Tag Archives: NarendraModi

पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश, “अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क में रहे, उनकी सहायता करें”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर काबू पाने के उपायों को लेकर शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। वर्चुअल तरीके से बुलाई इस बैठक में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राज्यों में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।

पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा हालात से निपटने के लिए सभी सरकारी संस्‍थाएं एकजुट होकर काम कर रही हैं।  मंत्रियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क में रहे, उनकी सहायता करें और उनसे फीडबैक लें। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक थी।

 

ऑक्सीजन सप्लाई पर PMMODI का फैसला,  PM Cares Fund से खरीदे जाएंगे एक लाख कंसंट्रेटर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी ने पीएम कार्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जल्दी से खरीदकर कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों को देने के लिए कहा है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। पीएम मोदी का कहना है कि इससे विशेष रूप से जिला मुख्यालयों और टीयर-2 शहरों में ऑक्सीजन की पहुंच में सुधार हो सकेगा।

ये होता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो कि हवा से ऑक्सीजन को अलग करता है। हवा को अपने भीतर लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उसमें से अन्य गैसों को अलग करके शुद्ध ऑक्सीजन की सप्लाई करता है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को घरेलू ऑक्सीजन प्लांट भी कहा जा सकता है। घर पर रहकर इलाज करा रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। एक कंसंट्रेटर एक मिनट में करीब 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है।

 

 

बर्धमान में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- बंगाल में अब  ‘दीदी’ की पारी समाप्त हो चुकी है

पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के चुनाव से पहले बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बर्धमान में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के हमारे भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं। वे उन्हें भिखारी कहने लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में दीदी की पारी अब समाप्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अभी 14 अप्रैल को ही बाबा साहेब की जन्म जयंती है, जन्म जयंती से पहले दीदी एवं TMC ने बाबा साहेब आंबेडकर का इतना बड़ा अपमान किया। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई। वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं। दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी के करीबी अब कहने लगे हैं कि BJP को वोट देने वालों को उठाकर बाहर फेंक देंगे। हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं। दीदी आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं ना…आपको गाली देनी है तो मोदी को गाली दीजिए। लेकिन बंगाल की गरिमा, बंगाल की गौरवमयी परंपरा का अपमान मत कीजिए।

उन्होंने कहा कि वो राजा राम मोहन राय जिन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ देश को झकझोरा, इस कुरीति को मिटाने के लिए देश को दिशा दिखाई, उनके बंगाल में दीदी ने दलितों को इतना बड़ा अपमान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी ने 10 साल तक मां, माटी, मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया है। लेकिन इन दिनों सभा में मां, माटी, मानुष नहीं बल्कि मोदी, मोदी, मोदी… करती रहती हैं।

 

PMMODI ने छात्रों से की “परीक्षा पे चर्चा”,  यहां पढ़िए कार्यक्रम की खास बातें

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। प्रधानमंत्री की इस बातचीत का उद्देश्य छात्रों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाना है। छात्रों के साथ पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का ये चौथा संस्करण है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें बच्चों पर दबाव नहीं बढ़ाना चाहिए। अगर बाहर का दबाव खत्म हो गया तो परीक्षा का दबाव कभी महसूस नहीं होगा। आत्मविश्वास फलेगा-फूलेगा। बच्चों को घर में तनाव मुक्त जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों का आकलन परीक्षा के नतीजों तक ही सीमित हो गया है। परीक्षा में अंकों के अलावा भी बच्चों में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें अभिभावक देख नहीं पाते। परीक्षा एक प्रकार से लंबी जिंदगी जीने का अवसर है। समस्या तब होती है, जब हम परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल बना देते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि खाली समय एक अवसर है। आपके दिनचर्या में खाली समय के पल होने ही चाहिए, नहीं तो ज़िंदगी रोबोट की तरह हो जाती है। खाली समय में आप ऐसा कुछ कर सकते हैं, जिससे आपको सुख मिलता हो। आपको यह भी ध्यान रखना है कि खाली समय में हमें क्या नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि आप सभी विषयों को बराबर समय दीजिए। पढ़ाई के दौरान सबसे पहले कठिन सवाल हल करे, क्योंकि इस दौरान आपका दिमाग ताजा रहता है। अगर आप पहले कठिन सवाल हल कर लेते हैं, तो बाद में सरल सवाल तो और भी आसान हो जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मुश्किल विषयों से खुद को दूर मत करिए, उससे भागिए मत। अध्यापकों को भी बच्चों से पाठ्यक्रम के बाहर जाकर बातचीत करनी चाहिए। बच्चों को टोकने, रोकने से उनके मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बच्चों को प्रोत्साहित करने से वह ताकत में बदल जाता है। उन्होंने कहा कि मुश्किल विषयों से खुद को दूर मत करिए, उससे भागिए मत। अध्यापकों को भी बच्चों से पाठ्यक्रम के बाहर जाकर बातचीत करनी चाहिए। बच्चों को टोकने, रोकने से उनके मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बच्चों को प्रोत्साहित करने से वह ताकत में बदल जाता है।

बंगाल में PMMODI ने भरी हुंकार, कहा- विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए ‘दीदी’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चुनावी रैली की। इस रैली पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में दीदी की हार होते देख TMC के लोगों ने तय किया कि दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए। फिर समझदार लोगों ने दीदी से कहा कि यह उनकी दूसरी गलती होगी। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीदी 2 सीटों पर हारोगी तो TMC का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सोनारपुर की रैली में कहा कि दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। ये बयान आने के बाद दो बातें स्पष्ट हो जाती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए दीदी। यहां हल्दिया से वाराणसी का जो वॉटरवे हमारी सरकार ने विकसित किया है, वो आपकी मदद करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि ममता अगर बनारस से चुनाव लड़ेंगी तो उन्‍हें वहां तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग भी बहुत मिलेंगे। यहां वह जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं लेकिन वहां उनको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। फिर वह क्‍या करेंगी?

