विजय यात्रा समापन समारोह : अमित शाह ने कहा- BJP ही कर सकती है केरल का विकास
केरल पीपुल्स पार्टी चीफ और अभिनेता देवन ने थामा कमल का दामन
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज केरल विजय यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान अमित शाह की मौजूदगी में केरल पीपुल्स पार्टी चीफ और अभिनेता देवन भाजपा में शामिल हुए। अमित शाह ने देवन को पार्टी की सदस्यता दिलाई। देवन अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद रहे।
इस दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही केरल में असली विकास करेगी। अमित शाह ने कहा कि LDF और UDF के बीच एक हेल्थी कॉम्पिटिशन चल रहा है। यह कॉम्पिटिशन केरल को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करने के लिए है। जब UDF सत्ता में आता है तो सोलर घोटाला करता है और जब LDF सत्ता में आता है, तो वह डॉलर गोल्ड घोटाला करता है। इन दोनों में घोटाला करने की स्पर्धा लगी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल एक जमाने में विकास के लिए जाना जाता था। केरल निरक्षरता को सबसे पहले परास्त करने वाला राज्य था और आज ये राज्य LDF, UDF इनके बारी-बारी के सत्ता के चक्कर में राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है।
इसके अलावा गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस प.बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ हमारे खिलाफ लड़ रही है। केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग को अपना साथी बनाया है और प. बंगाल में फुरफुरा शरीफ को अपना साथी बनाया है। महाराष्ट्र में शिवसेना को अपना साथी बनाया हैं। आपकी दिशा क्या है?
वहीं, केरल पीपुल्स पार्टी चीफ और अभिनेता देवन ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है, जो केरल को बचा सकती है। लोग एलडीएफ और कांग्रेस से छुटकारा चाहते हैं।