Tag Archives: #modi#bjp#spa#congress

शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर सकते हैं

प्रदेश में युवा को नेतृत्व की बागडोर सौंपने से उपजे असंतोष को थामने और सरकारी कामकाज को कुछ हद तक संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब दिल्ली का रुख कर रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी हाईकमान के सामने वह राज्य को लेकर अपना एक्शन प्लान और वरिष्ठों के असंतोष को थामने के लिए उनके स्तर पर की गई कसरत की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

बीती चार जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला दिल्ली दौरा है। बताया गया कि धामी के दिल्ली दौरे का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया गया था, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के चलते पार्टी हाईकमान की व्यस्तता रही। अब फेरबदल होने के बाद गुरुवार देर रात दिल्ली से हरी झंडी मिलने पर धामी शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक धामी दिल्ली में कितने समय रुकेंगे, यह वहीं तय होगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। खासतौर पर सूबे की कमान युवा के हाथों में सौंपने से पार्टी के भीतर वरिष्ठों में असंतोष उत्पन्न हो गया था। इस असंतोष को थाम कर धामी ने अपने सियासी कौशल का परिचय भी दिया। अब पार्टी हाईकमान के सामने वह अपने पांच दिन के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के सामने कम समय में काफी कुछ करने की चुनौती है। ऐसे में उनके एक्शन प्लान पर हाईकमान के मार्गदर्शन की भी दरकार लाजिमी है। खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ प्रदेश के सियासी हालात और विकास तथा चुनाव के आगामी एजेंडे को लेकर भी वह चर्चा कर सकते हैं। नई सरकार के सामने दायित्व वितरण की चुनौती भी है। इसके लिए भी पार्टी हाईकमान का मार्गदर्शन और परामर्श युवा मुख्यमंत्री को चाहिए, ताकि वरिष्ठों के साथ अन्य स्तर पर असंतोष की गुंजाइश न रहे। संपर्क करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दिल्ली जाने के कार्यक्रम की पुष्टि की।

#कुलगाम-दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के रेडवानी इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन#

-दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के रेडवानी इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया। इलाके में आतंकियों केे छिपे होने की सूचना के आधार पर देर रात चलाए गए इस तलाशी अभियान के दौरान रेडवानी इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल जवान अपनी पाेजीशन पर डटे हुए हैं और दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है।

इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुलगाम के जोडार इलाके में गत वीरवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। श्रीनगर हाईवे के समीप एक इलाके में छिपे ये आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुलगाम में दो से तीन आतंकियों के देखे जाने की सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने यह तलाशी अभियान देर रात को शुरू किया था। इस दौरान रात के ही समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ भी हुई परंतु इससे पहले की सुरक्षाबल आतंकियों की घेराबंदी करता आतंकी अंधेरे का फयदा उठाकर वहां से बच निकले।

वहीं सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की तलाश में अपना अभियान जारी रखा। जिला कुलगाम के ही रेडवानी इलाके में एक बार फिर आतंकवादियों को घेर लिया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। अभी भी दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी जारी है।

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों के भीतर यह लगातार तीसरी मुठभेड़ है और इस दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई सहित पांच आतंकियों को मार गिराया।

#बहराइच पहुंचे आई एम आई एम चीफ असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा पर साधा निशाना।#

उत्तर प्रदेश बहराइच।

बहराइच उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां व नेता अपनी ताल ठोकने के लिए जनसभाएं करते हुए नजर आने लगे हैं. जिस कड़ी में उत्तर प्रदेश के साइलेंट वोट को साधने के लिए एम.आई.एम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बहराइच पहुंचे उन्होंने यहां पहुंच कर बहराइच की मशहूर दरगाह सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह की मजार का जियारत किया और जिसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश योगी सरकार को घेरते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल 3 फ़ीसदी लोगों को ही को ही वैक्सीन की डोज दी गई है. उन्होंने कहा कि जिसमें से सभी को एक ही डोज़ दी गई है. जबकि दूसरी डोज नहीं दी गई. कोरोना से हुई मौत की जिम्मेदार सरकार को ठहराते हुए उन्होंने कहा कि. इनकी लापरवाही की वजह से उत्तर प्रदेश में पूर्णा से इतनी मौतें हुई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह इनकी लापरवाही है. उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लोगों से साथ अपील भी की।

रिपोर्ट: रफ़ीक उल्ला खान बहराइच

कन्नौज में नामांकन के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, चले ईंट-पत्थर

