केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत
कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने के निर्देश
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन की बढ़ती दर के बीच एक बार फिर कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए राज्यों को चिठ्ठी लिखी। केंद्र ने राज्यों से आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करने के साथ ही रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आने पर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य करने को कहा है।
साथ ही सख्त और व्यापक सर्विलांस पर जोर देने की बात कही गई है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने के लिए कहा गया है।
इस बीच देश में नए मामले बढ़ रहे हैं। देश मे अभी एक्टिव मामले एक लाख 45 हजार से अधिक है। एक्टिव केस के 74 फीसदी से ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में हैं। इसके साथ ही पंजाब, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, भारत टीकाकरण के मामले में भी आगे है। अब तक एक करोड़ आठ लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से कहा है कि मार्च से व्यापक टीकाकरण की तैयारी करें।