Tag Archives: LOOT

रामपुर : दिनदहाड़े आढ़ती से लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए नकाबपोश बदमाश   

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की कोतवाली बिलासपुर में बदमाशों ने शनिवार को नगर के एक आढ़ती से गन प्वाइंट पर लाखों की लूट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आढ़ती के साथ लूट होने की घटना से नगर में हड़कंप मचा है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को शिवबाग मंडी में पांच नकाबपोश बदमाशों ने वहां के आढ़ती वीरेन्द्र कुमार जैन की आढ़त पर धावा बोल दिया। इसके बाद वह अवैध असलहों की नोक पर आढ़ती की सेफ खोलकर उसमें रखी लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए। व्यापारी व पुलिस दोनों ने ही लूटी गई रकम साफ तौर पर नहीं बता पाई। मगर सूत्र लूटी गई रकम लाखों के करीब बता रहे हैं।

लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी संसार सिंह ने तुरंत मौके का दौरा कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। एसएसपी ने पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया। व्यापारी ने बताया कि बदमाश कार से आए थे। बदमाश रूपये लूटने के साथ-साथ व्यापारी का मोबाइल और आढ़त के अंदर लगा डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जानकारी व फुटेज के आधार पर बिलासपुर कोतवाल बृजेश कुमार अपनी टीम के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि इस लूट के खुलासे के लिए एसओजी आदि की टीमें भी लगाई जा रही हैं।

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि आज (शनिवार) को आढ़ती वीरेंद्र कुमार जैन पुत्र श्री जगदीश जैन निवासी मोहल्ला शिव बाग मंडी थाना बिलासपुर रामपुर द्वारा थाना बिलासपुर पर सूचना दी गई कि मुकेश व तीन अज्ञात व्यक्ति उसके करीब 4 लाख रूपये लूटकर कार से फरार हो गए। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

नाबालिग लड़की से चलती ऑटो में मारपीट और लूटपाट, चार गिरफ्तार

दिल्ली। कालका जी इलाके में नाबालिग लड़की को लिफ्ट देकर उसके साथ चलती ऑटो में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लूटपाट का विरोध करने पर पीडि़ता के साथ मारपीट भी की थी।

वहीं पुलिस से बचने के लिए इन्होंने ऑटो पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में इश्तियाक आलम, विकास कुमार, दीपक और अर्जुन शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया बैग, सोने की बालियां, नाक की पिन, दो मोबाइल और ऑटो बरामद किया है।

साउथ-ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि घटना रात करीब 10 बजे के आसपास की है। स्थानीय पुलिस को नाबालिग लड़की के साथ चलती ऑटो में लूटपाट की सूचना मिली थी। पीड़िता ने यह बताया था कि लड़की ने जैतपुर से आश्रम चौक जाने के लिए ऑटो पकड़ा था, जिसमें ऑटो चालक समेत चार लोग पहले से ही सवार थे।

उसे लिफ्ट देने के बहाने चलती ऑटो में लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर लोटस टेम्पल के पास उसे ऑटो से धक्का देकर फरार हो गए थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

पीड़िता के बयान पर कालकाजी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। पुलिस ने उसके लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर एक आरोपी विकास तक पहुंची, जो मोबाइल को सस्ते में बेचने के चक्कर में था।

फिर पुलिस ने उसके सगे भाई दीपक को सौरभ विहार स्थित किराए के मकान से दबोचा और अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ऑटो समेत लूट का बाकी माल भी बरामद कर लिया।

ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस में डकैती, यात्री को मारी गोली

बिहार। बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में  डकैती डाली। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी एक यात्री के गोली मार दी। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एस5 बॉगी में सवार कई यात्रियों से मारपीट भी की।

सोनपुर – छपरा रेल खंड पर दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच गुरुवार किनदेर रात बरौनी-  ग्वालियर मेल में हथियारबंद डकैतों ने 12 से अधिक यात्रियों से लूटपाट की और एक यात्री को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल यात्री जनरल कोच G5 में सफर कर रहा था जो उत्तर प्रदेश के इटावा  का 22 वर्षीय शिवम यादव बताया जाता है। जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल में रेल थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने भर्ती कराया।

मालूम हो कि 10 से 12 डकैत अपने हाथ में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर सवार थे। चलती ट्रेन में अपराधियों ने लूटपाट मचाना शुरू किया लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे जब शब्बा सिंह यादव के बेटे शिवम ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जांघ में गोली मार दी। फिलहाल घायल यात्री खतरे से बाहर बताया जाता है। रेल थानाध्यक्ष ने घायल यात्री का फर्द बयान दर्ज कर लिया है।

रेल एसपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एक  एसआईटी टीम का गठन किया है।अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। उधर इस संबंध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस शीघ्र है इसका उद्भेदन कर लेगी। सीवान के अलावा सोनपुर, छपरा और आसपास के क्षेत्रों में रेल पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है।

वृन्दावन के मंदिर से राधारानी और लड्डूगोपाल की मूर्तियां चोरी, हजारों रुपए गायब

उत्तर प्रदेश। मथुरा जिले में वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में श्री राधामाधव दिव्यदेश मंदिर से चोरों ने राधारानी, तीन आलवार (ठाकुरजी के दरोगा), लड्डूगोपाल की मूर्तियों समेत चांदी का सामान एवं हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली।

कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर प्रबंधक देवराज तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 12 फरवरी की रात साढ़े आठ बजे पुजारी मंदिर के पट बंद करके गए थे। अगले दिन सुबह छह बजे पट खोलने पहुंचे तो मंदिर के दोनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और मंदिर के अंदर ठाकुरजी का सामान बिखरा पड़ा था।

शिकायत में कहा गया कि मंदिर में राधारानी, तीन आलवारों एवं लड्डूगोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां, दो चांदी के शठकोप, करीब ढाई किलो चांदी के चरणचिह्न, चांदी की बांसुरी, राधारानी का सोने का मंगलसूत्र समेत करीब 23 हजार रुपए नकदी गायब थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।