Tag Archives: newsupdate

ताइवान में फिर घुसा चीन का लड़ाकू विमान, खदेड़ने पर भाग खड़ा हुआ

दिल्ली। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि एक चीनी Y-8 टोही विमान ने शनिवार को ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र के दक्षिणी-पश्चिमी खंड में प्रवेश किया।

फोकस ताइवान ने सूचना दी कि चीनी विमान ने ताइवान और डोंग्शा द्वीप समूह के बीच हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जो दक्षिण चीन सागर में ताइवान द्वारा नियंत्रित है।

मंत्रालय ने कहा कि ताइवान सेना ने तब तक चीनी फाइटर जेट का अपने फाइटर जेट से पीछा किया, जब तक वह सीमा से छोड़ भाग नहीं खड़े हुए। इस दौरान वह रेडियो पर लगातार वार्निंग देते रहे और एयर डिफेंस को मोबलाइज करते रहे।

एससीएमपी के अनुसार, वायु रक्षा पहचान क्षेत्र प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली हैं जो देशों को उनके हवाई क्षेत्र में घुसपैठ का पता लगाने में मदद करती हैं। इस तरह के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी विमान को अपने मार्ग और उद्देश्य को “मेजबान” राष्ट्र को रिपोर्ट करना चाहिए। हालांकि क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है और पायलट इस तरह की अधिसूचना बनाने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं।

रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में यह पांचवीं बार है। इस तरह की घटना 1 फरवरी, 2, 4 और 5 को हुई थी। बीजिंग में ताइपे पर दबाव बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। बता दें कि हाल ही में, चीन ने धमकी दी कि “ताइवान की स्वतंत्रता” का मतलब युद्ध है।

चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने 28 जनवरी को “ताइवान की आज़ादी” चाहने वाले लोगों को आगाह किया और कहा कि “जो लोग आग से खेलते हैं वे खुद को आग लगा लेंगे, और ‘ताइवान स्वतंत्रता’ की तलाश का मतलब युद्ध के अलावा कुछ भी नहीं है”।

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की शुभेंदु को चुनौती- कहीं से भी लड़िए, 50 हजार वोट से हारेंगे

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मेदिनीपुर के अपने गढ़ में भले किसी सीट से चुनाव लड़ें, उनकी 50 हजार से अधिक मतों से हार होगी।

टीएमसी से बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी के कांठी स्थित पारिवारिक आवास ‘शांतिकुंज’ से करीब पांच किलोमीटर दूर एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर जिला अधिकारी का गढ़ है और यहां पर अप्रैल-मई में होने वाले विधानचुनाव में भाजपा की हार होगी।

अभिषेक ने आगे कहा, ‘पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री चुनेगा और तृणमूल कांग्रेस 250 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी जबकि भाजपा की करारी हार होगी।’ तृणमूल सांसद ने कहा, ”इस साल का विधानसभा चुनाव पूर्वी मेदिनीपुर के लोगों के लिए बहुत अहम है क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री इस जिले से चुनाव लड़ेंगी। ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी।

हाईवे पर ट्रक व गाड़ी पार्ट्स चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, सरगना समेत तीन गिफ्तार

उत्तरप्रदेश। सुल्तानपुर में थाना जयसिंहपुर और स्वाट टीम द्वारा हाइवे पर ट्रक,ट्रकों के टायर व बैट्री लूट/चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर गैंग सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

सुलतानपुर और आसपास के कई जनपदों में घटित कई घटनाओं का खुलासा करने के साथ लूट/ चोरी किए गए ट्रक, टायर और बैट्री बरामद किया गया है।सुलतानपुर थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के डढवा चौराहे के पास ट्रक से टायर चोरी करने की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमों से सम्बन्धित तीन अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी का ट्रक सहितमाल की बरामदगी की गई है। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने जनपदों में घटना कारित करने की बात को स्वीकार करते हुए अपने नेटवर्क का भी खुलासा किया है ।

अभियुक्तों में ताज अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम नजियापुर थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उम्र- 40 वर्ष,  ट्रक ड्राइवर, गुलशाद पुत्र मो. इदरीश निवासी ग्राम नजियापुर, थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उम्र- 22 वर्ष  ट्रक ड्राइवर और परवेज पुत्र मुस्ताक अली निवासी मुल्लापुर हवाई अड्डा, थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ़ उम्र- 21 वर्ष, ड्राइवर शामिल हैं।

इन्होंने एक अदद ट्रक यूपी 72 पी 8755 टायर चोरी करने की घटना, एक अदद ट्रक चोरी की घटना स्थल शाहगंज जौनपुर, 22 अदद ट्रक के टायर,14 अदद ट्रक की बैटरी, 4 अदद ट्रक की रीम, 2 अदद जैक , 41000 रुपया नगद और तीन अदद मोबाइल बराबर किया है।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी  सर्विलांस/स्वाट टीम अजय प्रताप सिंह यादव को लगाया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 39 टायर चोरी करना स्वीकार किये हैं जिसमें 22 टायर चोरी के बरामद हुए हैं शेष टायर बेचकर अभियुक्तगण द्वारा पैसा ले लिया गया है. जिसमें से 41000 रू0 बरामद हुआ है ।