उत्तर प्रदेश में गांव तथा जिले की सरकार चुने जाने के बाद अब ब्लाक की सरकार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में गुरुवार को 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। कई जगह पर छुटपुट बवाल के बीच दस जुलाई को 825 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का नामांकन हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में हर ब्लाक में गुरुवार को सुबह से ही चहल-पहल है। ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए यहां पर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सूबे के अधिकांश ब्लाक में भाजपा तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच तगड़ी कशमकश है। सभी ब्लाक में तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद इनकी जाचं होगी। इसके बाद इस चुनाव में कितने प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं, उनकी तस्वीर साफ हो जाएगी। ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इसी दिन शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे। प्रदेश के गोंडा के मुजेहना को छोड़कर अन्य सभी 825 ब्लाक पर 75845 बीडीसी मतदान करेंगे।

कन्नौज में नामांकन के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, चले ईंट-पत्थर-

में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ। सदर ब्लॉक में सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई और ईंट-पत्थर चले। इस दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी अजय दोहरे नामांकन के लिए सदर ब्लॉक में पंहुचे। इस दौरान उनकी भाजपाइयों से झड़प हो गई। थोड़ी देर में मारपीट होने लगी। मारपीट होते-होते ब्लॉक गेट तक आ गई। इस दौरान रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बैठे सपाई भी आ गए। दोनों तरफ से पत्थर बाजी होने लगी। सपाइयों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामजीवन राजपूत को पकड़ कर धुन दिया। वहीं, अंदर कक्ष में बैठे एआरओ पारसनाथ की टेबल से उठाकर सभी अभिलेख फाड़ दिए, जिससे नामांकन नहीं हो सके।

मौके पर मौजूद एसडीएम सदर गौरव शुक्ला ने पुलिस बल के साथ बवाल कर रहे लोगों को ब्लॉक से खदेड़ दिया। एआरओ ने डीएम को घटना की जानकारी दी। एसडीएम ने सहायक निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार से वार्ता कर दूसरे अभिलेख मंगाए हैं। वहीं तालग्राम ब्लाक में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। यहां चार राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के लोग उनके प्रत्याशी को नामांकन नहीं करने दे रहे हैं। डीएम राकेश मिश्र और एसपी प्रशांत वर्मा पहुंचे। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। सौरिख ब्लाक में भी पथराव और फायरिंग हुई। सपा प्रत्याशी को यहां भी नामांकन करने से रोका गया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

#मंत्रिमंडल विस्‍तार में कुल 43 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जानें किन्‍हें बनाया गया कैबिनेट मंत्री#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी कैबिनेट का विस्‍तार किया। इस मंत्रिमंडल विस्‍तार में कुल 43 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा भी दिया। सबसे पहले नारायण राणे ने शपथ ली। नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल के अलावा मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार समेत 15 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। बाकी 28 सांसदों को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई। इनमें यूपी से अनुप्रिया पटेल समेत कई नेता शामिल हैं।

मंत्रिमंडल विस्‍तार में भाजपा नेता नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरसीपी सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रूपाला, जी किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

पीएम मोदी की नई कैबिनेट में पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलाजे, भानुप्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायण स्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिश्वेश्वर टुडु, शांतनु ठाकुर, अजय कुमार, कपिल मोरेश्वर पाटील, प्रतिमा भूमिक, डॉ. सुभाष सरकार, डॉ. भागवत किशनराव कराड को राज्‍य मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुता‍बिक 28 नेताओं को राज्‍य मंत्री बनाया गया है।

पहली बार केंद्रीय मंत्री बनाए गए नेताओं में एसपी सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा कारंदलाजे, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, बीएल वर्मा, अजय भट्ट, मुंजपारा महेंद्रभाई, एल मुरुगन, निशीत प्रमाणिक, ए नारायणस्वामी, सुभाष सरकार, भागवत कराड, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी शामिल हैं।

नई कैबिनेट में पुराने मंत्रियों के अनुभव का लाभ भी उठाया गया है। इन नेताओं में डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मनडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर और अनुप्रिया पटेल शामिल हैं। ये ऐसे नेता हैं जो पहले भी केंद्रीय मंत्री के तौर पर दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।

