Tag Archives: TamilNadu

तेलंगाना हाईकोर्ट ने अपहरण के एक मामले में आरोपी एक ऑटो चालक को दोषी ठहराने को फैसले को रद करने से इनकार कर दिया

तेलंगाना हाईकोर्ट ने अपहरण के एक मामले में आरोपी एक ऑटो चालक को दोषी ठहराने को फैसले को रद करने से इनकार कर दिया था। आरोप है कि ऑटो चालक ने एक नाबालिग का अपहरण किया था और उसके पिता से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हाईकोर्ट ने दोषी ठहराए जाने के खिलाफ आरोपी की याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही उसे भादंसं की धारा 364ए के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

कोर्ट ने कहा कि धारा-364ए (अपहरण एवं फिरौती) के तहत आरोपी को दोषी ठहराने के लिए अभियोजन पक्ष द्वारा तीन बातों को साबित करना आवश्यक है। पहली किसी व्यक्ति का अपहरण करना या उसे बंधक बनाकर रखना, अपहृत को जान से मारने की धमकी देना या मारपीट करना, अपहरणकर्ता की ओर से फिरौती के लिए दबाव डालने के लिए पीड़ित को नुकसान पहुंचाना…धारा-364ए के तहत आजीवन कारावास या फांसी की सजा का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस सजा के लिए पहली स्थिति के अलावा दूसरी या तीसरी स्थिति भी साबित करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट तेलंगाना निवासी शेख अहमद की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अहमद की याचिका खारिज करने को चुनौती दी

गई थी। आरोप है कि ऑटो चालक अहमद ने सेंट मैरी हाईस्कूल के छठी कक्षा के छात्र को उसके घर छोड़ने के बहाने अगवा कर लिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने एक अभूतपूर्व फैसले में कहा है कि यदि किडनैपर ने अपहृत व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं की और उसे जान से मारने की धमकी नहीं दी और उसके साथ अच्छा बर्ताव किया है तो अपहरणकर्ता को भादंसं की धारा-364ए के तहत आजीवन कारावास की सजा नहीं दी जा सकती है। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले को रद करते हुए यह टिप्‍पणी की।

 

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, मतगणना के बाद विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 2 मई से विधानसभा चुनाव की जीत के जश्न पर पाबंदी होगी। यानी पश्चिम बंगाल, केरल सहित जिन 5 राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनके नतीजे 2 मई को आने वाले हैं। लेकिन काउंटिंग शुरू होने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के बाद जश्न, रैली, विजय जुलूसों इत्यादि नहीं निकाल पाएंगी। चुनाव के बाद की इन सारी गतिविधियों पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें कि तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में अभी एक चरण के लिए वोटिंग होनी है। इन सभी राज्यों में हुए वोटिंग के नतीजे 2 मई को आएंगे। ऐसे में कोरोना का प्रसार भी देश में काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन या फिर उसके बाद होने वाले विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

कोरोना का संकट पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। इस बीत हो रही चुनावी रैलियों को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। बता दें कि बंगाल में सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों, रोड शो और पद यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था, राजनीतिक दलों से वर्चुअल सभाएं करने की अपील की थी।

विपक्ष पर बरसे PMMODI, कहा- डीएमके गठबंधन की सरकार बनी तो बढ़ जाएंगे महिलाओं के अपमान के मामले  

नई दिल्ली। तमिलनाडु के धारापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक चुनावी जनसबा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री कांग्रेस, डीएमके और लेफ्ट गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की सरकार बनी तो यहां महिलाओं के अपमान के मामले बढ़ जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है। मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल तब था, जब मुझे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में संयुक्त राष्ट्र में कुछ शब्द कहने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए का विकास का एजेंडा है और दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा है। उनके नेताओं के भाषण में आपको देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। वो मुश्किल से अपने विजन और काम की बात करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज यहां से कांग्रेस और डीएमके को कहना चाहता हूं कि कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखो। मैं कांग्रेस और डीएमके को बताना चाहता हूं कि तमिलनाडु के लोग हर चीज पर गौर कर रहे हैं, वो राज्य की म​हिला का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कल पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला शोवा मजूमदार की जान चली गई। कुछ हफ़्ते पहले हम सबने देखा कि TMC के गुंडों ने क्रूरता से उन पर हमला किया क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी। ये लंबे समय तक समाचारों में रहा लेकिन क्या कांग्रेस ने सहानुभूति जताई? क्या DMK और लेफ्ट ने निंदा की?

