पश्चिम बंगाल चुनावः मोदिनीपुर में सीएम शिवराज ने ममता पर साधा निशाना, कहा- TMC मतलब- टेरर, मर्डर और करप्शन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पार्टियों की रैली और नेताओं की बयान तीखे होते जा रहे हैं। बंगाल के मोदिनीपुर में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा,’मेरे लिए, दीदी के ‘डी’ का अर्थ ‘डिक्टेटर’ यानी तानाशाह है, जो वो हैं। ‘आइ’ मतलब ‘इनसेंसटिव’ यानी लोगों के प्रति असंवेदनशील होना है, ‘डी’ का अर्थ ‘डीड ऑफ स्प्रेडिंग फियर’ यानी भय फैलाने का काम करना और ‘आइ’ का अर्थ ‘इनकंपिटेंट सीएम’ यानी अयोग्य सीएम है। 1906 में, अंग्रेजों ने पश्चिम बंगाल को विभाजित कर दिया था और अब आपने सोनार बांग्ला को हिंदुओं और मुसलमानों में बांट दिया है।’

TMC मतलब- टेरर, मर्डर और करप्शन- सीएम शिवराज

इससे पहले उन्होंने कहा कि टीएमसी का एक और मतलब टेरर, मर्डर और करप्शन है। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के गुंडों को चेतावनी दे रहा हूं कि जब दो मई को दीदी जाएंगी, तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। भाजपा इस जंगल राज को जारी नहीं रखने देगी। पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया गया है।’

ममता बनर्जी तो निर्मम हो गई हैं

शिवराज ने आगे कहा कि ममता बनर्जी बात करती हैं मां, माटी, मानुष की। आप ने मां को अपमानित करने का काम किया। शर्म नहीं आती आपको ममता बनर्जी। आप ने माटी को खून से रंगा है। मानुष को आप ने मारा है। हम समझते थे कि दीदी का मतलब ममता की मूर्ती होती है। ममता बनर्जी तो निर्मम हो गई हैं। बता दें कि राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच चुनाव होंगे। मतों की गिनती दो मई को होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *