Tag Archives: Rajnath Singh

नई दिल्ली : एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, कैडेट्स के प्रदर्शन को सराहा

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। इस मौके पर एनसीसी के तीनों स्कंधों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने अपने एनसीसी मे बिताए दिनों को भी याद करते हुए एनसीसी कैडेट्स के प्रदर्शन की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनसीसी में अब पहले की अपेक्षा छात्राएं ज्यादा आ रही हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनसीसी में विस्तार के निर्णय का परिणाम है।

इस मौके पर रक्षा मंत्री ने तीन एनसीसी कैडेट्स और दो एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया। बिहार और झारखंड निदेशालय के एसयूओ प्रशांत कुमार तिवारी और उत्तर प्रदेश निदेशालय के लेफ्टिनेंट कमांडर जितेन्द्र पाल सिंह को रक्षा मंत्री ने पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही कर्नाटक और गोवा निदेशालय की एसयूओ श्रीष्मा हेगडे,  जम्मू-कश्मीर निदेशालय की कैप्टन शिवानी शर्मा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय के सैयद शाजिद और दिल्ली निदेशालय की सीनियर जीसीआई नीवा सिंह को रक्षा मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

लव जिहाद के मुद्दे पर योगी सरकार की तारीफ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण कानून की सराहना करते हुए यूपी में योगी शासन को बेहतर बताया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि लव जिहाद के मुद्दे पर योगी सरकार का पर्फॉरमेंस ए 1 है।

बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में यूपी में लव जिहाद कानून को लेकर पूछे गए सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि योगी सरकार का पर्फॉर्मेंस A1 है।’ इसके अलाव जब राजनाथ सिंह से उनके कार्यकाल से योगी सरकार की तुलना की गई तो उन्होंने कहा, जहां तक मेरा सवाल है तो मैं कह कहूंगा कि मुझसे बहुत बेहतर हैं।

 

 

सेना प्रमुख समेत इन दिग्गजों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, सेना प्रमुख ने चीन और पाक को दी कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली। भारतीय सेना का आज 73वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल एसएस नरवाने ने संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि हम चर्चा और राजनीतिक प्रयासों के माध्यम से अपने विवादों का समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी को भी हमारे धैर्य की परीक्षा लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।

इस दौरान उन्होने ये भी कहा कि आप सभी उत्तरी सीमाओं पर चीन के साथ चल रहे तनाव से अवगत हैं। सीमाओं पर एकतरफा स्थिति बदलने की साजिश को लेकर जोरदार जवाब दिया गया। उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि गलवान के बहादुर वीरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।

सेना प्रमुख जनरल नरवाने यह भी कहा कि पिछले साल, एलओसी के पास और आतंकवाद-रोधी अभियानों में सेना ने 200 से अधिक आतंकवादियों का सफाया किया। लगभग 300-400 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के लिए सीमा के पास प्रशिक्षण शिविरों में बैठे हैं। पिछले वर्ष संघर्ष विराम उल्लंघन की संख्या में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पाकिस्तान के नापाक इरादों को दर्शाता है।

सेना प्रमुख जनरल नरवाने ने अपने संबोधन में कहा कि सेना अपने आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।आपातकालीन और फास्ट-ट्रैक योजनाओं के तहत, सेना ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे और पिछले साल पूंजीगत खरीद के तहत 13,000 करोड़ रुपये के अनुबंध किए।

इससे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना प्रमुख ने करियप्पा ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया।

5 शहीद जवानों को सेना पदक का सम्मान

सेना दिवस परेड 2021 के दौरान सेना के पांच जवानों ने विभिन्न ऑपरेशन में वीरता दिखाने के लिए मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित किया गया। 10 पैरा स्पेशल फोर्सेस यूनिट के नाइक संदीप को जम्मू – कश्मीर में दो आतंकवादियों को मारने और अपने स्क्वाड कमांडर की जान बचाने के लिए मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और सीडीएस रावत ने दी वीर जवानों को श्रद्धांजलि

इससे पहले आर्मी डे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने वीर जवानों के नाम अपना संदेश दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।’

सीडीएस रावत ने ट्वीट किया, ‘ हम उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी कर्तव्य के प्रति वीरता और सर्वोच्च बलिदान हमें नए सिरे से दृढ्ता के साथ खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है।

सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं: गृहमंत्री

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है। देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियों को गर्व है। हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई। देश भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को सलाम करता है। भारत को राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा पर गर्व है।’

सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?

