Aligarh: BJP नेता पर पुलिसकर्मियों से कुव्यवहार का आरोप…सपा नेताओं ने ACM सौंपा ज्ञापन
अलीगढ़ में भाजपा नेता द्वारा कोतवाली में दारोगा के साथ अभद्रता के मामले में पार्षद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
अलीगढ संवाददाता शैज़ी सिद्दीकी. अलीगढ़ में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले भाजपा नेता पर कार्रवाई करने की मांग। भाजपा नेता पर गुंडा एक्ट के तहत की गई कुव्यवहार को लेकर सपा नेताओं ने जमालपुर में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (ACM) को भाजपा नेता के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा.
मामला अलीगढ़ से है जहां भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजू बजाज ने कोतवाली में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ कदाचरण किया, वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता सहित कुल 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है, वही भाजपा नेता द्वारा पुलिसकर्मियों से बदसलूकी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एसीएम) तो ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने भाजपा नेता संजीव बजाज पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जानकारी देते हुए सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहसीन मेवाती ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को गुंडाराज व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके नेता ही पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व अभद्रता कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिससे पता लगता है कि प्रशासन दबाव में काम कर रहा है, इसके साथ ही उन्होंने उक्त भाजपा नेता पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने की मांग की है।