तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी अमेरिकी मंत्री का यह पहला भारत दौरा है
नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अपने 3 दिन के दौरे पर आज भारत पहुंचे हैं। क्वाड देशों के बीच हुई शिखर वार्ता के कुछ दिनों बाद ही ऑस्टिन का यह भारत दौरा दोनों देशों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग की महत्ता को भी रेखांकित करेगा।
बता दें कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी अमेरिकी मंत्री का यह पहला भारत दौरा है। अपने इस 3 दिवसीय दौरे के दौरान वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली बातचीत में कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
बताते चलें कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ऐसे समय में भारत आए हैं, जब करोना की चुनौतियों से जूझते विश्व में नये भू-राजनैतिक और भो-आर्थिक समीकरण देखने को मिल रहे हैं, जिनमे हिंद प्रशांत क्षेत्र एक केंद्रीय भूमिका निभाएगा।
हिंद प्रशांत क्षेत्र के देशों की अपनी इस यात्रा की शुरुआत से पहले जनरल ऑस्टिन ने ट्वीट किया था कि कल से एक साप्ताह तक इंडो-पेसिफिक कमांड के नेतृत्व के साथ-साथ जापान, कोरिया गणराज्य और भारत में मेरे समकक्षों के साथ बैठकें होंगी। भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए चर्चा करने के लिए हमारे पास कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।