Top Newsराष्ट्रीय न्यूज
किसान आंदोलन : जानिए, केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर किसानों से क्या कहा ?
कृषि कानूनों के खिलाफ आज 26वें दिन भी जारी रहा किसानों का आंदोलन
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आज 26वें दिन भी किसानों को आंदोलन जारी है। आज किसानों ने एक तरफ भूख हड़ताल शुरू की तो, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने 40 किसान संगठनों को पत्र लिखकर वार्ता के लिए बुलाया है। पत्र में सरकार ने लिखा है कि किसानों की जो भी आशंकाएं हैं, उन पर सरकार बातचीत के लिए तैयार है।
बताते चलें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) भी अब जुड़ेगा। जिसकी किसान रैली आज नासिक से शुरू होगी और 22 दिसंबर यानी कल धुले में एक जनसभा होगी। किसान 1266 किलोमीटर यात्रा कर दिल्ली पहुंचेंगे और 24 दिसंबर को प्रदर्शन में शामिल होंगे। किसान अपने साथ राशन लेकर आएंगे जिससे अधिक समय तक वो यहां रुक सकें। किसान दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।