नोएडा में सुपरमैन की तरह उड़ने की रील बना रहा था बच्चा, गले में बंधा दुपट्टा कसने से हुई मौत…
इन दिनों इंटरनेट रील के जरिए जल्द से जल्द फेमस होने की चाहत युवाओं यहां तक कि बच्चों के सिर पर भीचढ़कर बोल रही है...
desk : इन दिनों इंटरनेट रील के जरिए जल्द से जल्द फेमस होने की चाहत युवाओं यहां तक कि बच्चों के सिर पर भीचढ़कर बोल रही है, वहीं ये चाहत कई की मौत का भी कारण बन रही है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब इंटरनेट प्लेटफॉर्म के लिए रील बनाते समय कई युवाओं की मौत हो गई. ऐसा ही हादसा नोएडा के सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र के गांव में हुआ है. दरअसल यहां एक 12 वर्षीय बच्चे की इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर सुपरमैन की तरह उड़कर दिखाने की कोशिश ने जान ही ले ली.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फर्रुखाबाद निवासी बृजेश के पांच बेटियां और एक 12 साल का बेटा है. वे गांव में किराये के मकान मे रहते हैं. 14 मई को उनका बेटा कमरे के अंदर सुपरमैन बनकर हवा में उड़ने की रील बना रहा था. इसी दौरान बहन का दुपट्टा उसके गले में कस गया और दम घुटने से वह बेहोश हो गया. बहनों ने जब भाई को बेहोश देखा तो वे शोर मचाने लगी. शोर सुनकर घर के लोग भी आ गए और बेहोश बच्चे को फौरन एसआरएस अस्पताल ले गए. लेकिन गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
कोतवाली प्रभारी शरदकांत के मुताबिक 12 वर्षीय बच्चा कमरे में बनी स्लैब पर रखे बक्से पर चढ़कर गले में दुपट्टा बांधकर हवा में उड़ने का वीडियो बना रहा था. स्लैब से कूदते समय दुपट्टा गले में कस गया और उसकी मौत हो गई. मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था. वहीं बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमें से बेहार है. वहीं पुलिस को 51 सेकेंड का वीडियो मिला है जिसमें बच्चे के नीचे कूदने से पहले तक की सारी घटना रिकॉर्ड है.