रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन युवक गिरफ्तार
पकड़ी गई अफीम की कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
उत्तराखण्ड। रामनगर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान 1 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई अफीम की कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनको सूचना मिली कि तीन युवक एक कार में अफीम लेकर बेचने के लिए काशीपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने पीरुमदारा के मनसा स्टोन क्रेसर के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच जब इनकी कार को रोका गया तो ये संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने इनकी चेकिंग की तो आरोपियों के की कार से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया यह अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि यह तीनों युवकों में एक पीरूमदारा का रहने वाला है, दूसरा कुंडा का रहने वाला है और तीसरा उधम सिंह नगर का रहने वाला है। तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
रिपोर्टर प्रेम शर्मा