Tag Archives: West Bengal Election 2021

बंगाल में PMMODI ने भरी हुंकार, कहा- विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए ‘दीदी’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चुनावी रैली की। इस रैली पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में दीदी की हार होते देख TMC के लोगों ने तय किया कि दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए। फिर समझदार लोगों ने दीदी से कहा कि यह उनकी दूसरी गलती होगी। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीदी 2 सीटों पर हारोगी तो TMC का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सोनारपुर की रैली में कहा कि दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। ये बयान आने के बाद दो बातें स्पष्ट हो जाती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए दीदी। यहां हल्दिया से वाराणसी का जो वॉटरवे हमारी सरकार ने विकसित किया है, वो आपकी मदद करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि ममता अगर बनारस से चुनाव लड़ेंगी तो उन्‍हें वहां तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग भी बहुत मिलेंगे। यहां वह जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं लेकिन वहां उनको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। फिर वह क्‍या करेंगी?

बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर मतदान संपन्न,  लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के लिए उमड़े लोग

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर आज यानी बृहस्पतिवार को मतदान सम्पन्न हो गया। दोनों ही राज्यों में दूसरे चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग हुई। सभी विधानसभा सीटों पर युवाओं,  महिलाओं का उत्साह देखने को मिला।

कोरोना काल के बावजूद भी लोगों का उत्साह मतदान के लिए चरम पर था। बात पश्चिम बंगाल की करें तो राज्य में बृहस्पतिवार को दूसरे चरण में 4 जिलों की कुल 30 सीटों पर मतदान हुए। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर की नौ-नौ सीटों पर, बांकुरा की आठ और दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर लोगों ने मतदान किया। मतदान केंद्रों पर दोपहर होते ही मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ गई। अब बात असम की करें तो दूसरे चरण में 13 जिलों की 39 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह से मतदान शुरू हुआ। राज्य में करीमगंज, हैलाकांडी, कछार, दीमा हसाओ, कार्बी आंगलोंग, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग , कामरुप, नलबाड़ी, उदलगुरी, मोरीगांव, नगांव और होजाई जिले की सीटों पर वोट डाले गए।

चुनाव आयोग ने मदताताओं के लिए सेल्फी प्वॉइंट, बच्चों के लिए चाइल्ड केयर के अलावा कोविड के संदिग्धों के लिए अलग से कक्ष की सुविधा तमाम पोलिंग बूथों पर दी है। दोनों ही राज्यों में दूसरे चरण के मतदान के दौरान तमाम वीआईपी मतदताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने वोट डाला तो बांकुरा में बीजेपी सांसद सुभाष सरकार ने मतदान किया।

‘दीदी’ पर बरसे PMMODI, कहा- पहले चरण की वोटिंग के बाद और बढ़ गई है ममता बनर्जी की बौखलाहट

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने जयनगर  में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव सिर्फ सत्ता के परिवर्तन का नहीं है, बल्कि चुनाव पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं का है, नौजवानों के Aspirations का है। बंगाल में पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है। पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि शोवा मजूमदार जी बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया। शोवा जी का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है। जब मैं ऐसे अपराध के बाद दीदी को कूल-कूल कहते देखता हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है। उन्होंने कहा कि धमकी और गाली देनी वाली दीदी अब कह रही हैं कि कूल..कूल। दीदी तृणमूल कूल नहीं बंगाल के लिए शूल है। बंगाल को असहनीया पीड़ा देना वाला तृणमूल शूल है,  बंगाल को रक्तरंचित करने वाला शूल है, बंगाल के साथ अन्याय करने वाला तृणमूल शूल है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखलाहट और बढ़ गई है। कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं। ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं,  वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है। दीदी आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है। भारत का संविधान आपको इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें। पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी को जय श्रीराम के नारों से दिक्कत है, दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता है। लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है। अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है और तो और दीदी के लोग अब चोटी रखने वालों के राक्षस कहने लगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी की समस्या पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है। घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी बंगाल के लोगों को भूल गईं। यहां उन्नयन के नाम पर उन्होंने 10 साल में क्या किया, इसका कोई ठोस जवाब दीदी के पास नहीं है।

ममता बनर्जी ने लगाई BJP के खिलाफ एकजुट होने की गुहार, विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर भाजपा और सरकार द्वारा हमलों का आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी,  शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव,  उद्धव ठाकरे,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है।