PMMODI ने कहा, तब मेरी उम्र 20-22 साल थी जब मैं बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह शामिल हुआ था

नई दिल्ली।  बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश पहुंचे हैं।  बांग्लादेश पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री अपने शेड्यूल के मुताबिक सबसे पहले ढाका में सावर में शहीद स्मारक पहुंचे। वहां उन्होंने एक पौधारोपण किया। वहीं, शहीद स्मारक में पीएम मोदी ने विजिटर्स बुक में संदेश लिखकर अपने हस्ताक्षर किए। जिलके बाद पीएम मोदी ने ढाका में बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया।

इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश के नागरिकों का मैं आभार प्रकट करता हूं।  आपने अपने इन गौरवशाली क्षणों में  इस उत्सव में भागीदार बनने के लिए भारत को सप्रेम निमंत्रण दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी भारतीयों की तरफ से आप सभी को, बांग्लादेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं।  उन्होंने कहा कि मैं बॉन्गोबौन्धु शेख मुजिबूर रॉहमान जी को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने बांग्लादेश और यहां के लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर किया है।

उन्होंने कहा कि मैं आज भारतीय सेना के उन वीर जवानों को भी नमन करता हूं जो मुक्तिजुद्धो में बांग्लादेश के भाइयों-बहनों के साथ खड़े हुये थे। जिन्होंने मुक्तिजुद्धो में अपना लहू दिया, अपना बलिदान दिया  और आज़ाद बांग्लादेश के सपने को साकार करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था। बांग्लादेश के मेरे भाइयों और बहनों को  यहां की नौजवान पीढ़ी को मैं एक और बात बहुत गर्व से याद दिलाना चाहता हूं कि  बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना  मेरे जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां के लोगों और हम भारतीयों के लिए आशा की किरण थे- बॉन्गोबौन्धु शेख मुजिबूर रॉहमान।  बॉन्गोबौन्धु के हौसले ने उनके नेतृत्व ने ये तय कर दिया था कि कोई भी ताकत बांग्लादेश को ग़ुलाम नहीं रख सकती। ये एक सुखद संयोग है कि बांग्लादेश के आजादी के 50 वर्ष और भारत की आजादी के 75 वर्ष का पड़ाव, एक साथ ही आया है।  हम दोनों ही देशों के लिए, 21वीं सदी में अगले 25 वर्षों की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है।  हमारी विरासत भी साझी है, हमारा विकास भी साझा है।

आज भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों की सरकारें इस संवेदनशीलता को समझकर  इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही हैं।  हमने दिखा दिया है कि आपसी विश्वास और सहयोग से हर एक समाधान हो सकता है। हमारा Land Boundary Agreement भी इसी का गवाह है।

26-27 मार्च को बांग्लादेश का दौरा करेंगे PMMODI, कई समझौते पर होगा हस्ताक्षर

नई दिल्ली।  भारत और बांग्लादेश के संबंधों को नये आयाम मिलेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी, 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश का दौरा करेंगे। कई मायनों में ऐतिहासिक होगी ये यात्रा क्यूंकी शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष और बांग्लादेश की स्‍वतंत्रता के लिए हुए युद्ध के 50 वर्ष के स्मरणोत्सव का मौका होगा।

26 मार्च को ढाका, भारत और बांग्लादेश की दोस्ती के कुछ ऐसे ही रंगों से सराबोर होगा। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर भारत और बांग्लादेश की दोस्ती के एक और स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत हो रही है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री का बांग्लादेश दौरा कोविड महामारी के संकट के बाद किसी विदेशी राष्‍ट्र का पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा  बांग्लादेश के राष्ट्रपति मौ. अब्दुल हामिद,  बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए.के. अब्दुल मोमेन के साथ मुलाकात भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री के दौरे में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

 

राष्ट्रीय युवा संसद में बोले पीएम मोदी, ‘राजनीति से वंशवाद को खत्म करना है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार हमें प्रेरणा देते हैं ,स्वामी जी ने व्यक्तियों के निर्माण का अनमोल तोहफा भी दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरन रिजिजु भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने कहा, ”आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं. स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती का ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है. आज का ये दिन विशेष इसलिए भी हो गया है कि इस बार युवा संसद देश की संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है. ये सेंट्रल हॉल हमारे संविधान के निर्माण का गवाह है.”

प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि वह फाइनल में पहुंचे विजेताओं के भाषण अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती का दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है। पीएम ने कहा कि आज का ये दिन विशेष इसलिए भी हो गया है कि इस बार युवा संसद देश की संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है। ये सेंट्रल हॉल हमारे संविधान के निर्माण का गवाह है।

पीएम ने कहा कि समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी जी का प्रभाव अब भी उतना ही है। अध्यात्म को लेकर उन्होंने जो कहा, राष्ट्रवाद-राष्ट्रनिर्माण को लेकर उन्होंने जो कहा, जनसेवा-जगसेवा को लेकर उनके विचार आज हमारे मन-मंदिर में उतनी ही तीव्रता से प्रवाहित होते हैं।