प्रसूता को खाट की डोली बनाकर ले जाया गया घर
कीचड़ भरी सड़क होने से गांव तक नहीं जा सकती थी एंबुलेंस, प्रसूता को खाट की डोली बनाकर ले जाया गया घर,ग्रामीण इलाकों की कच्ची सड़कें कीचड़ से सन गई हैं
कीचड़ भरी सड़क होने से गांव तक नहीं जा सकती थी एंबुलेंस, प्रसूता को खाट की डोली बनाकर ले जाया गया घर बालाघाट जिले में लगातार हो रही बारिश से सभी इलाके तर बतर हैं । ग्रामीण इलाकों की कच्ची सड़कें कीचड़ से सन गई हैं । जिन पर वाहनों का चलना दुभर हो गया है। जिसका खामियाजा आमजनों के साथ ही बीमारों को भुगतना पड़ रहा है ।ऐसा ही एक मामला लांजी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनी के जुनेवानी का सामने आया है । इस ग्राम की निवासी एक महिला को डिलेवरी के किरनापुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था ।
कीचड़ भरी सड़क होने से गांव तक नहीं जा सकती थी एंबुलेंस, प्रसूता को खाट की डोली बनाकर ले जाया गया घर#MadhyaPradeshNews #pregnantwoman #protectingminorities #BangladeshCrisis #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/8PqkILt0v0
— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) August 6, 2024
जहां उसने नार्मल डिलेवरी एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया । जच्चा बच्चा की हालत ठीक होने पर उन्हें डिलेवरी के दूसरे दिन छुट्टी दे दी गई । प्रसूता के परिजन एंबुलेंस के माध्यम से घर को रवाना हो गए । किंतु मुख्य सड़क से ग्राम जुनेवाणी का तकरीबन आधा किमी मार्ग कीचड़ भरा होने से एंबुलेंस चालक ने जाने से मना कर दिया । मजबूरी में परिजनों ने खाट की डोली बनाकर जच्चा बच्चा को घर तक पहुंचाया ।