इसके अलावा ममता ने चिट्ठी में ये भी लिखा है कि केंद्र सरकार ने योजनाओं के लिए राज्य का फंड रोक दिया है। ममता का ये भी आरोप है कि बीजेपी पैसे के दम पर नेताओं को खरीद रही है। ममता बनर्जी का कहना है कि निजीकरण के जरिए बीजेपी देश के प्रजातंत्र पर हमला कर रही है।

पश्चिम बंगाल : गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को सुनाई खरी-खरी, कहा- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (मंगलवार) को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में रोड शो किया। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि नंदीग्राम की जनता ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े अंतर के साथ नंदीग्राम सीट पर भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि सबका मूड है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, मगर पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का एक सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो।  इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि जहां ममता दीदी रात को निवास करती हैं उसके पांच किलोमीटर में एक महिला का बलात्कार हुआ। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि बलात्कार करने वाले आपके निवास से 5 किलोमीटर दूर जब आप नंदीग्राम में हो तब बलात्कार करते हैं तो बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा ?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है और बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी। ममता बनर्जी को लेकर अमित शाह ने कहा कि जनता के सामने कोई मुख्यमंत्री नहीं होता है, क्योंकि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और नंदीग्राम से इस बार बीजेपी ही चुनाव जीतेंगी।

 

पश्चिम बंगाल चुनाव : शाम 5 बजे तक लगभग 80 प्रतिशत हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। बंगाल के पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग की अनुसार असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में शाम 5 बजे तक क्रमश 71.62% और 77.99% मतदान हुआ।

 

पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम से जीत के लिए ममता बनर्जी ने BJP नेता से लगाई मदद की गुहार, ऑडियो वायरल

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी BJP  ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल करने के लिए BJP के एक वरिष्ठ नेता से मदद की गुहार लगा रही हैं।

यह कॉल रिकॉर्डिंग शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी प्रलय पाल ने भी जारी की है, जिसमें ममता बनर्जी उनसे यह सीट जितवाने की अपील कर रही हैं।

 

 

Bengal Chunav 2021 Voting LIVE: कांथी में सुवेंदु के भाई पर जानलेव हमला, TMC पर आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। कांथी में भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और चालक जख्मी बताया जा रहा है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगा है कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से यह हमला हुआ है। उन्होंने जानकारी दी है कि सौमेंदु को चोट नहीं आई है। ड्राइवर की पिटाई हुई है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। सौमेंदु ने कहा कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली चल रही थी। यहां मेरे आगमन ने उनके लिए समस्या खड़ी कर दी। इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की। वहीं मतदान फीसद में गड़बड़ी को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 6:30 बजे तक चलेगा। कोरोना संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर वोटिंग का समय बढ़ाया गया है। राज्य की पांच जिलों पुरुलिया,बांकुड़ा,झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।  कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं।  इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं। इनमें से 11 आरक्षित सीटें हैं। चार अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के करीबी व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पॉल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें फोन किया और टीएमसी का सहयोग करने के लिए कहा। प्रलय का कहना है कि उन्होंने ममता बनर्जी से कहा कि उनहें टीएमसी में अपमानित किया गया था और वह इस नए परिवार और भाजपा को धोखा नहीं दे सकते है।

पहले चरण के मतदान से पहले TMC ऑफिस में बम विस्फोट, तीन घायल

नई दिल्ली। कल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले ही आज (शुक्रवार) को TMC  दफ्तर में बम धमाका हो गया है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। ये हादसा बांकुरा के जॉयपुर में टीएमसी ऑफिस में हुआ है।

लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर टीएमसी ने आरोप लगाया है, लेकिन इस मामले पर बीजेपी ने कहा है कि ये घटना टीएमसी दफ्तर के अंदर जब बम बनाए जा रहे थे, तब हुई, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, अब शनिवार को डाले जाएंगे वोट

नई दिल्ली।  पश्चिम बंगाल और असम में आज पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया। अब शनिवार को पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से दो वीडियो शेयर कर असम और पश्चिम बंगाल की जनता से भाजपा के पक्ष में प्रचार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग BJP को चाहते हैं और TMC  के अपराधिकरण की राजनीति काफी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में नियमों से चलने वाली और लोगों को केंद्रित सरकार देने का आश्वासन देती है। वहीं, दूसरे वीडियो में पीएम ने कहा कि पूरे असम में कांग्रेस के शासनकाल में लोगों को भ्रष्टाचार और हिंसा की भयावह यादें हैं।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने पूर्वी मेदिनीपुर के तामलुक, गोपीबल्लवपुर औप पुरुलिया में भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।