Tag Archives: Noida

नोएडा में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का हंगामा… पुलिस से धक्का-मुक्की

DESK:  नोएडा में सेक्टर 70 में पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. सैकड़ों की तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर घेराव करने जा रहे थे.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रसास किया. अपनी मांगों को लेकर अड़े किसानों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कई थानों की फोर्स, एसीपी और डीसीपी मौजूद रहे.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

नोएडा में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। वे दादरी के विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस बात को लेकर किसान नाराज हो गए। पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई। किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

बता दें कि दो महीने से किसान एनटीपीसी दादरी पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाए। उनके गांवों का विकास किया जाए। साथ ही उन्हें रोजगार, चिकित्सा और शिक्षा मुहैया कराई जाए।

घुट रहा दिल्ली-NCR का दम, AQI 500 के पार… बुरा हाल

DESK:  दिल्ली-एनसीआर के शहरों में बीते कई दिनों से आबोहवा खराब बनी हुई है। इसके चलते लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पलूशन की ऐसी स्थिति लोगों को गंभीर बीमारियों का भी शिकार बना सकती है। दिल्ली सरकार समेत तमाम सरकारी संस्थाओं की ओर से इससे निपटने के लिए तमाम दावे भी किए गए थे और ग्रैप भी लागू किया गया है। हालांकि इसका भी ज्य़ादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। नोएडा, दिल्ली समेत कई शहरों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के पार है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में यूपी का नोएडा शहर 529 के लेवल पर है। इसके अलावा गुरुग्राम में शनिवार को AQI 478 दर्ज किया गया है। दिल्ली के धीरपुर के पास 534 दर्ज किया गया है, जबकि पूरी दिल्ली का एक्यूआई वर्तमान में ‘गंभीर’ श्रेणी में 431 पर है। गाजियाबाद के भी ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 500 के करीब है। बता दें कि 400 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। हरियाणा के भी उन शहरों की हालत खराब है, जो एनसीआर के इलाके में आते हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

सरकारी कर्मचारियों को मिला WFH, निजी कंपनियों को सलाह: बहादुरगढ़ में 430, चरखी दादरी में 423 और दारूहेड़ा में 411 है। भिवाड़ी में 397 और बल्लभगढ़ में 385 एयर क्वॉलिटी इंडेक्स है। वहीं फरीदाबाद में 380 और भिवानी में 375 वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है। इस बीच दिल्ली में प्रदूषण के चलते प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को सोमवार से ‘घर से काम’ करने का आदेश दिया था। इसके अलावा उन्होंने निजी दफ्तरों से भी अपील की थी कि वे वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी लागू करें।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दिल्ली के इन इलाकों में है प्रदूषण से बुरा हाल: गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के करीब है। कुछ स्थानों पर यह आंकड़ा 400 के आसपास बना हुआ है। वसुंधरा में AQI 378 बना हुआ है। इसके अलावा इंदिरापुरम में यह 340 है। वहीं नोएडा के सेक्टर 62 में यह 404 दर्ज किया गया है। दिल्ली के आनंद विहार इलाके में यह 394 दर्ज किया गया है। वहीं बवाना में 450, जहांगीरपुरी में 444 और आरके पुरम जैसे पॉश इलाके में भी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 431 दर्ज किया गया है।

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में एक व्यापारी के साथ मारपीट मामले में दो पुलिसकर्मीयो को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया…

DESK :  नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में एक व्यापारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने के मामले में थाना बीटा-2 के वरिष्ठ उप निरीक्षक तथा जगत फार्म पुलिस चौकी के प्रभारी को कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बुधवार की रात को थाना बीटा-2 क्षेत्र के जगत फार्म के पास दो लोगों के वाहन आपस में टकरा गए. इस बात को लेकर कुछ लोगों ने एक कारोबारी की पिटाई की. कारोबारी भागकर पुलिस चौकी पर पहुंचा. वहां पर भी आरोपी पहुंच गए तथा उन्होंने कारोबारी के साथ मारपीट की.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर थाना बीटा-2 के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम कुमार तथा जगत फार्म चौकी के प्रभारी हरि सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनकी विभागीय जांच की जा रही है. वहीं, थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर के चौकी प्रभारी छविराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक महीने पहले मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.

गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है टाइमिंग

नोएडा। दिल्ली के बाद  अब गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में दिल्ली की तरह ही रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन के बृहस्पतिवार दोपहर स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। कुल मिलाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा।

नोएडा में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सात युवक और चार युवतियों को पकड़ा

नोएडा। सेक्टर-12 स्थित गेस्ट हाउस में पुलिस ने दोपहर को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन संचालकों सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि चार युवतियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामान मिला है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 स्थित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पुलिस ने मौके से सात युवकों और चार युवतियों को पकड़ा। आरोपी युवकों में गेस्ट हाउस संचालक सहारनपुर निवासी विशाल कम्बोज, बिहार निवासी राजन और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विपुल शामिल है, जबकि अन्य आरोपी की पहचान रिजवान निवासी खुर्रमनगर लखनऊ, सुमित कुमार व आकाश निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है।

जिस गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई है, उसके तीन फ्लोर में आठ कमरे हैं। यह सेक्टर-77 निवासी व्यक्ति का है। पुलिस को यहां से 1 हजार से अधिक शराब व बीयरें की बोतलें मिली है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। सातों आरोपी और चारों युवतियां इसी तीन मंजिला मकान में रहते हैं।

नोएडा से अमेठी आए युवक पर हमला, बस अड्डे पर बदमाशों ने पीटकर किया लहूलुहान

नोएडा। अमेठी आए एक युवक को बस अड्डे पर अज्ञात हमलावरों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। उसका बैग व मोबाइल छीनकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबन्दी किया लेकिन कामयाब नहीं हुई।

नोएडा से दीपक अपने मित्र से मिलने अमेठी आया था। वह बस स्टेशन अमेठी पर बस की प्रतीक्षा कर रहा था तभी अचानक वहां पहुंचे चार लोग उसकी पिटाई करने लगे। अचानक हुए आक्रमण से वह घबरा गया।

पिटाई करने वाले युवक उसको घायल कर उसका बैग व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए  सीएचसी अमेठी में भर्ती कराते हुए हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की।

लेकिन पुलिस हमलावरों को नहीं पकड़ सकी। युवक का बैग बस स्टेशन की बाउंड्रीवाल के पास मिला। लेकिन मोबाइल नहीं मिला। जिसके बाद युवक युवक ट्रेन से वापस नोएडा चला गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मैरिज एनिवर्सरी पार्टी के बाद घर लौट रहे व्यक्ति की मौत

नोएडा। अपनी शादी की सालगिरह की पार्टी मनाकर घर लौट रहे एक 58 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-26 में रात एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार एक घर की बाउंड्री वॉल से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई और कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।

सेक्टर-26 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर-45 की एनआरआई रेजीडेंसी में रहने वाले संजय गुप्ता ने पार्टी के लिए कुछ रिश्तेदारों को बुलाया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ वे पार्टी में शामिल होकर रात में अपने घर लौट रहे थे।

सेक्टर-26 के सिक्योरिटी कन्वीनर संजीव दुग्गल ने कहा कि संजय गुप्ता एक अन्य कार में पार्टी के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब वे घर वापस लौट रहे थे, तभी गुप्ता के भतीजे ने उन्हें तीन दिन पहले खरीदी गई अपनी इलेक्ट्रिक कार चलाने के लिए कहा। इसके बाद गुप्ता ने अपने साथ तीन रिश्तेदारों के साथ कार चलाई।

दुग्गल ने कहा कि कार दीवार से टकराने से पहले गुप्ता कार को मुश्किल से 100 मीटर तक ही चला पाए थे। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दीवार ढह गई और अंदर खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जब चालक ने कार को रिवर्स किया तो वह नीम के पेड़ से टकरा गई।

वहीं, मकान मालिक ने कहा कि जब उसने एक धमाके की आवाज सुनी तो वह अपने घर से बाहर निकल गया और पुलिस को सूचित किया। गुप्ता के रिश्तेदारों ने एक अन्य कार में डालकर चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजय गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर की सीट के पास एयरबैग तो खुला, लेकिन असर इतना अधिक था कि गुप्ता की मौत हो गई।

पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटककर पति ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश। नोएडा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले संजय तथा उनकी पत्नी निशा उर्फ नैना सेक्टर 135 स्थित वाजिदपुर गांव में एक मकान में किराए पर रहते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों दंपति ने आत्महत्या कर ली है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि नैना की गला दबाकर हत्या की गई है तथा संजय ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक दंपति के पड़ोस में ही उनका बेटा पवन अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी अपने माता-पिता से बनती नहीं है।

