Tag Archives: PiyusHGoyal

कोटद्वार-दिल्ली रूट पर आज से दौड़ी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली।  केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री, डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने परिश्रमी रेल कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कोटद्वार-दिल्ली मार्ग का विद्युतीकरण लगभग पूरा हो चुका है। केवल 15 किलोमीटर लम्बे खंड का विद्युतीकरण का कार्य शेष है, जो इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद, बिजली से चलने वाली रेलगाड़ियां कोटद्वार से दिल्ली तक जाएंगी। इससे प्रदूषण में कमी आने से पर्यावरण भी सुरक्षित होगा। आगे जाकर सभी रेलगाड़ियां पूरे उत्तराखंड राज्य में बिजली से ही चलेंगी। इससे राज्य में कार्बन उत्सर्जन शून्य हो जायेगा और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में रेलवे की परियोजनाएं अच्छी प्रगति कर रही हैं। केंद्रीय बजट 2021-22 में रेलवे परियोजनाओं के लिए 4432 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो राज्य के लिए 2009-14 के दौरान औसत बजट से लगभग 23 गुना अधिक है। उत्तराखंड में तीन नई रेल लाइन परियोजनाओं पर काम चल रहा है और ऋषिकेश तथा कर्णप्रयाग के बीच रेलवे लाइन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। 212 करोड़ रुपये की लागत से देहरादून रेलवे स्टेशन के विकास की योजना है। उत्तराखंड पर माननीय प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान होने के कारण राज्य में व्यापक विकास के लिये प्रेरक शक्ति का काम कर रही है।

 

देश को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का 17 जनवरी को शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को रवाना करेंगे। ये ट्रेनें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सीधे संपर्क सुविधा प्रदान करेंगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे क्षेत्र से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और रेलमंत्री पीयूष गोयल भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद को ब्रॉंड गेज रेलवे लाइन में बदलने, चंदोद-केवडिया नई ब्रॉंड गेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड और दाभोई, चंदोद और केवडिया के नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों के भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।

यह स्‍टेशन स्थानीय विशेषताओं को दर्शाएंगे साथ ही इन्‍हें आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ सुरुचिपूर्ण तरीके से बनाया गया है। बता दें कि केवडिया रेलवे स्टेशन पर्यावरण अनुकूल भवन का सर्टिफिकेट प्राप्‍त भारत का पहला स्टेशन है।

 

IRCTC ने लांच की नई वेबसाइट, अब चुटकियों में बुक होगा ट्रेन का टिकट

नई दिल्ली। रेलवे ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को एक बार फिर से अपग्रेड कर दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यानी बृहस्पतिवार को दोहपर 12 बजे इस नई अपग्रेडेड वेबसाइट का लोकार्पण किया।

अब इस नए बदलाव से यात्री पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से टिकट बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही नई सुविधाओं के तौर पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खाने-पीने समेत अन्य सुविधाएं जुड़ गई हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान और यात्रा से पहले यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर अन्य सुविधाओं को पाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अब इस नई वेबसाइट से 25 हजार प्रति मिनट टिकट बुक हो सकते हैं। साथ ही, अब एक साथ 5 लाख लोग इसे लॉगइन कर सकते हैं, जूकि इससे पहले 40 हजार लोग ही लॉगइन कर सकते थे। इसके साथ ही आखरी ट्रांजैक्शन का विवरण भी हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा रद्द एवं सभी प्रकार की यात्राओं के रिफंड की जानकारी के साथ यात्रा और स्टेशन का बेहतर सुझाव मिलेगा। इसके साथ ही आने वाली यात्रियों का विवरण, होटल बुकिंग, खाने की बुकिंग की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार IRCTC की नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर फीचर्स हैं, जिससे अब टिकट बुकिंग काफी आसान और काफी तेज होगी। ज्यादा लोड पड़ने पर वेबसाइट के हैंग होने की समस्या भी अब नहीं आएगी।