कुंभ:ऑनलाइन अर्जी की मंजूरी के बिना नो एंट्री , बॉर्डर पर कोरोना जांच की सुविधा

उत्तराखण्ड। हरिद्वार में आयोजिन होने वाले कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा में डुबकी लगाने के लिए अपना कोरोना टेस्ट तो कराना ही होगा, साथ ही इस टेस्ट की रिपोर्ट अपने पहचान पत्र के साथ पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद कुंभ प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही आवेदक गंगा स्नान कर सकेगा।

हरिद्वार के डीएम  ने कहा कि कुंभ में हम यात्रियों को सुरक्षित गंगा स्नान कराना चाहते हैं। स्नान के लिए आने वाले हर यात्री को अपनी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट चिकित्सक द्वारा हस्ताक्षरित मेडिकल रिपोर्ट के साथ अपना पहचान पत्र भी आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा। जिसके बाद ही उसे आने की अनुमति दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में प्रतिदिन करीब दो हजार कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य विभाग करा रहा है, जिसमें बहुत ही कम पॉजिटिव आ रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके लगातार सतर्कता बरतनी जरूरी है।

हरिद्वार में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें कुंभ मेले के फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। 70 हजार लोगों के लिए एक लाख 40 हजार डोज की मांग की गई है जिसमें से कुछ डोज आ गई है। मार्च तक कोरोना की  दोनों खुराक वर्कर्स को लगाने का लक्ष्य है।

शादी से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी के घर जहर खाकर दी जान,युवक घटना के बाद फरार

उत्तराखण्ड।शादी से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा लिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया।

गुस्साये परिजनों ने थाने में हंगामा कर युवक पर युवती को जहर खिलाने का आरोप लगाया। उधर, आरोपी युवक घटना के बाद फरार हो गया। परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, नगर के निकटवर्ती ग्राम दुर्गापुर निवासी सुश्रीता बाला (18) का वार्ड चार निवासी सूरज वैद्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

आरोप है कि युवक ने शादी से इनकार कर दिया, इससे युवती परेशान थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात सुश्रीता इस मसले पर युवक से बात करने उसके घर पहुंची। वहां युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

उसकी हालत बिगड़ने लगी तो किसी ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और सुश्रीता को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन शव लेकर ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया।

उन्होंने युवक पर युवती को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने सहित तमाम आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उधर, युवती की मां ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। युवक घर से फरार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों से तहरीर मिली है। घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

योगी सरकार की नई पहल : बीएससी-एमएससी के छात्रों को चीनी मिलों में मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश। सहकारी चीनी मिलों की स्थितियां ठीक नहीं है। उन्हें घाटे से उबार कर चमकदार बनाने के लिएर युवा हाथों को भगीरथ बनाने की तैयारी है। इसके लिए ऐसे युवाओं पर योगी सरकार की नजर है जिन्हें बेशक कोई अनुभव नहीं है काबिलियत और हुनर है, तो ऐसे लोगों का सरकार हाथ थाम कर उन्हें संविदा तौर पर पहले पहल नौकरी देने जा रही है। अगर वे अपने क्षेत्र में खुद को साबित करते हैं तो फैक्ट्री प्रबंधन तक की सीट पर सुशोभित किए जाएंगे।

उप्र राज्य चीनी निगम ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की सकारात्मक पहल की है। तकनीकी रूप से पारंगत युवाओं को अधिकारी व कर्मचारी स्तर तक संविदा पर तैनात किया जाएगा। ऐसा पहली मर्तबा है कि अभियंत्रण, लेखा, शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के मैनेजमेंट प्रशिक्षु के लिए तैनाती दी जा रही हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया कोशुरू कराने की हरी झंडी दे दी है। बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन से ही सौगात देने की तैयारी है।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी के पास आगरा नंबर की कार मिलने से ,सनसनी

आगरा।जम्मू में सुबह गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के पास आगरा नंबर की सेंट्रो कार मिलने से सनसनी फैल गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगरा से कार के बारे में जानकारी मांगी। पता चला कि कार की जुलाई 2020 में पंजाब के लिए एनओसी जारी की गई थी और वहां उसे नया नंबर भी एलॉट हो चुका था। खुफिया एजेंसियां अब कार के पंजाब कनेक्शन की जांच में जुटी हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि उन्हें कार का फोटो भेजा गया था और उसके बारे में जानकारी मांगी गई थी। आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2010 मॉडल की सेंट्रो कार आगरा के खंदारी क्षेत्र स्थित गैलाना रोड निवासी व्यक्ति की थी।

उसने 10 जुलाई 2020 को अपनी कार बेच दी थी। कार की एनओसी आगरा संभागीय परिवहन कार्यालय से पटियाला, पंजाब निवासी कंवलजीत सिंह के नाम निकाली गई। इसके बाद पंजाब परिवहन कार्यालय से कार को नया नंबर पीबी11 सीडब्ल्यू-9024 हो गया।

