नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने खबर सुनते ही सीएम के घर जाकर उनके परिजनों को बधाई दी और साथ ही पूरे गांव में मिठाई बांटी गई।
बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत का गांव सतपुली के कल्जीखाल की पट्टी असवालस्यू में है। सीएम बनते ही पूरे गांव में जश्न का माहौल छा गया। लोग ठोल-ताशे बजाने लगे। रंग और गुलाल उड़ाकर ग्रामीण नाचने और झूमने लग गए। इस दौरान महिलाओं ने खूब होली खेली।
शाम के समय गांव के मंदिर में महिला मंगल दल द्वारा कीर्तन भजन किया गया। वहीं ग्राम प्रधान मदन सिंह बिष्ट का कहना है कि तीरथ सिंह रावत का सीएम बनना हमारे लिए गर्व की बात है। उनके सीएम बनने के बाद जनता की उम्मीद और बढ़ गई है। अब क्षेत्र में विकास दोगुनी तेजी से होगा।
वहीं इस मौके पर तीरथ सिंह रावत के भाई जशवंत सिंह, ग्राम प्रधान मदन सिंह बिष्ट, कमलेश देवी, उमेश चन्द्र, देवेन्द्र सिंह दिगम्बर सिंह आदि मौजूद रहे।