फर्जी अभिलेख पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त…फिरोजाबाद
फर्जी शिक्षक विभाग ने जांच कराई तो इसके बीकॉम के अभिलेख फर्जी मिले हैं...
फिरोजाबाद संवाददाता संजीव कुमार. फिरोजाबाद जिले में फर्जी अभिलेख से नौकरी करने वाले एक और गुरुजी पर कार्यवाही छह साल से विभाग में नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षक विभाग ने जांच कराई तो इसके बीकॉम के अभिलेख फर्जी मिले हैं।
फिरोजाबाद ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल कबीरपुरा में तैनात शिक्षक रमेश पाल की बीकॉम की डिग्री फर्जी मिली है। कई साल से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे उक्त शिक्षक के खिलाफ बीते दिनों विभाग को गोपनीय शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद में विभाग ने इसके अभिलेखों का सत्यापन कराया तो उक्त विवि से आई सत्यापन आख्या में शिक्षक के बीकॉम के अभिलेख फर्जी मिले। विवि से रिपोर्ट आने के बाद में उक्त शिक्षक को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। वहीं फिरोजाबाद के खंड शिक्षाधिकारी को शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
रिकवरी की भी है तैयारी: उक्त शिक्षक जुलाई 2016 से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा है। विभाग द्वारा अब उक्त शिक्षक से धनराशि की वसूली की भी तैयारी की जा रही है। बर्खास्तगी के बाद विभाग अब तक शिक्षक द्वारा लिए गए वेतन का आंकलन किया जा रहा है।