Tag Archives: Uttar Pradesh

पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला : 25 दिसंबर रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे प्रधानों के खाते

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने बड़ा आदेश दिया है. यूपी के सभी ग्राम प्रधानों के खाते 25 दिसंबर को रात 12 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद कोई भी ग्राम प्रधान इन खातों से लेनदेन नहीं कर पाएगा। पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि ग्राम प्रधानों  के खाते सीज होने के बाद ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी के हाथों में कमान दे दी जाएगी।
आदेश के मुताविक सभी ग्राम पंचायतों के खाता को नियत तिथि के बाद तत्काल अनरजिस्टर्ड करने का आदेश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी एडीओ पंचायत को सौपी गयी है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है उक्त तिथि के बाद शासन द्वारा नामित अधिकारी ही ग्राम पंचायतों के खाते का संचालन कर सकता है।

अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में बोले सीएम योगी, थोड़ी सी भी लापरवाही पड़ सकती भारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप को के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के उपचार और बचाव की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के सर्वाधिक संख्या में टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रति मिलियन टेस्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में द्वितीय स्थान है। उन्होंने प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं।
 उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति हर स्तर पर पूरी सतर्कता व सावधानी बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनवायरस के नए स्वरूप को ध्यान रखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है। इस संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि विगत 25 नवम्बर से 8 दिसम्बर, 2020 के दौरान वायरस के नए स्वरूप से सम्बन्धित देशों से प्रदेश में आए लोगों के प्रभावी आइसोलेशन तथा लक्ष्ण के आधार पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए। इन देशें से 09 दिसम्बर, 2020 के बाद प्रदेश में आए लोगों की अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर विधि से टेस्टिंग की जाए।

‘ताड़ी पीने से नहीं होगा कोरोना’, BSP प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर ने दी सलाह

लखनऊ। कोरोना से बचाव के उपाय तो आपने बहुत सुने होंगे और शायद अजमाएं भी होंगे। कुछ उपाय वैज्ञानिक आधार पर धरातल पर खरे उतरे होंगे तो कुछ अनुभव के आधार पर। लेकिन कुछ उपाय ऐसे भी लोगों ने सुझाएं है जिनका न तो कोई सर है और न पैर। ऐसे ही एक बायन बलिया में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर की ओर से सामने आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बयान पर लोग तंज कस रहे हैं।

दरअसल, भीम राजभर ने जनता के सामने कोरोना महामारी से बचने का उपाय बताते हुए कहा कि ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा। आपकों बता दें कि ताड़ी को मादक पदार्थ की श्रेणी में आता है। बसपा नेता यही पर नहीं रुके, उन्होंने ताड़ी की तुलना गंगाजल से भी कर दी, उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को यही पिला कर पालते हैं।

गौरतलब है कि बसपा प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर पद संभालने के बाद पहली बार बलिया पहुंचे थे, ऐसे में रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने उनके स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया। मंच से जनता को संबोधित करते हुए राजभर ने खुलेआम कहा-

“नदी के पानी से ज्यादा ताकत ताड़ी में है। पहले लोग जिंदगी और मौत से लड़ते हुए ताड़ी निकालने और अपने बच्चों को पिलाने का काम करते थे। कोविड-19 में लोग कहते हैं कि वह कैसे बचें? मैं कहता हूँ कि ताड़ी कोरोना को भी मात देने वाला है। ताड़ी पीकर राजभर समाज विपरीत हालात में भी जिंदा रहता है।”

कार्यक्रम के दौरान भीम राजभर ने बीआर आंबेडकर को गरीबों का मसीहा बताया और साथ ही कहा कि 2022 में मायावती को फिर से सीएम बनने की अपील की। कहा, “बहन मायावती ने हमारे समाज को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है।” इसके अलावा उन्होंने मंच से सुहैल देव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर जम कर निशाना साधा। बसपा नेता ने कहा कि कुछ लोग समाज को बरगला कर अपना हित साध रहे हैं।

बता दें कि भीम राजभर के इस बेतुके बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं। आप भी इन यूजर्स की प्रतिक्रिया पढ़िएः