उत्तर प्रदेश
बहराइचः अज्ञात कारणों के चलते गांव में लगी भीषण आग, गांव के 22 घर जलकर हुए राख
वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे लेखपाल ने घटना का जायजा लिया और हरसंभव मदद करने का दिलासा दिया। बता दें कि ये पूरा मामला जरवल रोड थाना क्षेत्र के तप्पेसिपाह गांव का है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक गांव में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने से कटान पीड़ितों के 22 घर जलकर राख हो गए। इस दौरान 25 बकरियां भी आग में झुलस गईं। आग लगने के कारण घर में रखी लाखों की नकदी और राशन भी जल गया।
वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे लेखपाल ने घटना का जायजा लिया और हरसंभव मदद करने का दिलासा दिया। बता दें कि ये पूरा मामला जरवल रोड थाना क्षेत्र के तप्पेसिपाह गांव का है।