Tag Archives: OLX

OLX पर गाड़ी खरीदने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर सेल की टीम ने वापस करवाए 1 लाख 37 हजार रूपये

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की साइबर सेल की टीम बहुत ही सजगता और फुर्ती के साथ काम कर रही है। इसी सिलसिले में गोरखपुर में हुई ऑनलाइन खरीददारी में हुई धोखाधड़ी मामले में साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए जालसाजों से पीड़ित को वापस पैसे दिलवाए।

दरअसल, शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल तुलसीराम निवासी नीरज मिश्रा ने OLX पर अपनी कार बेचने के लिए आवेदन किया था। जालसाज ने OLX पर कार खरीदने के नाम पर उनसे संपर्क किया। जालसाज ने पहले उनके साथ खूब बरग्लिंग कि उन्हें विश्वास हो गया कि यह वाकई में खरीदार है। उनसे अकाउंट नंबर मांगा। जालसाज उन्हें विश्वास में लेने के लिए गूगल पे के जरिए उनके खाते में ₹2 रुपये भी भेज दिया। जब उन्हें पूरा विश्वास हो गया कि यह वाकई में खरीदार है। फिर उसने नंबर पर एक लिंक भेजा कहा कि आप इस लिंक को क्लिक करें। जैसे ही पीड़ित नीरज मिश्रा ने लिंक पर क्लिक किया वैसे ही उनके खाते से पैसे कटना शुरू हो गया और पैसा निकासी का उनके पास मैसेज आने लगा। उनके होश उड़ गए उन्होंने इसकी शिकायत 16 दिसंबर को साइबर सेल में की।

एसपी क्राइम डॉक्टर एमपी सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल के प्रभारी महेश कुमार चौबे, कांस्टेबल शशि शंकर राय, कांस्टेबल शशिकांत जयसवाल व महिला कांस्टेबल दिव्या अग्निहोत्री को लगाया। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जालसाज के खाते से ₹137000 वापस कराने में कामयाबी हासिल की। एसपी क्राइम डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि फोन पे पेटीएम व बैंक से संपर्क करने के बाद पीड़ित नीरज मिश्रा के खाते से निकाले गए ₹137000 को वापस कराया गया है।

नीरज मिश्रा को जब उनके पैसे वापस मिले की सूचना साइबर सेल के जरिए मिली तो वह खुशी से फूले नहीं समाए और एक गुलदस्ता लेकर एसपी क्राइम कार्यालय पहुंचे और एसपी क्राइम को उन्होंने भेंट करके धन्यवाद ज्ञापित किया पूरी टीम की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की।

सीएम की बेटी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, ठगों ने अकाउंट से उड़ाए 34 हजार रुपये

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन साइट OLX पर उन्हें सोफा बेचना महंगा पड़ गया। बदमाशों ने उनसे ठगी करते हुए 34 हजार रुपये का चूना लगाकर फरार हो गए। मामले की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, हर्षिता ने घर में पड़े एक पुराने सोफे को बेचने के लिए OLX पर सोफे की जानकारी पोस्ट की। जिसके बाद एक शख्स ने सोफा खरीदने के लिए उन्हें अप्रोच किया। सोफे की डील तय होने के बाद उस शक्स ने उन्हें एक QR कोड भेजा और स्कैन करने के लिए कहा। हर्षिता के स्कैन करते हुए अकाउंट से 34 हजार रूपये डेबिट हो गए।

घटना की जानकारी सीएम की बेटी ने पुलिस में दी, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की संबंधी धाराओं के तहत सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है और संदिग्ध को ट्रेस कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि ये काम किसी शातिर ठग का है जिसने डील पक्की होते ही हर्षिता को QR कोड स्कैन करने के लिए भेजा। हर्षिता के स्कैन करते ही अकाउंट से 20 हजार रुपये कट गए। जब हर्षिता ने कहा कि उसके अकाउंट से पैसे कटे हैं तो ठग ने दावा कि गलत QR Code भेजा दिया था। इसके बाद उस शख्स ने दूसरा लिंक भेजा, जिसपर क्लिक करते हुए दोबार से 14 हजार रूपये अकाउंट से कट गए।