मायावती का सपा पर हमला, छोटे दलों से गठबंधन को बताया अखिलेश यादव की महालाचारी

लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने वाली बहुजन समाज पार्टी का अब उससे बुरी तरह से मोहभंग हो गया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बीते दो वर्ष से लगातार समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को भी समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। सिलसिलेवार दो ट्वीट में मायावती ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव 2022 में छोटे दलों से गठबंधन को पार्टी की महालाचारी बताया है। इंटरनेट मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती लगातार ट्विटर पर भाजपा, कांग्रेस तथा सपा पर हमला बोलती रहती हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन कर उतरने वाली मायावती ने उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में अकेले ही विधानसभा चुनाव लडऩे का एलान किया है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बेहद गंभीर मायावती के हमले के फोकस पर इन दिनों समाजवादी पार्टी की अधिक है।

मायावती ने शुक्रवार को अपने निशाने पर समाजवादी पार्टी को रखा है। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व खासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पाॢटयां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज्यादा बेहतर समझती हैं। यह तो सर्वविदित है।

मायावती ने कहा कि इसी कारण उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा के आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बड़े दलों का भरोसा तोडऩे वाली समाजवादी पार्टी का ऐसा कहना व करना महालाचारी नहीं है तो और क्या है।  `

भगोड़े अर्शदीप- हरदीप सिंह का करीबी सहयोगी जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के मोगा जिले में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कथित रूप से पैसे की जबरन उगाही करने और धमकी देने के मामले में पंजाब और उत्तर प्रदेश के नौ ठिकानों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए अधिकारी ने बताया कि तलाशी की कार्रवाई पंजाब में बरनाला, मोगा, फिरोजपुर और उत्तर प्रदेश के मेरठ व मुजफ्फरनगर जिले में की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मई में मोगा जिले में भारतीय दंड संहिता, एनडीपीएस अधिनियम, सशस्त्र कानून और गैरकानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जांच अधिकारी ने बताया कि यह प्राथमिकी पंजाब पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर दर्ज की गई जिसके मुताबिक मोगा के अर्शदीप सिंह, बरनाला के चरणजीत सिंह और फिरोजपुर के रमणदीप सिंह- सभी इस समय विदेश में हैं- गिरोह बनाकर लोगों को धमकी देने और जबरन उगाही में शामिल थे।

 एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में लेने के साथ दोबारा प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।न्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पंजाब के तीन कारोबारियों की कथित तौर पर हत्या की है और अन्य शिकार की भी पहचान की थी। अधिकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान कारतूस के खाली खोखें, पॉलिथीन के एक बैग में 122 ग्राम मादक पदार्थ, सीडी, मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित डिजिटल उपकरण और अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाले कई दस्तावेज मिले।

एनआईए अधिकारी के मुताबिक भगोड़े अर्शदीप- हरदीप सिंह का करीबी सहयोगी जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है और वह खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का सरगना है- ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और शूटर को शामिल कर आतंकवादी गिरोह बनाया।

वैक्सीन संकट, लुधियाना, अमृतसर सहित सात जिलों में टीकारण बंद,जिलों के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों का स्टाक खत्म

#पंजाब में गहरा रहे वैक्सीन संकट को लेकर पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कह चुके हैं कि केंद्र सरकार की ओर से भाजपा शासित राज्यों में वैक्सीन की सप्लाई लगातार जारी है#

पंजाब में गहरा रहे वैक्सीन संकट को लेकर पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कह चुके हैं कि केंद्र सरकार की ओर से भाजपा शासित राज्यों में वैक्सीन की सप्लाई लगातार जारी है जबकि पंजाब को कम सप्लाई दी जा रही है। वहीं पंजाब सरकार वैक्सीन की सप्लाई को लेकर लगातार केंद्र सरकार के साथ संपर्क कर रही है।

लुधियाना। कोरोना के खिलाफ जंग में देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान को पंजाब में झटका लगा है। वैक्सीन की कमी के कारण राज्य के सात जिलों में टीकाकरण का काम बिलकुल बंद हो गया है। जबकि शेष जिलों में भी वैक्सीन की बहुत कम खुराकें बची हैं और अगर जल्द वैक्सीन न मिली तो यहां भी टीकाकरण अभियान रुक सकता है। इस स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही केंद्र सरकार को अवगत करा चुके हैं।

सेहत विभाग के इन जिलों के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों का स्टाक खत्म हो गया है। चंडीगढ़ से बुधवार को भी वैक्सीन नहीं आई और वीरवार को भी आने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। अमृतसर के सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सेहत विभाग के चंडीगढ़ स्थित उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया तो जवाब मिला कि शुक्रवार को वैक्सीन भेजी जाएगी। यह स्थिति केवल अमृतसर ही नहीं अपितु राज्य के अन्य जिलों में भी है।