बता दें कि आज ही के दिन 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ का पद केएम करियप्पा ने संभाला था। उन्हें फील्ड मार्शल की फाइव स्टार रैंक से सम्मानित किया गया। 20 साल की उम्र में ब्रिटिश इंडियन आर्मी में नौकरी शुरू की थी। स्वतंत्र भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ की याद में 15 जनवरी को सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

पूर्व सैनिक दिवस पर बोले रक्षामंत्री, कहा- तेजस के निर्माण से पैदा होंगे नौकरियों के अवसर

नई दिल्ली। पूर्व सैनिक दिवस पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कर्नाटक पहुंचे हैं। जहां पर रक्षामंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सेना के जवानों जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है। हम देश के सम्मान पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दे सकते। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है कि ‘Once a soldier, Always a Soldier’। यह ‘वेटरेंस डे’ हमें याद दिलाता है उन Sacrifices की, जो आपने और आपके परिवार ने आपके द्वारा की गई देश की सेवा के दौरान दी है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सरकार ने देश में रक्षा सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 83 तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर HAL को दिया गया है। इस निर्णय से देश में करीब 50,000 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

पूर्व सैनिक दिवस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि देश के पूर्व सैनिकों के लिए मैं हमेशा कुछ न कुछ करूं। हालांकि, आप लोगों के द्वारा किए गए सेवाओं की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है, पर सरकार का हमेशा प्रयास रहता है कि वह आप के और आपके परिवार के सम्मान और देखभाल में जितना हो सके वह करे।

पूर्व सैनिकों के बीच उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है, कि हम आपकी जिम्मेदारियों का बोझ कुछ कम कर सकें। हमारी सरकार के रहते कुछ ग्रांट्स दिए गए हैं जैसे बच्चों की शिक्षा और विवाह अनुदान, मेडिकल ग्रांट आदि उसी दिशा में लिए गए कुछ कदम हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम शांति चाहते हैं, लेकिन जो हमे छेड़ेगा हम उसे छोड़ेंगे नहीं

नई दिल्ली। चीन के साथ विवादस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बयान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मिलिट्री लेवल और कूटनीतिक लेवल पर भी बातचीत चल रही थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई है। दोनों देशों के बातचीत अगले राउंड की होगी, बातचीत से सकरात्‍मक परिणाम निकले, यही हमारी अपेक्षा है।

बता दें कि बुधवार को न्‍यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि सैनिक कम नहीं किए जाएंगे। चीन भी इस और बढ़ता नहीं दिख रहा है। चीन सीमा पर 50 साल बाद गोली चलने की बात पर सिंह ने कहा, “भारत शांति का पुजारी रहा है। हम शांति चाहते हैं, लेकिन कोई देश विस्तारवादी है, तो भारत की भूमि की जमीन पर कब्‍जे की कोशिश करता है तो भारत के अंदर वह ताकत है कि किसी भी सूरत में अपनी जमीन को दूसरे देश के हाथ में नहीं जाने देगा। चाहे कोई भी देश हो।

राजनाथ सिंह का विपक्ष पर प्रहार, कहा- अपने निजी फायदे के लिए किसानों को बनाया जा रहा है निशाना

शिमला। हिमाचल सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान अपने संबोधन में रक्षा मंत्री नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
H और उन्हें अपनी फसल को बेचने में होने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान मिला है। लेकिन कांग्रेस किसानों भोले भाले किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस अपने निजी फायदे के लिए किसानों को भ्रमित कर रही है।
इसके अलाव रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, किसानों का अहित नहीं कर सकती मोदी सरकार, बातचीत के लिए आगे आएं किसान

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि किसानों को नया कृषि कानून लाभकारी नहीं लगते तो सरकार उनमें संशोधन करेगी। आंदोलनकारी किसानों को अपने ही लोग बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि धरने पर बैठे लोग किसान हैं और किसान परिवारों में जन्मे हैं। हम उनके प्रति बहुत सम्मान रखते हैं। दिल्ली के द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वह स्वयं किसान के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘कभी ऐसा कुछ नहीं करेगी जो किसानों के हित में नहीं हो।
उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से निकल सकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत जारी रखने के पक्ष में हैं, इसलिए सरकार ने उन्हें न्योता भेजा है। सिंह ने सभी आंदोलनकारी किसानों से कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए आगे आने की अपील की।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अभी एक या दो साल के लिए कृषि कानूनों को लागू करने दिया जाए। इसे प्रयोग के तौर पर देखते हैं और यदि यह किसानों के लिए लाभकारी नहीं होगा तो सरकार इसमें हरसंभव संशोधन को तैयार रहेगी।