क्या इंसानों की नौकरियों का होने वाला है दि एंड! AI से परेशान एलन मस्क को क्यों देनी पड़ी चेतावनी
इंसानों की नौकरियों का होने वाला है दि एंड!.ये हम नहीं कह रहे बल्कि टेस्ला और एक्स समेत कई दिग्गज कंपनियों के मालिक और दुनिया भर में मशहूर एलोन मस्क ने कहा है
इंसानों की नौकरियों का होने वाला है दि एंड! ये हम नहीं कह रहे बल्कि टेस्ला और एक्स समेत कई दिग्गज कंपनियों के मालिक और दुनिया भर में मशहूर एलोन मस्क ने कहा है। लेकिन इतने बड़े व्यापारी और टेक लीजेंड ने ऐसा क्यों कहा ये बड़ा सवाल है और इसका जवाब आज हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में देंगे
टेस्ला के सीइओ एलन मस्क ने AIको भविष्य मे दुनिया की सारी नौकरी खाने वाला बताया है उन्होने कहा की लोगो को भविष्य मे काम करने की जरुरत नही पडेगी.वैसै भी पिछले साल से ही अधिकतर लोगो को नौकरी से हाथ धोने पडे है और ऐलोन मस्क के इस बयान के बाद तो लोगो को और भी ज्यादा डर सताने लगा है की आखिर आगे क्या होने वाला है.मस्क ने कहा है कि भविष्य में सारी नौकरियां एआई ही करेगी. एआई रोबोट्स ही सारे गुड्स एवं सर्विसेज को संभालेंगे. इसके बाद लोग सिर्फ शौक के तौर पर ही नौकरियां करेंगे.
बता दें पेरिस में एक स्टार्टअप और टेक इवेंट में एलोन मस्क ने कहा कि एआई सारी नौकरियां खा जाएगी. हालांकि उन्होने इसे पॅाजिटीव लेने के लिये बोला है उन्होंने इसे चिंताजनक स्थिति मानने से इंकार किया. टेस्ला के सीईओ ने कहा कि शायद हम में से किसी के पास भविष्य में नौकरी नहीं होगी. एआई रोबोट हमारे लिए सारे काम करेंगे.इससे लोग परेशान ना हों इसलिए उन्होने इसे पॉजिटिव बताते हुए आगे कहा कि हमें काम करने की जरूरत नहीं होगी. हम सिर्फ शौकिया तौर पर काम करेंगे. AI से पूरी दुनिया में आय बढ़ेगी, हमारा फ्यूचर पॉजिटिव है.
एलन मस्क ने इसे मनुष्य के लिये फायदेमंद बताया है लेकिन एलन ने ये जाहिर किया की उन्हे इसके दुरुपयोग को लेकर भी चिंता जताई, उन्होंने कहा कि हमें एआई को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहने की ट्रेनिंग देनी होगी. इंसानों को मिलकर एआई का सही उपयोग करना होगा. कंप्यूटर और रोबोट हर काम आपसे बेहतर कर सकते हैं, तो क्या आपके जीवन का कोई अर्थ है