Tag Archives: Whatsapp New Policy

मैसेजिंग ऐप Signal ने WhatsApp को किया कॉपी, लॉन्च किए ये दो नए फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Signal ने Whatsapp यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए दो नए फीचर लॉन्च किए हैं। यह दोनों फीचर Whatsapp से मेल खाते हैं। आपको बता दें कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर मचे बवाल की वजह से Signal ऐप को बहुत फायदा हुआ है। वहीं, इस मोबाइल ऐप की डाउनलोड संख्या भी तेजी से बढ़ी है।

Signal ऐप के मुताबिक, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर चैट वॉलपेपर और एनिमेटेड स्टिकर को जोड़ा है। इन दोनों फीचर का उपयोग एंड्राइड और आईओएस यूजर्स कर सकते हैं। चैट वॉलपेपर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिग्नल ऐप की सेटिंग में जाकर Appearance विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको चैट वॉलपेपर मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी कॉन्टैक्ट को व्हाट्सएप की तरह एनिमेटेड स्टिकर भेज सकते हैं।

Signal ऐप यूजर्स को मैसेज भेजने, ऑडियो और विडियो कॉल्स करने, फोटोज, विडियोज और लिंक शेयर करने की सहूलियत देता है। ऐप का दावा है कि उसकी तरफ से यूजर डेटा का ना के बराबर इस्तेमाल किया जाता है।  यह यूजर्स के असुरक्षित बैकअप को क्लाउड पर भी नहीं भेजता और यह एनक्रिप्टेड डाटाबेस को आपके फोन में ही सिक्योर रखता है। साथ ही ऐप की सिक्योरिटी को अपने हिसाब से तय करने का विकल्प दिया गया है। Signal दिसंबर 2020 में ग्रुप विडियो कॉलिंग का ऑप्शन भी लेकर आया है।

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर गहराया विवाद, केंद्र ने अस्वीकार्य की नई Privacy पॉलिसी

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद लगातार गहरा रंग लेते नजर आ रहा है। व्हाट्सऐप के सीईओ ने केंद्र सरकार को खत लिखकर पॉलिसी को स्वीकार्य करने की मांग की थी।

केंद्र ने खत का जवाब देते हुए नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने से साफ इनकार कर दिया।

बता दें कि केंद्र ने अस्वीकार्य करते हुए कंपनी को इसे वापस लेने को कहा है। केंद्र सरकार ने व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथार्ट को खत लिखकर कहा है कि सेवा, गोपनीयता शर्तों में कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है।

सरकार ने यह भी कहा कि व्हाट्सऐप गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं, उन्हें वापस लेना चाहिए।

अब 8 फरवरी को नहीं बंद होगा आपका WhatsApp अकाउंट, 3 महीने का प़ॉलिसी समझने का मिला वक्त

वॉट्सएप की प्राइवेसी को लेकर यूजर्स द्वारा बनाए जा रहे दबाव को देखते हुए नई पॉलिसी पर रोक लगा दी गई है। अब यूजर्स अगर वाट्सएप की पॉलिसी को 8 फरवरी तक मंजूरी नहीं देते हैं तो उनका अकाउंट बंद नहीं किया जायेगा।

दरअसल, फेसबुक ओन्ड़ मैसेजिंग ऐप वाट्सअप 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसे अब अगले तीन महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया है। यानी अब यूजर्स के पास 16 मई 2021 तक का समय होगा। इतना ही नहीं, 15 मई 2021 को वाटस्अप का नया बिजनेस ऑप्शन्स भी लॉन्च होगा।

कंपनी ने नई पॉलिसी को लेकर दी सफाई

फेसबुक ओन्ड कंपनी के मुताबिक वॉट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूज़र्स काफी कंफ्यूज नज़र आ रहे थे। जिसे फिलहाल स्थगित किया जा रहा है और साथ ही यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को समझने में ज्यादा वक्त  भी मिल पायेगा। वॉट्सएप अपनी नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी पॉलिसी की भ्रामक जानकारियों को लेकर हर स्तर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने साफ किया कि 8 फरवरी के बाद भी यूजर का वॉट्सएप अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा।

लोगो में दिखा आक्रोश

वॉट्सएप की प्राईवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद भारी संख्या में लोग मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम जैसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। वॉट्सएप की नई प्राईवेसी को लेकर 5 जनवरी के ऐलान कर दिया गया था और साथ ही इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भा दाखिल की गई थी। जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि यह ह्यूमन राईट्स यानि की राईट टू प्राइवेसी के खिलाफ है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी पूछताछ कर सकती है। ऐसे में वॉट्सएप के खिलाफ चारो ओर से दबाव बनया जा रहा है।