politicsTop Newsराष्ट्रीय न्यूज

पीएम-किसान स्कीम की बढ़ेगी किस्त? सरकार ने दिए ये संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के हित में कार्य करते हुए 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को ₹2000 की तीन समान किस्तों में सालाना ₹6000 की धनराशि दी जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के हित में कार्य करते हुए 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को ₹2000 की तीन समान किस्तों में सालाना ₹6000 की धनराशि दी जाती है। जो सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। शुरुआत में इस योजना के अंतर्गत केवल 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को शामिल किया गया था लेकिन अब देश के सभी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं

अंतिम किस्त किसानों को 16वीं किस्त के रूप में  28 फरवरी 2024 को ट्रांसफर की गयी है।

PM-Kisan योजना के लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान मानधन योजना को भी शुरू किया गया है। अब तक सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों के खाते में पीएम किसान की 16 किस्त भेजी जा चुकी है। अंतिम किस्त किसानों को 16वीं किस्त के रूप में  28 फरवरी 2024 को ट्रांसफर की गयी है। यदि अभी तक आपके खाते में 16वीं किस्त का पैसा नहीं आया है, तो आप अपने खाते का स्टेटस चेक कर सकते हैं। जिसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस खबर  में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है

कैसे आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024 से मिलने वाली सालाना किस्तों का लाभ ले सकते हैं। यदि आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी  देने वाले है। इस खबर में जानेंगे की  पीएम किसान योजना सम्मान निधि योजना क्या है, इसका उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेगें। इसलिए  आप इस वीडियो को अंत तक जरूर देखे

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

केंद्र सरकार द्वारा देश के छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की धनराशि ₹2000 की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। इस किस्त की राशि हर चार महीने में दी जाती है। जो डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर  के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है।केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16 किस्त का पैसा उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित कर दिया गया है।

अब देशभर के किसानों को पीएम किसान की 17वीं किस्त का इंतजार है, सरकार द्वारा जल्दी ही इसकी घोषणा की जा सकती है।17वीं किस्त आने से पहले यदि आपने पीएम किसान की ईकेवाईसी नहीं करवाई है, तो आपको इस तुरंत करवा लेनी चाहिए। क्यूंकि सरकार द्वारा पीएम किसान के लाभार्थियों को ई-केवाईसी (PM Kisan eKYC) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए 17वीं किस्त का पैसा भी केवल केवाईसी पंजीकृत किसानों के खाते में ही ट्रांसफर किये जायेंगे।

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां 75% जनसंख्या कृषि पर आश्रित हैं।

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी किसानों को आर्थिक रूप से मदद करना है। भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां 75% जनसंख्या कृषि पर आश्रित हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कई बार किसानों को खेती में नुकसान भी सहना पड़ता है और कृषि संबंधित कई सारी समस्याएं भी उनके सामने चुनौती बनकर आती है।

इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है की देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान कि  जाएगी , जिसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। PM-Kisan योजना के माध्यम से किसानों को बेहतर आजीविका प्राप्त होगी साथ ही किसान इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।यदि कोई किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है आइये बताते है  आपको इसके लिए

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस 
  • जमीन के कागजात
  • किसान के पास कितनी जमीन है
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

देश के ऐसे इच्छुक किसान जो PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration करना चाहते हैं  वो  आसानी से आवेदन कर सकते हैं कैसे आइये बताते है PM-KISAN योजना में आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट  pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmers Corner के अंतर्गत New Farmer Registration का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर लेना है।

  1. अब अगले पेज पर आपके सामने न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  2. अब यहां आपको किसान पंजीकरण हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का विकल्प दिखाई देगा –
  3. Rural Farmer Registration (यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है)
  4. Urban Farmer Registration (यदि आप शहरी क्षेत्र के हैं)
  5. आप जिस भी क्षेत्र के है उसके अनुसार विकल्प का चयन कर ले।
  6. इसके बाद आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।
  7. अब आपको यहां दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है।
  8. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरकर वेरीफाई कर लेना है।
  9. अब अगले page में आपको कुछ व्यक्तिगत विवरण एवं जमीन की खतौनी आदि का विवरण दर्ज करना होगा।
  10. सभी विवरण दर्ज कर लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  11. इस प्रकार आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button