नोएडा: बदमाश ने गार्ड को मारी गोली, मौके पर मौत

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं, यह आसानी से देखा जा सकता है.अभी चंद दिनों पहले बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में दंपति की हत्या कर दी थी। वहीं आज नोएडा में कंपनी में तैनात गार्ड की हत्या लूटपाट का विरोध करने के कारण की गई।

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में एक बदमाश ने वहां तैनात गॉर्ड को गोली मार दी, जिससे गार्ड की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाशी की जा रही है।

नोएडा सेक्टर-2 के ब्रिंक्स कंपनी की, जहां आज सुबह करीब 4 बजे एक बदमाश ने कंपनी में तैनात गार्ड को गोली मार दी, जिससे गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची।पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे सेक्टर-2 स्थित बरिंग्स कंपनी में एक बदमाश दीवार कूद के पहुंच गया।

फैक्ट्री में बने कंट्रोल रूम में बैठे दो गार्डों ने जब देखा, तो एक गार्ड बाहर आया और उसे पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों में झड़प हो गई। इसी दैरान दूसरा गार्ड भी बाहर आ गया. झड़प के बाद बदमाश किसी तरह अपने आप को छुड़ा के भागने लगा और भागते समय उसने गोली चला दी।

इसमें उसे पकड़ने वाले गार्ड को गोली लग गई, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज बरामद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

लगातार दूसरे दिन बम मिलने से नोएडा में मचा हडकंप, जानें, किसने की पुलिस ने ऐसी शरारत?

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-63 में शुक्रवार सुबह संदिग्ध सामान मिलने से हडकंप मच गया। इलाके को आनन-फानन में खाली कराया गया। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली समेत पूरे एनसीआर को अलर्ट किया गया है। इस बीच लगातार दूसरे दिन बम मिलने की सूचना से हर किसी को चौका दिया। वहीं मौके से पहुंची बम स्कॉड टीम ने जांच में पता लगाया कि ये बम नहीं बल्कि इसे शरारती तत्वों द्वारा शरारत थी।

दरअसल, नोएडा सेक्टर-63 स्थित छिजारसी में एसजेएम अस्पताल के पास बम रखने की सूचना से शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फेस-3 कोतवाली पुलिस और सेंट्रल जोन नोएडा के पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल व उसके आसपास के परिसर को खाली कराया। अस्पताल के बाहर सर्च अभियान चलाया। इस बीच आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर ट्रैफिक डायवर्ट कराया गया। वहीं, जांच में पाया गया कि बम जैसी दिखने वाली यह चीज डेटोनेटर या विस्फोटक पदार्थ नहीं है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस ने इसे शरारती तत्वों का काम बताया है।

गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह भी डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक संदिग्ध वस्तु अस्पताल के पास सड़क पर पड़ी है। बम निरोधक दस्ते द्वारा परीक्षण किया गया, तो पाया गया कि उसमें कोई भी डेटोनेटर एवं विस्फोटक पदार्थ नहीं था। किसी शरारती तत्वों द्वारा इसे एक घड़ी नुमा वस्तु लगाकर बनाया गया था। इसे वहां से हटा दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में करीब दो घंटे लगे। इस दौरान आसपास का ट्रैफिक को रोकना पड़ा। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक यातायात प्रभावित रहा।

जांच के बाद के पुलिस बल समेत अन्य जांच टीमें वापस रवाना हो गईं। बीडीएस टीम ने सुरक्षा के साथ संदिग्ध वस्तु को निष्क्रिय कर दिया। संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए लैब भेजा गया है। हालांकि पुलिस आयुक्त ने गणतंत्र दिवस से पूर्व किसी आतंकी घटना व साजिश से शहर को दहलाने की बात से इन्कार किया है।

गौरतलब है इससे पूर्व बृहस्पतिवार को भी सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में बम रखने की सूचना मिली थी। लेकिन पुलिस ने जब अस्पताल पहुंच जांच की तो यह अफवाह मिली थी। इस दौरान भी ओपीडी बंद करके अस्पताल परिसर को खाली कराना पड़ा था।