मगर शनिवार को जम्मू पुलिस ने जब कार पकड़ी तो उस पर आगरा परिवहन कार्यालय से दिया गया नंबर यूपी 80 बीएन 2708 पड़ा हुआ था। छानबीन में एनओसी निकलने के कारण उसका ऑनलाइन रिकार्ड भी नहीं मिल रहा था।

एसपी सिटी ने बताया कि जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने उन्हें फोन पर बताया कि हिदायत उल मलिक  लश्कर ए मुस्तफा का चीफ है। वहीं लश्कर ए मुस्तफा संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा है। खुफिया एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। वहीं, आगरा नंबर की गाड़ी आतंकी से पकड़े जाने के चलते आगरा में खलबली मची हुई थी।

पंजाब के जिस व्यक्ति ने कार खरीदी थी, पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही थी। अब खुफिया एजेंसियां छानबीन कर रही हैं कि कार पटियाला से जम्मू में आतंकी के पास तक कैसे पहुंची और उसको कार का पुराना नंबर कैसे पता था? एसपी सिटी ने बताया कि जम्मू में कुंजवानी के पास पकड़े आतंकवादी के पास से एक पिस्टल और ग्रेनेड भी बरामद हुआ था।

म्यांमार में अब इंटरनेट पर रोक,सड़कों पर उतरे हजारों लोग

यंगून। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। सैन्य सरकार ने विरोध पर अंकुश पाने के प्रयास में अब इंटरनेट पर भी रोक लगा दी है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

फेसबुक पर पहले से ही रोक है। इन कदमों के बावजूद विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहे हैं। यंगून में शनिवार को हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर तख्तापलट का विरोध किया और निर्वाचित नेता आंग सान सू की को रिहा करने की मांग की।

यंगून में नाकाबंदी और कड़ी सुरक्षा के बावजूद हजारों लोगों ने सैन्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने ‘सैन्य तानाशाह फेल, फेल’ और ‘लोकतंत्र जीते, जीते’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में कई लोग सत्ता से अपदस्थ की गई आंग सान की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के झंडे के लाल रंग की पोशाक में नजर आए।

नीतीश कुमार मंत्र‍िमंडल के व‍िस्‍तार की तिथि को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा, खत्म किया सस्पेंस

बिहार। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी कयासबाजी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर आए दिन मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि को लेकर की जा रही कयासबाजियों को विराम देने की कोशिश करते हुए स्पष्ट रूप से कर दिया है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले पहले मंत्रिमंडल विस्तार के काम को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने दोनों दलों में मंत्री पद या विभाग को लेकर किसी भी तरह के मतभेद होने से पूरी तरह से इंकार किया है।

गौरतलब है कि नवंबर में सरकार के गठन के बाद से ही राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। नवंबर के बाद यह कहा गया कि खरमास के बाद विस्तार का काम किया जाएगा। लेकिन अब खरमास के खत्म हुए भी बीस दिन से अधिक का समय गुजर गया है लेकिन, इस दिशा में कोई भी सुगबुगाहट नहीं देखी जा रही है।

हालांकि खुद सीएम नीतीश कुमार भी पत्रकारों से यह कह चुके हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। हालांकि उन्होंने इसकी तिथि को लेकर किसी भी तरह की भविष्यवाणी नहीं की थी। इसके बाद भाजपा के कई केंद्रीय स्तर के नेता ने सीएम नीतीश कमार से मुलाकात की। इसके बाद भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं ने दिल्ली में जाकर केंद्रीय नेतृत्व के साथ कई दौर की बैठक कर चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी यह कह चुके हैं कि हमलोगों की ओर से अब कोई परेशानी नहीं है। ऐसे में यह विस्तार कब होगा इसको लेकर सस्पेंस था। अब यह माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद यह कह जा सकता है 19 फरवरी से पहले पहले विस्तार का यह काम पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि सरकार ने 19 फरवरी लेकर 24 मार्च तक विधानसभा के बजट सत्र की घोषणा कर रखी है।

रामायण के ‘लक्ष्मण’ ने लगाई रिहाना की क्लास, कहा- ‘देश के मामले में दखल देने का हक नहीं’

दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन की गूंज अब विदेशों में भी सुनाई दे रही है। ऐसे में कुछ विदेशी सितारों ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया, हालांकि ये बात हमारे देसी स्टार्स को पसंद नहीं आई और अधिकतर सितारों ने विदेशी सेलेब्स की इस मुद्दे पर क्लास लगा दी। वहीं इस लिस्ट में अभिनेता सुनील लहरी का भी नाम शामिल है।

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर हर दिल में बसने वाले सुनील लहरी ने भी सोशल मीडिया पर रिहाना को लताड़ा है। सुनील लहरी ने ट्वीट करते हुए रिहाना सहित अन्य विदेशी सेलिब्रिटीज को इस मामले से दूर रहने की हिदायत दी है।

इस मामले में सुनील लहरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिहाना या किसी और विदेशी को हमारे देश के किसान आंदोलन या किसी भी मामले में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।

अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हम सक्षम है’। वहीं याद दिला दें कि सुनील से पहले ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त की थी और इसे षड्यंत्र बताया था। ताकि भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश विरोधी तत्वों द्वारा खराब की जा सके।’