 

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लिए BJP ने जारी किया घोषणापत्र, शराबबंदी का किया वादा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वीके सिंह ने सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इससे पहले बीजेपी ने बुधवार 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केरल, तमिलनाडु और असम की शेष सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

तमिलनाडु में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में चुनकर आती है तो धर्मांतरण के खिलाफ एक कानून लाया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में गौ हत्या को रोकने के लिए भी एक कानून को लाने का वादा किया है। बीजेपी ने कहा है कि उस कानून के जरिए ना सिर्फ तमिलनाडु में बल्कि अन्य राज्यों जैसे केरल में गायों की तस्करी को रोका जाएगा।

बीजेपी ने तमिलनाडु में शराबबंदी का भी वादा किया है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एच राजा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति द्वारा तैयार किए गए पार्टी के घोषणा-पत्र में कहा गया है कि भाजपा अगमा अनुष्ठानों को सिखाने के लिए एक अलग शोध विश्वविद्यालय स्थापित करेगी।

तमिलनाडुः 10वीं की इस छात्रा के साथ पुशअप लगाते नजर आये राहुल गांधी, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल उत्तर छोड़ दक्षिण के चक्कर लगा रहे हैं। इस समय राहुल गांधी नए-नए अवतार में नजर आ रहे हैं। कभी वह केरल में मछुआरों के साथ समुद्र में तैराकी करते हैं तो कभी सिक्स पैक एब्स दिखाते नजर आते हैं। सोमवार को राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में रोड शो निकाला। इस दौरान राहुल गांधी का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। बता दें कि राहुल गांधी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं।

कन्‍याकुमारी के मुलगामुदुबन के सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में राहुल गांधी ने छात्र-छात्राओं से बात की। राहुल गांधी ने स्‍कूल में शिक्षकों और छात्रों के साथ पांरपरिक नृत्‍य भी किया। इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नजर आए। राहुल ने यहां पर स्‍कूली छात्रों से संवाद किया। इस दौरान राहुल ने एक छात्र के साथ आइकिदो परफॉर्म किया। आइकिदो दिखाने के बाद राहुल गांधी से एक छात्रा ने पुशअप के लिए अपील की, जिसके बाद राहुल ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप किए।

राहुल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कांग्रेस नेता ने 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स किए। राहुल गांधी ने पहले पुशअप लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुश-अप लगाने को कहा। राहुल गांधी ने खुद भी एक हाथ से पुशअप किए। राहुल ने जिस छात्रा के साथ पुशअप्स चैलेंज किया, वह दसवीं की छात्रा है और उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है।

वीडियो में देखिए तमिलनाडु में क्या कर रहे राहुल गांधी

तमिलनाडु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वे कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं।

वहीं, पिछले दिनों हुए केरल और अब तमिलनाडु  दौरे पर राहुल गांधी कई ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो सामान्य तौर पर नेता सार्वजनिक मंचों पर करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। कांग्रेस नेता छात्राओं के साथ डांस करते हुए नजर आए और पुश-अप्स भी लगाए। उन्होंने मार्शल आर्ट एकिडो भी किया। राहुल गांधी ने नौ सेकंड में 14 बार दोनों हाथों से पुश-अप्स लगाए, जबकि फिर एक हाथ से भी पुश-अप लगाया।

तमिलनाडु के दौरे पर गए राहुल गांधी मूलगुमडुब्न में स्थित सेंट जोसेफ मैट्रीक्यूलेशन सीनियर स्कूल पहुंचे थे। यहां पर बने एक मंच पर वे कई छात्राओं से मिले। एक के साथ उन्होंने एकिडो किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने राहुल गांधी का यह वीडियो ट्वीट किया है।   यह वीडियो एक मिनट छह सेकंड लंबा है।

