन कम कर रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी। औद्योगिक गतिविधियां, ई – कॉमर्स से संबंधित काम यथावत चलते रहेंगे। राशन वितरण और टीकाकरण सुचारु रहेगा। कंटेनमेंट जोन में केवल डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था से आपूर्ति होगी।