उत्तराखंड
उत्तराखंड : निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर भड़के कुंभ मेलाधिकारी, लगाई फटकार
कैंप में खुले तारों से चार्ज किए जा रहे थे बैट्री वाहन
हरिद्वार। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को बैरागी कैंप पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कैंप में खामियां मिलने पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
बता दें कि कैंप में खुले तारों से बैट्री वाहनों की चार्जिंग हो रही थी, जिसे देखकर मेला अधिकारी नाराज गए। उन्होंने कहा कि इस तरह खुले तारों से बैट्री चार्ज करने पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं मेला अधिकारी दीपक रावत ने बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
रिपोर्ट- देवेश सागर