बता दें कि साल 2017 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर राहुल गांधी की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों  में वे एकिडो करते हुए नजर आ रहे थे। राहुल गांधी पहले भी एक कार्यक्रम में दावा कर चुके थे कि एक वे रोजाना एक घंटे एकिडो की प्रैक्टिस करते हैं। एकिडो जापान की मार्शल आर्ट की विधा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, कहा- सोनिया गांधी को देश की नहीं अपने परिवार की चिंता है

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा-कांग्रेस को देश की नहीं अपने परिवार की चिंता है।

अमित शाह ने कहा कि पिछले साढ़े 6 सालों में देश में लगभग हर व्यक्ति को हम मकान देने के कगार पर खड़े हैं। 2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं होगा। 60-70 साल से जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम भाजपा ने 6 सालों में करके दिखाया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और AIADMK का गठबंधन है। जो रामचंद्रन, जय ललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा। दूसरी ओर DMK और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है।

उन्होंने कहा कि 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में है. 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां. 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां. 4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़िया ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है और स्टालिन जी को उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है। इन्हें ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: अन्नाद्रमुक और पीएमके के बीच सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अन्नाद्रमुक और पीएमके के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई। इसके तहत एस रामदास की पार्टी पीएमके 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

अन्नाद्रमुक समन्वयक और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उनकी पार्टी और पीएमके ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और पीएमके के राज्यसभा सदस्य अंबुमणि रामदास की उपस्थिति में पन्नीरसेल्वम ने कहा, “अन्नाद्रमुक और पीएमके के बीच हुए समझौते के अनुसार, पीएमके को 23 सीटें दी गई हैं।”

तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तमिलनाडु समेत केरल, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों के तारीखों की घोषणा कर दी है। तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर एक चरण में ही 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।

चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को विधानसभा में बताया कि 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कुल 102.93 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

इसके साथ ही चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की तरह बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी मतदान के लिए एक घंटा अधिक मिलेगा।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी करा सकते हैं, तो घर-घर चुनाव प्रचार अभियान के लिए उम्मीदवार समेत 5 लोगों को ही अनुमति होगी। हालांकि दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी राज्यों में रोडशो भी किए जा सकते हैं।

Assembly Elections 2021:  चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, जानिए 5 राज्यों में कब होगा मतदान ?

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि  साल 2021 ने पूरी दुनिया की एकजुटता और समझ में लचीलापन बनाया है। हमें उम्मीद की कहानियों से राहत मिलेगी। चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन होगा।

बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी हैं। इन सभी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त कहा कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। पुडुचेरी में चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। असम विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। इसके अलाव तमिलनाडु में एक चरण में मतदान होंगे, जिसमें सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। केरल में भी एक चरण में मतदान होगा  जोकि 6 अप्रैल को होगा।

 

महाराष्ट्र, केरल समेत इन राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, भेजी गई केंद्रीय टीम

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र, केरल समेत देशभर के कई राज्यों में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इन राज्यो में केंद्रीय टीमें भेजी गई हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए कहा है। बीते 24 घंटे में टीकाकारण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है उसके बाद गुजरात और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब,मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन राज्यो में केंद्रीय टीम भेजी गई है। राज्यों से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने कहा है।

बता दें कि अभी तक देशभर में एक करोड़ 30 लाख से अधिक टीकाकारण हुआ है जिसमें 84 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को और 46 लाख से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को अब तक टीका लगाया गया है।

सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए 1 मार्च से टीकाकारण के लिए व्यापक तैयारी करने को कहा गया है। 1 मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों और जो 45 साल से ऊपर हैं और उनको दूसरी बीमारी भी है उनको टीका लगेगा।

Cghs और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आने वाले अस्पताल में भी ये टीका लगेगा। बीते 24 घंटे में टीकाकारण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है उसके बाद गुजरात और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।